/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz फोटोग्राफी कार्यशाला में सीखे तकनीकी टिप्स Amethi
फोटोग्राफी कार्यशाला में सीखे तकनीकी टिप्स


अमेठी। फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश अमेठी इकाई द्वारा अमेठी स्थित होटल नरेंद्र में फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ फ्यूजी फिल्म के मेंटर राजकुमार तिवारी एवम पियूष गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें कैमरे के रख रखाव एवम फोटोग्राफी की नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।

फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में फ्यूजी फिल्म के मेंटर फोटोग्राफी विशेषज्ञ राजकुमार तिवारी ने कैमरे की बेसिक जानकारी के साथ ही वेडिंग फोटोग्राफी, कैंडिड,सिनेमेटोग्राफी की जानकारी दी।कार्यक्रम के समापन को संबोधित करते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष दिनेश चंद्र वर्मा ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नही होती ।हम आजीवन कुछ न कुछ सीखते रहते हैं। हमे कोई भी चीज सीखने में शर्म नहीं महसूस करना चाहिए। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों समेत तमाम लोगों ने संबोधित किया।इस अवसर पर शिव लाल यादव, राजेन्द्र वर्मा , तुलसी राम वर्मा,गुंजन,शिवांश,अमित, कृष्ण कुमार , सचिन यादव, राजेश यादव, अनुज शर्मा, अनिल यादव, ओम प्रकाश , दिनेश कश्यप, बलकरन चौरसिया, सौरभ यादव, आलोक मिश्रा,अनिल निरंकारी, दारा यादव ,सादाब खान,सुरेंद्र कुमार, उपस्थित रहे एव आयोजित वर्कशॉप को सफल बनाने का स्वंकल्प लिया। फोटोग्राफर एसोसिएशन अमेठी की तरफ से जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया है।

*योग सबको सिखाएंगे, कष्ट सबका मिटायेंगे*


अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के योग साधना केंद्र पर पतंजलि केंद्र की ओर से आरोग्य शिविर का आयोजन 15 से 21 अप्रैल तक किया गया है। पतंजलि योगपीठ से पधारे योगी अरुण सिंह 15 अप्रैल से सुबह और शाम योगाभ्यास करा रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय नागरिक आरोग्य शिविर में प्रतिभाग कर नियमित योग व्यायाम कर रहे हैं।

कार्यक्रम के संयोजक गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन योगाचार्य मगनलाल कौशल ने बताया कि 7 दिवसीय इस आरोग्य शिविर में प्राणायाम के साथ-साथ योगासन भी सिखाया जा रहा है। उक्त रक्तचाप, मधुमेह, जोड़ों में दर्द, घुटने में दर्द जैसी सामान्य समस्याओं के निदान के लिए योगाचार्य अरुण सिंह द्वारा उपयोगी एवं कारगर आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के जनक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने समाज और राष्ट्र के हित मे सप्तक्रांतियों का उद्घोष किया, स्वास्थ्य संवर्द्धन सप्तक्रांतियों का प्रमुख अभियान है। गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर विगत 21 वर्षों से नियमित निःशुल्क योग कक्षा का संचालन किया जा रहा जिसमें बहुत सारे स्थानीय लोग प्रतिभाग करते रहे हैं। इस योग शिविर को सफल बनाने में रामकृष्ण कसौंधन, संजीव कुमार कौशल, महेश बरनवाल आदि की सराहनीय भूमिका रही है।

आरोग्य शिविर में योग से साथ ही गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा है। परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा व जगन्नाथ के द्वारा प्रस्तुत गीत 'योग सबको सिखायेंगे, कष्ट सबका मिटायेंगे' खासा लोकप्रिय हो रहा है। योगाचार्य अरुण सिंह ने कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति अपना मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक विकास कर मानवीय उत्कर्ष को प्राप्त कर सकता है।

योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बाबा रामदेव ने देश-दुनिया मे मुहिम चला रखी है। हमारे जैसे हज़ारों योगाचार्य देश भर में भ्रमण कर लोगों को योग अपनाने की प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह, डॉ० हरि प्रसाद मिश्रा, डॉ० ज्ञानेंद्र मिश्र, रवींद्र सिंह राठौर, डॉ० दीपक सिंह, बाबू लाल लोहिया, सरिता मल्होत्रा, चिरौंजी लाल, नीलम घई, विजयलक्ष्मी कसौंधन, डॉ० कल्पना मिश्रा, डॉ० आशा गुप्ता, प्रमिला सिंह, श्वेता कसौंधन, शकुंतला गुप्ता, गोपीकृष्ण सहित अनेकों लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया।

राघव राम से सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को 90हजार रश की आर्थिक मदद के साथ अग्नि पीड़ितों को दी राहत सामग्री


अमेठी । राघव राम सेवा संस्थान ने जरूरतमंदों को 90 हजार रुपए की आर्थिक मदद के साथ ही अग्नि पीड़ितो को राहत सामग्री प्रदान की है।

जानकारी के मुताबिक राघव राम सेवा संस्थान के निदेशक राजेश मसाला ने कंचन देवी पत्नी विनोद कुमार गुप्ता(विकलांग) निवासी दरखा को 25000 इलाज के लिए ,अरूणादेवी पत्नी कल्पनाथ यादव निवासी नरैनी को इलाज के लिए,

मोती लाल अग्रहरि पुत्र माता फेर अग्रहरि आर्थिक मदद इलाज के लिए 10000,उर्मिला आर्थिक मदद 30000,रामदीन विश्वकर्मा आर्थिक मदद 10000 इलाज के लिए निवासी कसारा संग्रामपुर

इसके साथ ही अग्नि पीड़ित को भी आर्थिक मदद व राहत सामग्री प्रदान की साधना पत्नी पवन कोरी

पता-लोनियापुर, पनियार शाहगढ़

,लाल जी गुप्ता पुत्र राम लौट गुप्ता

पता- भेवई पीपरपुर, जगन्नाथ साहू

पता- भेवई, भादर,शोभनाथ पुत्र ओरीराम यादव पता-शुकुलपुर संग्रामपुर अमेठी दयाराम यादव पता- विराहिमपुर,को आर्थिक मदद में सहायतार्थ के रूप मे आटा 25 किलो,चावल 15 किलो, दाल 2 किलो, तेल ½ किलो,आलू 5 किलो,नमक 1 किलो, सब्जी मसाला 200 ग्राम शामिल है

राजेश मसाला ने इस अवसर पर कहा कि आज भी समाज में बहुत सारे लोगों तमाम समस्याओ से जूझ रहे हैं उन्हें मदद की आवश्यकता है जिसके लिए ऐसे लोगों को आगे आना चाहिए जो सक्षम है राजेश ने कहा कि जरूरत मंदो की मदद से कुछ घटने वालों नहीं है ईश्वर आप की और मदद करेगा।

राजेश ने कहा कि मैंने तमाम कठिनाईयो को करीब से देखा और उसका शिकार रहा हूं मेरे माता पिता ने कैसे मेरा पालन पोषण किया है गरीबी की मार को झेलते हुए कैसे पढ़ाया लिखाया है मैं कुछ भी भूला नहीं हूं आज मेरे पास जो भी है वह माता पिता और अमेठी परिवार के आशीर्वाद का परिणाम है इस लिए जिस लायक हूं जरूरतमंदों की मदद से पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता।

राजेश मसाला ने कहा कि मैं तो हमेशा कहता हूं कि जिसे भी यह लगे की कोई व्यक्ति परेशान, इलाज नहीं हो पा रहा है उसे मदद की आवश्यकता है मुझे सूचित करें उसकी मदद जरूर होगी।राजेश ने कहा कि मैं नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम करता हूं माता पिता और गुरूजन से मुझे यही संस्कार मिले है

