दुमका : छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, नियोजन नीति के खिलाफ झारखण्ड बंद को सफल बनाने की अपील
दुमका :- झारखण्ड में नियोजन नीति को लेकर बवाल थम नही रहा। हेमंत सरकार की 60:40 नियोजन नीति के खिलाफ कल बुधवार को दुमका सहित पूरे झारखण्ड में छात्र सड़क पर उतरेंगे।
नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने कल झारखण्ड बंद का आह्वान किया है। दुमका में बंद को सफल बनाने के लिए छात्र समन्वय समिति के नेतृत्व में मंगलवार को आदिवासी एवं मूलवासी छात्रों में मशाल जुलूस निकाला और बंद को सफल बनाने की अपील की।
बता दे कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अब तक स्पष्ट नियोजन नीति नहीं बनने से लगातार विरोध होता आ रहा है।
छात्र 1932 के खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू करने की मांग कर रहे है।
छात्रों के मुताबिक झारखण्ड बनने के बाद से राज्य में अब तक कोई स्पष्ट नीति नही बन पायी है। छात्रों ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद से अब तक सभी सरकार ने छात्रों और यहाँ के बेरोजगार युवक व युवतियों को छलने का काम किया। छात्र समन्वय समिति के श्यामदेव हेम्ब्रम ने कहा कि सरकार बार बार गलत नियोजन नीति बना रही है और छात्रों को छलने का काम कर रही है।
सरकार 60: 40 नियोजन नीति के लाकर गुमराह करने का काम कर रही है। छात्र नेता राजीव बास्की और राजेंद्र मुर्मू ने कहा कि सरकार के गलत नीति के विरोध में संथाल परगना के सभी छह जिलों में एक अप्रैल को बंदी का आह्वान किया गया है। 60:40 नियोजन नीति को यहाँ के छात्र बर्दाश्त नही करेंगे। झारखण्ड को सरकार ने चारागाह बना दिया है। अगर आंदोलन के बावजूद सरकार नही चेती तो यहाँ के सभी छात्र भविष्य में आर्थिक नाकेबंदी भी करेंगे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 19 2023, 10:57