दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है करोड़ों रुपया का टेंडर जारी करने वाला सरायकेला का लघु सिंचाई प्रमंडल का जर्जर कार्यालय भवन
सरायकेला: जिले के लघु सिंचाई विभाग के प्रमंडल कार्यालय का कार्यालय भवन जर्जर हो चला हैं। जो कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है।
इस जर्जर भवन में हमेशा दुर्घटना का ख़तरा बना रहता हैं।प्रतिवर्ष अरबों रुपया के विकास योजनाओं का टेंडर इन्हीं कार्यालय से निकलता है। इस विभाग से मुख्यता लिफ्ट इरिगेशन से खेती, चेक डैम, तालाब का टेंडर जारी करता है ।
परंतु भवन इतनी जर्जर है कि कभी भी किसी तरह के अनहोनी को रोका नहीं जा सकता। वहां कार्यरत कर्मचारी जान जोखिम में डालकर कार्य करने को मजबूर है। भवन का छत जगह-जगह से टूट कर गिर रहा है ।
छत कब किस कर्मचारी के ऊपर टूट कर गिरे यह कहना मुश्किल है। वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विजय प्रकाश ने बताया कि भवन निर्माण को लेकर पूर्व के पदाधिकारियों ने कभी भी कोई पहल नहीं की परंतु मेरे आने के बाद भवन निर्माण को लेकर विभागीय पदाधिकारी को पत्र द्वारा भवन की स्थिति एवं नव निर्माण को लेकर पत्राचार किया गया है।
Apr 21 2023, 19:01