/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz यूपी के लवकुश मुजफ्फरपुर में दिखायेंगे अपने जादू का कमाल, अमर सिनेमा हॉल में 21 अप्रैल से 20 दिनों तक चलेगा उनका शो muzaffarpur
यूपी के लवकुश मुजफ्फरपुर में दिखायेंगे अपने जादू का कमाल, अमर सिनेमा हॉल में 21 अप्रैल से 20 दिनों तक चलेगा उनका शो

मुजफ्फरपुर : शहरवासियों को लिए एक खुशखबरी है। उन्हें जादूगरी देखने का मौका मिलने वाला है। यूपी के लवकुश मुजफ्फरपुर में अपने जादू का कमाल दिखाने वाले है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक प्रेस-वार्ता कर दी है। 

प्रेस-वार्ता कर उन्होंने बताया कि हमारा नाम लवकुश मिला है। उत्तर प्रदेश के गांव चकिया बाट पुर के मूल निवासी है। हमने जादूगरी शिक्षा लगभग 3 वर्ष पहले मिलपुर में सुनील कुमार नाम के अपरिचित व्यक्ति से देखा और सीधा है और तब से हमने बादू की कला को मंच के माध्यम से अपने साथी कलाकारों के साथ (लगभग 10 व्यक्ति 8 लड़कियों) के साथ लगभग प्रदेश (उ प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र हरियाणा, पंजाब आदि में सगभग 125 शहरों में 17000 से अधिक शो कर चुके है।

कहा कि आप सब को यह बता दे कि जादू एक स्वच्छ एवं स्वस्थ प्राचीन अथर्ववेद से उत्पन्न एक मनोरंजन की करता ही नहीं यह विज्ञान के साथ सम्मिलित रूप से हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एक सामाजिक गुण की कड़ी है। जो हमेशा हमे अपने से जोड़ कर रखती है। हम आपके मुजफ्फरपुर के अमर सिनेमा हॉल में 21 अप्रिल से 20 दिनों के लिए रोजाना 3 के से जो 1, 4, 7 बजे से प्रारम्भ होगा उपस्थित रहेंगे। 

हमारा उद्देश्य आप सबका स्वस्थ मनोरंजन एवं साथ-साथ जादू के माध्यम से सामाजिक बुराईयों एवं कुक्तियों को प्रभावित करता है। उदाहरण घंटो बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्ति, स्वच्छ पर्यावरण पर हमारा विशेष जो है और आपको यहाँ एक नहीं तीन नया करिश्मा देखने को मिलेगा। जिन् आदमी को गांव से देशभक्ति का स डायनासोर, 12 फीट की मूर्ति, 350 की मंत्र पर पलक झपकते गायब करना।

अतः आप सभी बंधुओ को टीम की तरफ से प्यार भरा नमस्कार एवं हमारी इस समस्त प्रेस वार्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिये कोटि-कोटि धन्यवाद । हम आशा करते है कि आप सब हमारी इस जानकारी से संतुष्ट होगे एवं हमारे साथ जादू को के प्रदर्शन एवं प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान अवश्य करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*मौसम विभाग का अलर्ट : राजधानी पटना समेत इन 6 शहरों में आज से हीटे वेव*

डेस्क : अप्रैल महीने में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है। राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में धरती तप रही है। आलम यह है कि पटना समेत तीन जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है।

मौसम के इस बदले मिजाज और भीषण गर्मी ने अप्रैल महीने में ही आमजन से लेकर पशु पक्षी तक को बेहाल करना शुरु कर दिया हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने पहली बार इस सीजन में लू का औरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से आज मंगलवार को पटना सहित राज्य के छह शहरों में हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही मंगलवार को बांका, जमुई, नवादा, औरंगाबाद और सुपौल में लू का प्रकोप रहने के प्रबल आसार हैं। वहीं बुधवार को भी भागलपुर, बांका, जमुई, सुपौल और नवादा के लिये हीट वेव का औरेंज अलर्ट है। 