बताते चलें कि राजेश मसाला आये दिन जरूरतमंदों की मदद की लिए आगे आते रहते है इलाज,शिक्षा,अग्नि पीड़ित,आपदा से प्रभावित परिवार की मदद के लिए राजेश जाने जाते है।

अष्टोत्तर सहसचण्डी महायज्ञ श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी मे लोक कल्याण के लिए चालू


अमेठी। श्रीमत परमहंस सेवा समिति टीकर माफी के तत्वावधान मे अष्टोत्तर सहसचण्डी महायज्ञ का आयोजन बिगत 16अप्रैल से मंगलवार को देर शाम पूर्णाहुति बैदिक मंत्रोच्चारण के नियन्तर जारी है। स्वामी 108श्री हर्ष चैतन्य ब्रह्मचारी महराज,स्वामी 108श्री कटटर चैतन्य ब्रह्मचारी महराज के मार्गदर्शन मे हवन-पूजन कार्यक्रम चल रहा है।

कार्यक्रम लोक कल्याण के लिए आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे भक्तो ने सपत्नीक हवन-पूजन मे शामिल हुए। जन कल्याण के लिए श्रद्धालुओ ने बढ चढकर भागेदारी रही है। श्रीमत परमहंस सेवा समिति के परमाध्यक्ष स्वामी 1008श्री हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महराज के मार्गदर्शन मे महायज्ञ चल रही। इसी कार्यक्रम के नारद भक्त सुत्र और नवधा भक्ति विवेचन का सन्त सम्मेलन का आयोजन चल रहा है कथा व्यास आचार्य श्री जगत गुरु रामानुजाचारय स्वामी वासुदेवाचारय महराज विद्याभाष्कर कोशलेस सदन पीठाधीश्वर ने भब्य कथा मे भक्ति की अमृत वर्षा की ।

श्रद्धालुओ की प्रति दिन हजारो की संख्या से अधिक की भागीदारी ने भक्त और समर्पण भाव दिखाई दिया। बुधवार को आज 21 अप्रैल 2023 को बिशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। लोग अष्टोत्तर सहसचण्डी महायज्ञ ,सन्त सम्मेलन और श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के उपरांत विशाल भव्य भण्डारा का महाप्रसाद ग्रहण करेगे। इस अवसर उमा शंकर शुक्ल,जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ पाण्डेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम यादव,प्रधान संजय सिंह,प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय उर्फ रज्जू उपाध्याय,प्रधानाचार्य रणञ्जय इण्टर कालेज ठेगहा जय प्रकाश दूबे,दिनेश शुक्ल,शम्भू नाथ पाण्डेय,बिन्दू पाण्डेय,सुधीर कुमार तिवारी,मुन्ना सिंह,सन्त कुमार सिंह,अनूप कुमार पाण्डेय,हरि प्रसाद शुक्ल, भारतीय स्टेट बैंक अमेठी के पर्व अधिकारी के के तिवारी आदि मौजूद रहे।

डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ने किया नदियों का निरीक्षण


अमेठी ।अमेठी जनपद की मालती एवं उज्जयिनी स्थानीय प्रमुख नदियां, जो सरकारी रिकॉर्ड/बोर्डों पर ठेंगहा नाला तथा गुलाल पुर ड्रेन के नाम से अंकित है,जिसे अमेठी जल बिरादरी एवं जनमानस की ओर से नाम सुधार हेतु जिलाधिकारी अमेठी को एक ज्ञापन सौंपा गया है,जिसकी जांचोपरांत आख्या हेतु डिप्टी कमिश्नर मनरेगा श्री ए के सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आज प्रातः डिप्टी कमिश्नर मनरेगा ए के सिंह ने ब्लाक अमेठी के वी डी ओ हरिश्चंद्र सिंह के साथ इन दोनों नदियों की वस्तु स्थिति की जानकारी के लिए सबसे पहले उज्जयिनी नदी का स्थलीय निरीक्षण प्रारंभ किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय,जलप्रहरी सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल के साथ कौशल कुमार मिश्र भी शामिल रहे। डॉ अर्जुन पाण्डेय का कहना है कि मालती एवं उज्जयिनी नदी को उनको अपना नाम मिलने पर ही इन सूखी पड़ी नदियों का पुनर्जीवन सम्भव है, जिसकी मांग मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के सामने रखी जा चुकी है

विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा


संग्रामपुर अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करौंदी में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर निकलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए। वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।बुधवार को करौंदी गांवनिवासी अशोक श्रीवास्तव के घर के सामने महुआ का पेड़ व कई बांस के कोठ है। पिछले कई दिनों से विशालकाय अजगर बार-बार निकल रहा था आहट सुनते ही वही बनी बिल में घुस जा रहा था।

अशोक श्रीवास्तव ने अजगर निकलने की सूचना वन विभाग के रेंजर मोहम्मद अकबर व वन दरोगा वृषकेतु श्रीवास्तव अमेठी रमेश चंद्र पाण्डेय संग्रामपुर को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अजगर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गई।वनरक्षक जगराम की टीम ने विशालकाय अजगर को पकड़ कर बोरे में भर लिया। वन विभाग के लोगों ने बताया कि अजगर 12 फीट लंबा था । अजगर को दूर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।

बिना अनुमति नहीं किया जायेगा प्रत्याशी द्वारा चुनाव, मतदान एवं मतगणना के दिवसों में प्रचार-प्रसार के लिये वाहनों का उपयोग


अमेठी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि नगरीय निकायों के निर्वाचन में प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार-प्रसार एवं मतदान दिवसों तथा मतगणना के दिवसों में वाहनों का उपयोग जिला प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार दिवसों में प्रचार-प्रसार हेतु तथा मतदान दिवसों एवं मतगणना दिवसों में वाहन पास (निर्धारित प्रारूप पर निर्गत किये जायेंगे।

उक्त कार्य हेतु रिटर्निंग आफिसर से प्रार्थना पत्र अग्रसारित कराकर (प्रार्थना पत्र के साथ वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन के कागजात, चालक का नाम, नगरीय निकाय का नाम, प्रत्याशी का नाम, गाड़ी संख्या तथा प्रत्याशियों के राजनैतिक दलों से सम्बद्धता/निर्दलीय का विवरण देना होगा)। उन्होंने बताया कि अग्रसारित प्रार्थना पत्रों के आधार पर प्रत्याशियों के वाहन पास जारी करने हेतु निकायवार क्रमशः नगर पालिका परिषद गौरीगंज हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज, नगर पालिका परिषद जायस हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट तिलोई, नगर पंचायत मुसाफिरखाना हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट मुसाफिरखाना एवं नगर पंचायत अमेठी हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट अमेठी को अधिकारी नामित किया गया है।

वाहन पास मूलरूप से वाहन के आगे शीशे पर चस्पा हो

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों के तहत प्रत्याशियों द्वारा वाहन पास मूलरूप से वाहन के आगे शीशे पर चस्पा हो एवं वाहन पास जारी करने वाले सम्बन्धित तहसीलों के उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रतिदिन जारी किये गये वाहन पास की एक छायाप्रति (सूची सहित) पुलिस अधीक्षक के यहाॅ भेजी जायेगी तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित नगरीय निकाय के थाने में प्रतिदिन वाहन पास की सूचना भेजी जायेगी। यदि बिना वाहन पास के प्रत्याशियों द्वारा वाहन का उपयोग किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अनुमति प्राप्त वाहनों के सम्बन्ध में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि निर्वाचन में प्रत्याशियों या उनके समर्थकों द्वारा मोटरयान अधिनियम (एम0वी0 एक्ट) का उल्लंघन न हो।

उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा उपयोग में लाये गये वाहनों का किराया परिवहन आयुक्त द्वारा विभिन्न प्रकार के वाहनों हेतु निर्धारित दर के आधार पर निर्वाचन व्यय में सम्मिलित किया जायेगा व निर्वाचन अवधि में प्रचार-प्रसार हेतु अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर किसी भी प्रत्याशी के झण्डे एवं स्टीकर अन्य वाहनों पर नही लगाये जायेंगे तथा केवल अनुमति प्राप्त वाहन पर ही झण्डे एवं स्टीकर लगाये जा सकते है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अवधि में प्रत्याशियों द्वारा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हेतु 03 नगर पालिका परिषद, 02 नगर पंचायत एवं सदस्य पद हेतु 01 नगर पालिका परिषद तथा 01 वाहन (दो पहिया वाहन सहित समस्त मैकनाइज्ड/मोटोराइज्ड वाहन) का संचालन निर्वाचन के लिए करा सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद हेतु 01 वाहन व सदस्य पद हेतु कोई वाहन अनुमन्य नहीं होगा तथा मतगणना के दिन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को 01 वाहन व सदस्य पद हेतु कोई वाहन की अनुमति नही दी जायेगी तथा प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन प्रचार-प्रसार हेतु प्रयोग किये जाने वाले वाहन/वाहनों तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में अन्य मदों पर होने वाला व्यय आयोग द्वारा उक्त पद/स्थान हेतु निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा के तहत किया जाने का पालन कराना सुनिश्चित करें

पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज विकास भवन के प्रेरणा सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जिला समन्वयक आईटीआई अजय सिंह के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, देवेश शर्मा, संजय वर्मा, संदीप सिंह तथा प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बैलट बॉक्स को सील करने, एजेंट की नियुक्ति करने एवं अन्य विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

पांच दिवसीय योग शिविर का हुआ शुभारम्भ

मिर्जापुर। आदर्श जनता महाविद्यालय कोलना चुनार में विंध्य योग सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पतंजलि युवा भारत की ओर से पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ हुआ। जहां युवाओं के रोल मॉडल योग गुरु योगी ज्वाला ने जनपद के विभिन्न स्थानों से आए बीएड प्रशिक्षुओं को ओंमकार एवं गायत्री मंत्रों के पावन उच्चारण के साथ योग सत्र की शुरुआत कराते हुए महर्षि पतंजलि के द्वारा बताए गए। 

अष्टांग योग केआठ अंग, यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि के से परिचित कराते हुए, सुखासन सिद्धासन पद्मासन दंडासन वज्रासन आदि अभ्यास के साथ साथ भस्त्रिका कपालभाति के साथ अन्य प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 

साथी सभी बीएड प्रशिक्षकों को योग के साथ-साथ खानपान के बारे में भी बताते हुए कहा कि अगर आपको अपने जीवन में स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठकर, सर्दी के मौसम में गुनगुने जल एवं गर्मियों के मौसम में तांबे के पात्र के पानी का प्रयोग करें , जिससे पेट से संबंधित हजारों व्याधियों को दूर कर एक स्वस्थ जीवन के आयाम लिए एक बेहतर उपाय है। एवं जीवन को जीवन की तरह जीने के लिए तथा जीवन के वास्तविक तारों से परिचित होने के लिए हर एक साधक को संकल्प लेना होगा कि अपने दिन के 24 घंटों में से आधे से 1 घंटे योग के लिए अवश्य निकालें तभी जीवन स्वस्थ एवं सुखमय हो सकेगा। 

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज की दौड़ भाग भरी जीवन की व्यस्तता में हर एक व्यक्ति किसी न किसी रोगों से ग्रसित है, और हर एक घर में अंग्रेजी दवाओं का सेवन किया जा रहा है।अगर साधक को व्याधि मुक्त एवं समाधि युक्त जीवन जीना है तो योग की संकल्पना को स्वीकार कर उसे अपने जीवन में उतारना होगा तभी, सभी का जीवन सार्थक एवं सफल है। 

