मुजफ्फरपुर में आयोजित यूथ टाक का उद्घाटन करते हुए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कही यह बात
मुजफ्फरपुर। अमृत काल से गुजर रहे भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिली है ऐसे में यह प्रमाणिक है कि विश्व समुदाय भारत का नेतृत्व स्वीकार कर रहा है ऐसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता है। हमें विश्व गुरु बनने की सोच सतही तौर पर साकार करने हेतु निश्चय ही युवा पीढ़ी को एक लक्ष्य निर्धारण करना होगा।
उन्हें तय करना होगा कि वह रोजगार लेने के लिए नहीं रोजगार देने के लिए तत्पर हों । तभी वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की पहचान बनेगी। यह उद्गार ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर में सोमवार को आयोजित यूथ टाक का उद्घाटन करते हुए महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें रोजगार के लिए भटकने की सोच बदलनी होगी। खासकर युवा पीढ़ी को जोखिम उठाने की सोच बनाने की जरूरत है। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें । इसके लिए जरूरत है कि वह खुद में विश्वास जगाएं और स्वदेशी अपनाने की सोच बनाएं। ऐसा करने से हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकेंगे और इसे वैश्विक स्तर पर इसे अपनाने की विवशता बनाने में सक्षम होंगे ।
उन्होंने प्रबंधन के छात्रों को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था और सोच से अवगत कराया और बताया कि युवाओं के सपने पर ही देश का भविष्य निर्धारित है । क्योंकि युवाओं में वह ताकत निहित है जो अपने लक्ष्य के बूते
भारत को विश्व गुरु का मुकाम दिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि जी 20 की अध्यक्षता मिलना यह प्रमाणित करता है कि विश्व में भारत की साख बढ़ी है ऐसे में हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ी है । भारत की उद्योग शिक्षा संस्कृति नीति तय करेगी कि हम आने वाले 25 वर्षों में कहां होंगे ? अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो सभी को मिलकर संकल्प और योगदान देने की सोच बनानी होगी। राज्यपाल ने युवाओं को आह्वान किया कि आप सामर्थ्यवान हैं निश्चित लक्ष्य का निर्धारण कर उसे पाने में जुटें। ऐसा करेंगे तो यह भारत को नई दिशा देगी।
अध्यक्षीय संबोधन में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति चतुर्वेदी ने राज्यपाल की उपस्थिति में श्रम कानून के मूल्यांकन का आग्रह करते हुए कहा कि कुलाधिपति महोदय के नेतृत्व में आमूलचूल परिवर्तन करने और दिशा निर्देश से बदलाव के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने जी-20 की सफलता को भारत की सफलता बताया और कहा कि भारत तभी सफल होगा जब बिहार के युवाओं को सफलता मिलेगी। सांसद अजय निषाद ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि मेहनत के बूते ही मंजिल हासिल हो सकता है दूसरा कोई विकल्प नहीं। सांसद डॉ संजय जायसवाल ने औद्योगिकरण 4 .ओ के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि स्किल के बूते ही हम औद्योगिकरण के नए दौर में बने रह सकते हैं । उन्होंने मैनेजमेंट कॉलेज के प्रबंधन से आग्रह किया कि छात्रों के लिए हार्ड के साथ-सथ सॉफ्ट स्किल की भी उपलब्धता मुहैया कराएं ताकि उनका सर्वांगण विकास हो सके।
विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह ने प्रबंधन के छात्रों को वाई- 20 मंच को बड़ा माध्यम बताया और कहा कि इसके माध्यम से वह अपनी सोच और विचार का आदान प्रदान कर मेघा को विश्व पटल पर स्थापित कर सकेंगे । मौके पर वाई - 20 के अध्यक्ष अनमोल सुमित ने वाइ 20 की स्थापना और उद्देश्यों से अवगत कराया और कहा कि युवा हर चुनौतियों को स्वीकार कर सकता है और भारत तन मन धन और सपनों से युवा है ऐसे में हमें लक्ष्य के प्रति संकल्प लेने की जरूरत है । आगत अतिथियों का स्वागत विधायक सह एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के चेयरमैन नीतीश मिश्रा ने किया। उन्होंने संस्था की स्थापना और उपलब्धियों से लेकर जी 20 को के संदर्भ में विस्तार से सदन को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन सोमा चक्रवर्ती और धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूर्णिमा सिन्हा ने किया।
द्वितीय सत्र में तकनीकी रूप से वाइ 20 की ओर से प्रबंधन के छात्रों के साथ विचारों का आदान-पदान किया गया और बदलते भारत के हिसाब से उन्हें अपनी सोच में बदलाव लाने की नसीहत दी गई।
Apr 18 2023, 09:32