/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कपाली में दावत - ए - इफ्तार में शरीक हुए पूर्व मंत्री रामचंद्रसहिस व हरेलाल महतो,आजसू पार्टी जात नहीं जमात की बात करती है : रामचंद्र सहिस saraikela
कपाली में दावत - ए - इफ्तार में शरीक हुए पूर्व मंत्री रामचंद्रसहिस व हरेलाल महतो,आजसू पार्टी जात नहीं जमात की बात करती है : रामचंद्र सहिस

सरायकेला : कपाली डैम डूबी अंसार नगर में आजसू नगर कमेटी द्वारा दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस तथा विशिष्ट अतिथि आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी को रमजान और ईद की बधाई दी। इस अवसर पर मौलवियों तथा मुस्लिम समाज के गण्य मान्य लोगों द्वारा रामचंद्र सहिस और हरेलाल महतो का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने सामुहिक रूप से इफ्तार पार्टी का आनंद उठाया।

मौके पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि समाज के नेतृत्व करने वाले व्यक्ति पर समाज की नजर रहती हैं। इसलिए नेतृत्वकर्ता को अपने सामाजिक दायित्वों का बोध हो और उसे अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और विकास यही आजसू पार्टी का स्लोगन है, इसी स्लोगन से पार्टी की संपूर्ण विचारधारा झलकती है। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी का मूल उद्देश्य है कि राज्य का विकास, शांति, और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि समाज में भाईचारा बना रहे और जनता को उनका हक अधिकार मिले, इसी मिशन के तहत हमलोग काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों को रमजान और ईद की बधाई देते हुए कहा कि कपाली में सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का घोर अभाव है। यहां के लोगों ने वर्तमान हेमंत सरकार बनाने में काफी योगदान दिया है लेकिन उस योगदान के अनुरूप काम नहीं हुआ। हरेलाल महतो ने कहा कपाली वासी अपने सुख दुख में हमें भागीदार बनाएं, हमलोग आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

इस मौके पर कल्लू अंसारी, बबलू अंसारी, कुर्बान अंसारी, मोहम्मद अनवर अंसारी, फरजाना सफी, सबरुद्दीन अंसारी, नाजिर अंसारी, शहीद अंसारी, साजिद अंसारी, जुलेखा परवीन, सफिया परवीन आदि मौजूद थे।

सराईकेला: चांडिल के मकुलाकोचा चेक नाका स्थित जनोडीह ,तुलीन गांव के बीच स्थित जंगल में लगी भीषण आग,लोग भयभीत

सरायकेला : चांडिल दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के मकुलाकोचा चेक नाका स्थित जनोडीह ,तुलीन गांव के बीच दो दिनों से जंगल में भीषण आग लगी है ।

चांडिल दलमा पश्चिमी रेंज के जंगल में भीषण आग लगने से तराई क्षेत्र में बसे दर्जनों आदिवासी गांव के ग्रामीण भयभीत हैं। आग पर काबू पाने के लिए अबतक वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

चाईवासा:उपायुक्त की अध्यक्षता में खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक हुई,बैठक में इस मद से होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा की गई

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी) से क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित सभी कार्यकारी एजेंसी के अभियंताओं की उपस्थिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

समीक्षा बैठक के बाद उपायुक्त ने बताया कि डीएमएफटी अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 की कुछ योजनाएं लंबित है, शेष वित्तीय वर्ष में संचालित योजनाओं को पूरा कर लिया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि विद्यालयों में जलापूर्ति की योजनाओं के संचालन में कोताही बरतने तथा लंबे समय से योजना को लंबित रखने के तदर्थ, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल- चाईबासा/चक्रधरपुर को कारण पृच्छा किया गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में डीएमएफटी से संचालित योजनाएं, जोकि पूर्ण हो चुकी है तथा इसके संचालन निमित्त कार्यकारी एजेंसियों को उपलब्ध करवाए गए एकरारित राशि में यदि शेष बचा है, तो उस राशि को वापस डीएमएफटी सेल में जमा कराने का निर्देश दिया गया है।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्री संदीप बख्शी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह, विभिन्न कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य उपस्थित रहे।

सराईकेला: नक्सली बंद का असर,सड़क पर बहुत कम चल रहे हैं वाहन,

,

सरायकेला ब्रेकिंग : टाटा रांची एन एच 33/32 हाईवे में गाड़ी का परिचालन कम हो गया है। कारण है कि नक्सलियों द्वारा दो दिवसीय बंदी बुलाया गया है जिसके कारण वाहन नही चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि 20 और 21 अप्रैल को 48 घंटे के लिए झारखंड-बिहार राज्य बंद का आह्वान नक्सलियों ने किया है।

इसकी विज्ञप्ति जारी कर नक्सली संगठन माओवादियों ने ऐलान। किया है । विभिन्न चौक चोराहों पर हर जगह नक्सली पर्चा वितरण किया । नक्सली बंदी को देखते हुए ।गाड़ी का आवागमन बहुत कम हो गया है ।

सराईकेला :--आरएसबी ट्रांसमिशन के प्रसिद्ध टेक्निकल डायरेक्टर अक्षय सत्पति का निधन।