पटना का अधिकतम तापमान सोमवार को 43.2 डिग्री रहने के साथ पिछले साथ का रिकॉर्ड टूट गया। पिछले साल अप्रैल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर पहुंचा था। पूर्णिया में चार साल पहले अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री तक पहुंचा था। अप्रैल में सर्वाधिक तापमान 2022 में 40.6 डिग्री, 2021 में 38 डिग्री जबकि 2020 में 36 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि गया में पिछले साल अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री तक पहुंच गया था।

मुजफ्फरपुर में आयोजित यूथ टाक का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर। अमृत काल से गुजर रहे भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिली है ऐसे में यह प्रमाणिक है कि विश्व समुदाय भारत का नेतृत्व स्वीकार कर रहा है ऐसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता है। हमें विश्व गुरु बनने की सोच सतही तौर पर साकार करने हेतु निश्चय ही युवा पीढ़ी को एक लक्ष्य निर्धारण करना होगा।

उन्हें तय करना होगा कि वह रोजगार लेने के लिए नहीं रोजगार देने के लिए तत्पर हों । तभी वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की पहचान बनेगी। यह उद्गार ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर में सोमवार को आयोजित यूथ टाक का उद्घाटन करते हुए महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें रोजगार के लिए भटकने की सोच बदलनी होगी। खासकर युवा पीढ़ी को जोखिम उठाने की सोच बनाने की जरूरत है। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें । इसके लिए जरूरत है कि वह खुद में विश्वास जगाएं और स्वदेशी अपनाने की सोच बनाएं। ऐसा करने से हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकेंगे और इसे वैश्विक स्तर पर इसे अपनाने की विवशता बनाने में सक्षम होंगे ।

उन्होंने प्रबंधन के छात्रों को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था और सोच से अवगत कराया और बताया कि युवाओं के सपने पर ही देश का भविष्य निर्धारित है । क्योंकि युवाओं में वह ताकत निहित है जो अपने लक्ष्य के बूते 

भारत को विश्व गुरु का मुकाम दिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि जी 20 की अध्यक्षता मिलना यह प्रमाणित करता है कि विश्व में भारत की साख बढ़ी है ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ी है । भारत की उद्योग शिक्षा संस्कृति नीति तय करेगी कि हम आने वाले 25 वर्षों में कहां होंगे ? अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो सभी को मिलकर संकल्प और योगदान देने की सोच बनानी होगी। राज्यपाल ने युवाओं को आह्वान किया कि आप सामर्थ्यवान हैं निश्चित लक्ष्य का निर्धारण कर उसे पाने में जुटें। ऐसा करेंगे तो यह भारत को नई दिशा देगी।

अध्यक्षीय संबोधन में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति चतुर्वेदी ने राज्यपाल की उपस्थिति में श्रम कानून के मूल्यांकन का आग्रह करते हुए कहा कि कुलाधिपति महोदय के नेतृत्व में आमूलचूल परिवर्तन करने और दिशा निर्देश से बदलाव के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने जी-20 की सफलता को भारत की सफलता बताया और कहा कि भारत तभी सफल होगा जब बिहार के युवाओं को सफलता मिलेगी। सांसद अजय निषाद ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मेहनत के बूते ही मंजिल हासिल हो सकता है दूसरा कोई विकल्प नहीं। सांसद डॉ संजय जायसवाल ने औद्योगिकरण 4 .ओ के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि स्किल के बूते ही हम औद्योगिकरण के नए दौर में बने रह सकते हैं । उन्होंने मैनेजमेंट कॉलेज के प्रबंधन से आग्रह किया कि छात्रों के लिए हार्ड के साथ-सथ सॉफ्ट स्किल की भी उपलब्धता मुहैया कराएं ताकि उनका सर्वांगण विकास हो सके।

विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह ने प्रबंधन के छात्रों को वाई- 20 मंच को बड़ा माध्यम बताया और कहा कि इसके माध्यम से वह अपनी सोच और विचार का आदान प्रदान कर मेघा को विश्व पटल पर स्थापित कर सकेंगे । मौके पर वाई - 20 के अध्यक्ष अनमोल सुमित ने वाइ 20 की स्थापना और उद्देश्यों से अवगत कराया और कहा कि युवा हर चुनौतियों को स्वीकार कर सकता है और भारत तन मन धन और सपनों से युवा है ऐसे में हमें लक्ष्य के प्रति संकल्प लेने की जरूरत है । आगत अतिथियों का स्वागत विधायक सह एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के चेयरमैन नीतीश मिश्रा ने किया। उन्होंने संस्था की स्थापना और उपलब्धियों से लेकर जी 20 को के संदर्भ में विस्तार से सदन को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सोमा चक्रवर्ती और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूर्णिमा सिन्हा ने किया।

 द्वितीय सत्र में तकनीकी रूप से वाइ 20 की ओर से प्रबंधन के छात्रों के साथ विचारों का आदान-पदान किया गया और बदलते भारत के हिसाब से उन्हें अपनी सोच में बदलाव लाने की नसीहत दी गई।

स्मार्ट सिटी शहर में आज से चालू हुए पांच और ट्रैफिक सिग्नल, इसके पहले तीन जगहों पर की गई थी शुरुआत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी शहर में आज सोमवार से पांच और चौराहों पर स्मार्ट सिटी की ट्रैफिक लाइट व्यवस्था शुरू हो गई है। यातायात पुलिस अधिकारी ने लक्ष्मी चौक से इसकी शुरुआत की। 

यातायात प्रभारी ने बताया कि पहले से तीन चौराहों इमलीचट्टी, कलमबाग चौक और माड़ीपुर चौक पर ट्रैफिक लाइट सिग्नल से ट्रैफिक कंट्रोल किया जा रहा है। 

आज सोमवार से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा थाना चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय और पुरानी बाजार नाका चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट की शुरुआत हो गयी है।

यातायात प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धीरे- धीरे शहर के 27 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट सुचारू हो गयी है , इसके बाद नियम तोड़ने वालों को ई- चालान भरना होगा।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत एक की हालत गंभीर

  बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में दो की हुयी मौत एक गंभीर रूप से घायल घायल को इलाज के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेजा गया है फकुली ओपी क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग NH 22 पर फकुली के पास की घटना.

इस हादसे में एक युवती समेत दो लोगो की हुई मौत हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल.घायल को इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है.

सभी लोग कार से बनारस जा रहे थे.घटना की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची.

 कार में टक्कर इतना भीषण था कि डेड बॉडी कार में फंस गया.... गैस कटर से कार के दरवाजे को काटकर डेड बॉडी और घायल युवतीऔर महिला को कार से बाहर निकाला गया.

इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

 वहीं मृतकों के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है.

मृतकों की पहचान स्टेशनरी दुकानदार विक्रम कुमार और युवती हिमांशी राजपाल के रूप में हुई है. वही, घायल महिला की पहचान विक्रम की पत्नी पूनम कुमारी है..

 परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशी बैंकिंग की तैयारी करती थी और पूनम की दोस्त थी. हिमांशी, पूनम और उसके पति के साथ कार से बनारस जा रही थी.

तीनो अहले सुबह मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा से बनारस जाने के लिए निकले थे.

स्थानीय लोगो का कहना है कि अज्ञात वाहन को बचाने के दौरान दुर्घटना हुई है......

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छापेमारी कर 40 हजार के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार.

 बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छापेमारी कर 40 हजार के नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार.

