रामगढ़ ब्रेकिंग : झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ से गुजरने वाले रांची पटना मुख्य मार्ग जाम,वाहनों की आवागमन बाधित
रामगढ़: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले लोगों ने रामगढ़ से गुजरने वाले रांची: पटना मुख्य मार्ग को जाम: कर दिया कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है.
जिसके कारण एनएच -33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
आपको बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूर्व में घोषित बंदी को लेकर रामगढ़ जिले के युवाओं ने भी बंदी का जोरदार समर्थन किया है . और इसको लेकर अहले सुबह ही सड़क पर उतर कर रांची पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. जिसके कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई है.
छात्र एनएच 23 और 33 को जोड़ने वाली कोठार ओवरब्रिज के समीप टायर जलाकर पहले मैंने 23 को जाम किया और फिर ओवरब्रिज चढ़कर एनएच 33 को भी पूरी तरह से गाड़ियों को आड़ा तिरछा लगाकर आवागमन बाधित कर दिया है दूसरी ओर टायर मोड पर भी छात्रों ने ठीक इसी तरह से नीचे शहर जाने वाले रास्ते और nh-33 को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है.
छात्र जमकर 60-40 नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की जा रही है.
जाम के कारण लगभग दोनों और 5 किलोमीटर की लंबी कतार एनएच पर लग गई है जिसके कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई लंबी दूरी की बसें भी इस जाम में फसी हुई है लेकिन सड़क जाम कर रहे छात्रों ने एक ही स्वर में कहा कि झारखंड सरकार द्वारा छात्रों के हित में नीति लानी होगी 60-40 की नीति नहीं चलेगी.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले रामगढ़ जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र कोठार ओवर ब्रिज और टायर मोड़ ओवरब्रिज के समीप छात्रों ने टायर जलाकर सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया है जिसके कारण nh-33 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है लंबी दूरी वाली कई बसें भी इस जाम में फंस गई है छात्र जमकर राज्य सरकार की 60-40 की नीति के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और बंद का समर्थन भी कर रहे है.
Apr 19 2023, 09:48