इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन E-Vishwa शोरूम का शुभारंभ, 5 सालों तक मिलेगी वारंटी
गया। गया-पटना रोड स्थित कंडी नवादा बिथोशरीफ के समीप इलेक्ट्रिक स्कूटी E-Vishwa शोरूम का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ वीरेंद्र कुमार जैन एवं कांता देवी के कर कमलों हाथों से फीता काटकर किया गया।
E-Vishwa शोरूम के प्रोपराइटर रश्मि जैन ने बताई की इस तरह का एक भी शोरूम इस क्षेत्र में नहीं था, जिसको देखते हुए हमने इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन का शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ हमारे ससुर विजेंद्र कुमार जैन सासू मां कांता देवी के द्वारा फीता काटकर की गई है। प्रोपराइटर रश्मि जैन ने बताई कि दूसरे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन में 2 साल तक ही वारंटी दिए जाते है लेकिन E-Vishwa इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन में उत्कृष्ट क्वालिटी के बैटरी दे रही है जो 5 सालों तक वारंटी मिलेगी।
इस मौके पर E-Vishwa कंपनी के एमडी नितिन गोरीवाले ने कहां कि काफी उचित दामों पर E-Vishwa कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन ग्राहकों को मुहैया करा रही है. इस दौरान जिले वासियों से अनुरोध किया है कि एक बार शोरूम पर पधारे और E-Vishwa कम्पनी इलेक्ट्रिक स्कूटी वाहन को क्वालिटी को देखकर ख़रीदारी करें। इस मौके पर हर्ष जैन मौजूद रहे।
रिपोर्ट; मनीष कुमार, मो0 7004181520
Apr 23 2023, 19:38