गिरफ्तार व्यक्ति छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला का रहनेवाला विशम्भर प्रसाद है..... मामले की जानकारी देते हुए जिले के SSP राकेश कुमार ने कहा शनिवार को मिलीट्री इंटेलीजेन्स लखनउ से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोट के साथ मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाली बस पर सवार है जो छत्तीसगढ जानेवाला है...... इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर फकुली चौक चेक पोस्ट के पास सघन वाहन चेकिग अभियान शुरू किया गया.

 वाहन चेंकिग के दौरान एक बस को चेक करने पर एक व्यक्ति वाहन चेंकिग होता देखकर बस से हड़बड़ा कर निकलने का प्रयास किया जिसे पकड़ लिया गया..... पकड़े गए व्यक्ति के पास से सौ रुपए के चार सौ नोट बरामद किया जो कुल 40 हजार रुपए का फेक नोट था.

 पुलिस ने बरामद नोट को जब्त कर लिया.

 गिरफ्तार व्यक्ति विशम्भर प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से नकली नोट लिया था जिसे छत्तीसगढ में सप्लाई करना था.

SSP राकेश कुमार कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर इसके नेटवर्क से जुड़े लोगों को पकडने का प्रयास किया जाएगा

मुज़फ़्फ़रपुर:-अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन कॉल से नजदीकियां बढ़ने लगी और नज़दीकियां प्यार में बदल गई।

 देखते ही देखते प्यार इतना परवान चढ गया कि महज 3 वर्ष पूरा होते ही अमित ने अपनी प्रेमिका प्रीति के बीच बने उसके पति प्रवीण नामक दरार को जिंदगी से ही उठा देने की ठान ली।

 निजी कॉलेज का अकाउंटेंट प्रेमी अमित इतना शातिर निकला कि पैसे बिना खर्च किए हैं एमबीए में एडमिशन के नाम पर दूसरे राज्य का सुटर को हायर कर लिया। 

बातचीत में पुलिस को अमित ने बताया कि एमबीए में एडमिशन के लिए डेढ़ लाख रुपए में बातचीत हुआ था। जिसमें 50 हजार में ही एडमिशन करा देने की बात थी और एक लाख रुपए में इस घटना को अंजाम देने की सौदा पक्की की गई थी।

 गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल ने अमित और उसके प्रेमिका को इस केस में सारा राज खोल दिया है। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि बीते 9 अप्रैल को मनियारी थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी। 

जिसमें दो व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी। जिस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। इस टीम में डीएसपी वेस्ट के साथ-साथ डीआईओ की टीम और मनियारी एसएचओ हेमंत कुमार को शामिल किया गया था। 

तकनीकी सहयोग से कई साक्ष्य मिले। जिसके आधार पर जिसे गोली लगी थी। उसकी पत्नी और एक अमित नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जो मूल रूप से जिले के औराई इलाके का रहने वाला है और मनियारी इलाके में एक शिक्षण संस्थान में कार्य करता है। 

घटना के पीछे मूल वजह रही है कि अपराधियों की गोली से घायल व्यक्ति की पत्नी और अमीत के बीच प्रेम प्रसंग ही था।

 

12 मई से 9 दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का होगा आयोजन : जोर शोर से चल रही तैयारी, यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का हो रहा निर्माण

मुजफ्फरपुर : जिले में 12 मई से शुरू होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 श्री सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है। यज्ञशाला और देव प्रतिमाओं का निर्माण भी हो रहा है। इसकी तैयारियों की समीक्षा एवं सफ़ल आयोजन के लिए रविवार को सोमनाथपुरी, मिठनसराय में महासभा बुलाई गई। अध्यक्षता यज्ञाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे ने की। 

बैठक के बाद महायज्ञ के संयोजक अधिवक्ता अरुण पाण्डेय ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। साथ ही इसमें मंदिर से जुड़े अन्य भक्तों का भी पूरा सहयोग रहेगा। महायज्ञ में तन-मन-धन से सहयोग देने के लिए लोग आ रहे हैं। सभी सनातनी, ग्रामवासियों एवं महायज्ञ समिति के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इस महायज्ञ के सफ़ल आयोजन के लिए अपनी राय एवं सहयोग देने की कृपा करें। 

सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए जिन संकल्पों को हम सभी ने लिया था, उसे पूरा करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। बताते चलें कि बाबा विशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के स्थापना दिवस पर ग्रामीणों के सहयोग से नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। 11 मई को नगर भ्रमण के बाद यज्ञ मंडप प्रवेश व पंचांग पूजन होगा। 12-21 मई तक महायज्ञ होगा। 1008 दुर्गा सप्तशती पाठ होगा। चौबीसों घंटे हवन चलेगा। 

मौके पर राम कथा व रासलीला का आयोजन भी होगा। यज्ञ के दौरान हर दिन अनवरत भंडारा चलता रहेगा। शिवभक्तों के सहयोग से यह यज्ञ संपन्न होगा। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिमोहन चौधरी, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित प्रियरंजन मिश्र, विकास चौबे, बबलू राम आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:

मुजफ्फरपुर: "स्वराज्य पर्व" में 'जल-स्वराज्य' और जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह की पुस्तक 'सभ्यता की सूखती सरिता' पर केन्द्रित राष्ट्रीय परिचर्चा आयोजित

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली आगामी 28 मई, 2023 को मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में भारतीय स्वराज्य के प्रणेता लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की स्मृति में "स्वराज्य पर्व" का अतिभव्य और ऐतिहासिक आयोजन कर रहा है। 15 अप्रैल, 2023 को मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस के कदाने-बूढ़ी गंडक सभागार में आयोजित एक प्रेसवार्ता में यह घोषणा करते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास, दिल्ली के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी-संस्कृतिकर्मी नीरज कुमार ने कहा कि 'स्वराज्य पर्व' के इस आयोजन का उद्देश्य लोकमान्य तिलक के भारतीय स्वराज्य के लिये किये गये महान संघर्ष की विरासत एवं भारत के चतुर्दिक उत्थान से सम्बन्धित उनके बहुमूल्य विचारों के बारे में न केवल लोगों की जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि बिहार और विशेष रूप से मुजफ्फरपुर के साथ लोकमान्य के गहरे सम्बन्ध की याद भी ताज़ा करना है। न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार के अनुसार "स्वराज्य पर्व" के इस आयोजन के अन्तर्गत प्रमुख रूप से 'जल-स्वराज्य' तथा जलक्षेत्र के नोबेल स्टॉकहोम जल-पुरस्कार एवं प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित आदरणीय जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह जी की पुस्तक 'सभ्यता की सूखती सरिता' पर केन्द्रित एक राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा के साथ-साथ लोकमान्य तिलक के व्यक्तित्व एवं समग्र योगदान पर आधारित भव्य नाट्य मंचन किया जायेगा, जिसे पुणे, महाराष्ट्र के सुपरिचित लेखक श्री काजी मुश्ताक अहमद ने लिखा है, और जिसका निर्देशन लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल मुम्बई के ख्यातनाम नाट्य-निर्देशक श्री मुजीब खान ने किया है। उन्होंने बताया कि समारोह में लोकमान्य तिलक पर केन्द्रित महत्वपूर्ण "स्वराज्य" स्मारिका का विमोचन भी होगा।