आदित्यपुर आरएसबी ट्रांसमिशन के प्रख्यात एवं प्रसिद्ध टेक्निकल डायरेक्टर रहे अक्षय सत्पति का बीती रात निधन हो गया । शोक मे आरएसबी परिवार ।

उनका इलाज टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में कई दिनों से चल रहा था । इलाज दौरान ठीक हो कर घर आ चुके थे । अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ जाने के बाद उनका कल बीती रात 9:00 बजे आसपास उनका निधन उनके आवास में हो गया।

20 अप्रैल को सदर अस्पताल सरायकेला में निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति

  


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कल 20-अप्रैल -2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति- 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. वी. डी. पी. शाह 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. टी. महतो 

• रात्री - डॉ. प्रिंस पिंगुवां 

• EMR - डॉ. बी. के. प्रसाद 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.निम्मान 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ. सी. बी. राव 

• लेबर - डॉ.मीरा

विद्युत विभाग नें मेंटेनन्स वर्क केवलंबित कार्य के निष्पादन हेतु हेल्प लाइन नंबर किया जारी


सरायकेला: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा विद्युत संबंधित मेंटेनेंस कार्यों के शिकायत एवं इसके त्वरित निष्पादन हेतु प्रमंडल बार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

 उक्त हेल्पलाइन नंबर पर क्षेत्र से संबंधित विद्युत मेंटेनेंस वर्क से संबंधित शिकायत या उस कार्य से सम्बन्धित जानकारी ली जा सकती है।

 सरायकेला खरसावां जिले के प्रमंडलवार/क्षेत्रवार हेल्पलाइन नंबर निम्न प्रकार है

सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का किया गया त्रैमासिक निरीक्षण



सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया ।

 निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों की मौजूदगी में वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। 

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने भवन परिसर क़ी स्थिति, वेयर हाउस में ईवीएम, वीवीपैट के रख-रखाव तथा भवन में अधिष्ठापित अग्निशमन सिलेंडर, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा बल क़ी तैनाती इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सरायकेला: चौका थाना में नये थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप चौका थाना में दिया योगदान

सरायकेला: जिला के चौका थाना में नये थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप चौका थाना में योगदान दिया। अभिषेक प्रताप ने बताया कि चौका थाना क्षेत्र में अवैध गौरख धंधा आदी नहीं चलेगा। 

क्षेत्र में विधि व्यवस्था दुरुस्त रहेगा। कोई अपराधी क्षेत्र में घूमता है तो ग्रामीण मुझे फोन करें मैं तुरंत कार्रवाई करूंगा।

पलामू : 5 लाख के ईनामी माओवादी संतू भुईया और राजेश ठाकुर ने किया आत्मसमर्पण


पलामू : झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के प्रेरित होकर पलामू एसपी चंदन सिन्हा की पहल पर भाकपा माओवादी संगठन के 5 लाख के ईनामी सबजोनल कमांडर संतू भुईंया उर्फ संतोष भूईया उर्फ धनंजय भूईया और सबजोनल कमांडर राजेश ठाकुर ने पलामू जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है ।

 

पलामू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा, पलामू उपायुक्त ए. दोड्डे, एसपी चंदन सिन्हा, गढ़वा एसपी अंजनी झा, CRPF 134वीं बटालियन के कमाडेंट सुदेश कुमार, दिपेन्द्र कुमार, यू. आर रामेश्वरम, विक्रांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक रिषभ गर्ग, नजारत उप-समाहर्ता शैलेश कुमार, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.. सभी उपस्थित अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर, शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर मुख्यधारा में लौटे माओवादी कमांडर संतू भुईया और राजेश ठाकुर का स्वागत किया. 

साथ ही राजेश ठाकुर को जिला प्रशासन की ओर से एक लाख और संतू भुईया को 5 लाख का चेक भी दिया गया. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी संतू भुईया पिछले 20 वर्षों से संगठन के लिए काम करता था और उसके खिलाफ पलामू जोन और बिहार में 25 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं ।

 माओवादी राजेश ठाकुर पिछले 10 वर्षों से संगठन के लिए काम करता था और उसके खिलाफ 6 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है।

ऑपरेशन ऑक्टोपॉस और डबल बुल से टूटी माओवादियों की कमर

दोनों माओवादी के आत्मसमर्पण पर खुशी जाहिर करते हुए जोनल आईजी ने कहा की पुलिस के नक्सल विरोधी अभियान से माओवादी की कमर टूट गई है।

 कई बड़े माओवादी कमांडर मुठभेड़ में मारे गए तो कई ने सरेंडर कर दिया। हमने बूढ़ापहाड़ को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाया है। झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर माओवादी मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

वहीं डीसी ए. दोड्डे ने कहा की प्रशासन मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों का स्वागत करती है। और उन्हे हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वादा करती है । 

वहीं सरेंडर करने वाले माओवादी राजेश ठाकुर ने भी अपनी भटके हुए साथियों से अपील की है की वो आत्मसमर्पण नीति का फायदा उठाएं और मुख्यधारा में लौट जाए।