इस अवसर पर शिवपूजन, प्रवीण मौर्य, श्याम सिंह, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, रविन्द्र कुमार सिंह, सीमा सिंह, संतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, अंकित, अनिल शर्मा, दिवाकर, आशीष गौतम, गरिमा सोनी, गरिमा सिंह, प्रियंका, प्रतिभा सिंह, अवंतिका, कविता यादव, ज्योति के साथ साथ बीएड के समस्त प्रशिक्षुओं ने योग सत्र में हिस्सा लिया।

प्रथम समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर की मनाई गई जयंती

अमेठी। जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रथम समाजवादी पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई। उनके जीवन कार्यों पर चर्चा परिचर्चा करते हुए उस पर चलने का संकल्प लिया गया। गौरतलब हो कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर की जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीश यादव और संचालन रामकेवल यादव ने किया। पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाले। अपने सम्बोधन में प्रभारी ने कहा कि चन्द्रशेखर का प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल भले ही छोटा रहा हो परन्तु वह मजबूत प्रधानमंत्री के रूप में सदा याद किया जायेगा।

उन्होंने कभी निजी स्वार्थ की राजनीति नहीं की बल्कि उससे ऊपर उठकर राष्ट्रहित की राजनीति करने का कार्य किया। उनकी भाषा शैली अनुपम और तीव्र थी। इनकी दमदार आवाज, बेबाक बोलने की आदत काफी प्रभावशाली थी। जिसमें सच्चाई और दृढ़ता नजर आती थी। उनकी बात को पक्ष और विपक्ष का कोई भी नेता काट नहीं सकता था। वह युवाओं के प्रेरणास्रोत थे।

इसलिए उन्हें युवा तुर्क नेता भी कहा जाता हैं। वह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े, समाजवादी आंदोलन में शामिल होते हुए आपातकाल में जेल भी गए। उन्होंने अपने जीवनकाल में सदैव पिछड़े और दलितों को सामान्य जीवन जीने के हक और आजादी दिलाने की लड़ाई रहते रहे। और ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या पर प्रकाश डालने, सामाजिक असमानताओं और प्रचलित जातिवाद की असमानताओं को दूर करने के मकसद से कन्याकुमारी से दिल्ली राजघाट तक पदयात्रा करने का ऐतिहासिक कार्य किया था।

वह बेखौफ और निष्पक्ष राजनेता थे। और उन्हें संसद द्वारा उत्कृष्ट सांसद के रूप में सम्मानित किया गया था। हम सबको उनके आदर्शो पर चलते हुए समाज के आखिरी पायदान के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कार्य करना हैं। जिसे समाजवादी पार्टी ही पूरा कर सकती हैं। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में तुफैल खान, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, इसरार अहमद, बृजेश गौतम, सोनू अंसारी, राजू गुर्जर, लालजी यादव आदि मौजूद रहे।

आप पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की


अमेठी। आम आदमी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में अमेठी नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। वहीं अन्य पार्टियों की अपेक्षा आप पार्टी ने सबसे पहले अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी से रीना जायसवाल को नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। सभासद प्रत्याशियों में वार्ड नंबर 1 से अनिल सरोज वार्ड नंबर 2 से ज्ञानमती वार्ड नंबर 3 से मिथिलेश सरोज वार्ड नंबर 4 से कलावती सरोज वार्ड नंबर 5 से मोहम्मद तौफीक वार्ड नंबर 6 रितेश वार्ड नंबर 7 से गौरव जायसवाल वार्ड नंबर 8 से सायरुन निशा वार्ड नंबर 9 से अरुण कुमार अग्रहरि वार्ड नंबर 10 आयशा बानो वार्ड नंबर 12 से हकीक उल्ला, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 11 से अभी मंथन चल रहा है। जल्द ही वार्ड नंबर 11 से प्रत्याशी की सूची जारी कर दी जाएगी।