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध नदी पुनर्जीवनकर्ता और पर्यावरणविद आदरणीय जलपुरुष डॉ. राजेन्द्र सिंह जी इस 'स्वराज्य पर्व' के आयोजन में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ-साथ इस आयोजन में देश भर से कई साहित्यकारों और इतिहासकारों के भी शामिल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर जी के भी इस आयोजन में भाग लेने की पूरी संभावना है। उन्होंने बताया कि वे हाल ही में मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाले 'स्वराज्य पर्व' को लेकर पटना के राजभवन में माननीय राज्यपाल महोदय से मिले थे और इस अवसर पर बातचीत में माननीय राज्यपाल महोदय ने मुजफ्फरपुर में लोकमान्य तिलक की स्मृति में "स्वराज्य पर्व" के आयोजन को लेकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के साथ लोकमान्य तिलक जी का बहुत आत्मीय सम्बन्ध रहा है, और यह सम्बन्ध मुजफ्फरपुर के साथ-साथ पूरे बिहार के लिये भी सदा गौरव का विषय बना रहेगा। राज्यपाल महोदय ने लोकमान्य तिलक की स्मृति में शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में आयोजित किये जा रहे 'स्वराज्य पर्व' को एक अत्यंत सार्थक पहल बताते हुए कहा कि इससे न केवल मुजफ्फरपुर के अमर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी के लोकमान्य तिलक के साथ गहरे आत्मीय एवं वैचारिक सम्बन्ध से लोगों का परिचय बढ़ेगा, बल्कि यह लोकमान्य तिलक की विरासत के प्रति प्रदेश एवं देशवासियों के अन्तर्मन में सम्मान का भाव भी जगायेगा, जिसकी आज बहुत आवश्यकता महसूस होती है।

राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता में उपस्थिति पत्रकारों एवं मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर में आयोजित होने जा रहे 'स्वराज्य पर्व' पर चर्चा के उद्देश्य से आज आयोजन समिति के सदस्यों ने मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी महोदय श्री प्रणव कुमार से भी मुलाक़ात की, जिन्होंने 'स्वराज्य पर्व' को लेकर आयोजकों तथा मुजफ्फरपुर के निवासियों को बधाई दी और कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब लोकमान्य तिलक की विरासत को उस स्थान पर याद करने, संजोने तथा आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है, जहां से उन्हें विशेष लगाव था। जिलाधिकारी महोदय ने आयोजकों को हर संभव सहयोग करने का वचन भी दिया है।

ज्ञातव्य है कि मुजफ्फरपुर के साथ लोकमान्य तिलक का अत्यंत गहरा नाता रहा है। 30 अप्रैल, 1908 को बंगाल विभाजन का विरोध करते हुए खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने यहीं पर कोलकाता के मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट डगलस किंग्सफोर्ड पर बम फेंका था। 

इस घटना की प्रतिक्रिया में अंग्रेजी हुकूमत द्वारा किये जा रहे अत्याचारों की बेहद कड़ी आलोचना करते हुए तिलक जी ने अपनी चिर-परिचित आक्रामक भाषा में 'केसरी' में दो लेख लिखे थे, जिसके कारण उन्हें राजद्रोह का दोषी ठहराया गया और छह साल के लिये कालेपानी की सज़ा के तहत मांडले जेल भेज दिया गया। बर्मा के मांडले जेल की अत्यंत यातनामय परिस्थितियों में ही लोकमान्य तिलक ने 'श्रीमद्भगवद्गीतारहस्य अर्थात् कर्मयोगशास्त्र' जैसे युगांतरकारी महत्व के ऐतिहासिक ग्रंथ की रचना की थी, जो स्वाधीनता आन्दोलन के दौर से लेकर आज तक करोड़ों देशवासियों का पथ-प्रदर्शन करता रहा है।

इस प्रेसवार्ता में उपस्थित मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध कवि, समाजसेवी और 'स्वराज्य पर्व' आयोजन के संयोजक श्री संजय पंकज जी ने लोकमान्य तिलक और बिहार के सम्बंधों की चर्चा करते हुए कहा कि शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी ने यदि मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम नहीं दिया होता, तो न तिलक जी पर राजद्रोह का मुकदमा दायर होता, न उनके द्वारा राजद्रोह के काले कानून को कठघरे में खड़ा किया जाता, न तिलक जी को कालेपानी की सज़ा के तहत बर्मा के मांडले जेल के कारावास में यातनामय छह साल बिताने पड़ते, और न ही विश्व मानवता को 'श्रीमद्भगवद्गीतारहस्य अर्थात् कर्मयोगशास्त्र'' जैसा अद्भुत और अकल्पनीय ग्रन्थ ही मिल पाता, जिसने भारतीय स्वराज्य के लिये संघर्षरत नेतृत्व और अवाम के भीतर एक नये युगबोध और सर्वथा नवीन चेतना का संचार किया था।

