दिव्यांगता प्रमाण पत्र /UDID कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रखंड संसाधन केंद्र औराई में एक दिवसीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर : प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी औराई तथा नोडल पदाधिकारी के अध्यक्षता में एवं BRP - उषा मनाकी के कोऑर्डिनेशन में आज दिनांक 18 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को सभी प्रकार के दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कैंप लगाया गया जिसमें 97 दिव्यांगजन का रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिसमें ...
1) मानसिक नि:शक्त - 《MR》23
2) श्रवण बाधित -《HI》2
3) शारीरिक दिव्यांग - 《OH》27
4)दृष्टिबाधित -《VI》3
टोटल - 55 दिव्यांगजन का प्रमाणीकरण के लिए आवेदन स्वीकार किया गया।
विभाग द्वारा बताया गया कि 15 से 20 दिन के अंदर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा आवेदक खुद से प्रिंट आउट कर सकते हैं ।
कार्यक्रम में उपस्थित समावेशी शिक्षा के BRP - मीना कुमारी , मिथिलेश कुमार , आलोक कुमार , अशोक त्रिपाठी पीडब्ल्यूडी संघ मुजफ्फरपुर जिला कार्यक्रम समन्वयक बिहार राज्य मीडिया प्रभारी :- लालू तुरहा , औराई प्रखंड रोजगार प्रभारी शंभू सहनी एवं सभी उनके सहयोगी करता है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 18 2023, 20:13