श्री संजय पंकज जी ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आगामी 28 मई, 2023 को मुजफ्फरपुर में आयोजित किये जाने वाले "स्वराज्य पर्व" का मुख्य उद्देश्य जहां एक तरफ़ लोकमान्य तिलक के अभूतपूर्व राष्ट्रनायकत्व एवं स्वराज्य के लिये उनके अथक संघर्ष में मुजफ्फरपुर की ऐतिहासिक भूमिका की पहचान करने का प्रयास करना है, वहीं लोकमान्य तिलक के व्यक्तित्व एवं विचारों की रोशनी में आज की चुनौतियों से पार पाने के रास्तों की खोज करना भी है।

 लोकमान्य तिलक जैसे हमारे राष्ट्रनायकों ने और शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी जैसे हमारे वीर शहीदों ने जिस सांस्कृतिक और समृद्ध भारत का सपना देखा था, उसे स्मरण रखना और उसको साकार करने के लिये प्राणपण से जुट जाना हमारा एक साझा दायित्व है, जिसे आगे बढ़ कर हमें पूरा करना होगा।

इस प्रेसवार्ता में मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति न्यास द्वारा आयोजित होने जा रहे 'स्वराज्य पर्व' के स्थानीय सह-संयोजक श्री अविनाश तिरंगा उर्फ़ ऑक्सीजन बाबा ने आयोजन को लेकर ज़ोर-शोर से चल रही तैयारियों के बारे में प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब दिये तथा यह भरोसा भी जताया कि मुजफ्फरपुर के साहित्यप्रेमी, संस्कृतिप्रेमी और कलाप्रेमी लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में भाग लेंगे। 

दिनकर स्मृति न्यास की आज की इस प्रेसवार्ता में शहर के कई प्रमुख साहित्यकार, संस्कृतिकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें श्री मुकेश त्रिपाठी, श्री रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू, श्री विभेष त्रिवेदी, श्री सुगंध कुमार, श्री महेश प्रसाद चौधरी, श्री महंथ मृत्युंजय दास, श्री डब्लू चौधरी, श्री रजनीश कुमार, प्रोफेसर श्री राकेश मिश्र, श्री राजेश कुमार, श्री अखिलेश राय, श्री कुमार विरल, श्री प्रेम भूषण, श्री प्रभाष कुमार, श्री सुनील गुप्ता एवं श्री उज्वल कुमार के नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। ये सभी 'स्वराज्य पर्व' की आयोजन समिति के सदस्य हैं।

भवनहीन विद्यालयों के लिए जमीन चिन्हित करने का दिया गया निदेश


डीएम प्रणव कुमार ने शिक्षा की बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 25अप्रैल तक सीओ से समन्वय बनाकर निर्धारित 10 डिसिमल जमीन का प्रस्ताव भेजे।गौरतलब है कि जिलेमे 216 प्राइमरी और मिडिल स्कूल अभी भवनहीन है।

इसी प्रकार 127 पंचायतों में अभी भी भवनहीन हाई स्कूल के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।75 डिसिमिल जमीन हाई स्कूल के लिए खोजना है।पाठ्य पुस्तकों का वितरण विभाग से सीधे स्कूल में वितरित किया जा रहा है। 

मई माह तक सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तकें मिल जायेगी। शिक्षकों को पॉजिटिव सोच के साथ पठन पाठन कराने का निदेश दिया गया। मध्याह्न भोजन कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई।

 बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी डीपीओ एमडीएम, एवं सभी बीईओ उपस्थित थे।