बिहार गौरव गान के साथ शुरू हुआ पटना साहिव महोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान किये सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
पटना : पटना साहिब महोत्सव का आगाज हो चूका है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा पटनासिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में पटना साहिव महोत्सव का आयोजन किया गया है।
इस महोत्सव की शुरुआत पटना साहिब के विधायक नन्द किशोर यादव,जिलाधिकारी पटना,एसएसपी सहित अन्य लोगो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले इस महोत्सव की शुरुआत में बिहार गौरव गान की प्रस्तुति हुई जिससे दर्शकों का मन मोह लिया।
दो दिनों तक चलने बाले इस महोत्सव में लोक गीत सहित,कॉमेडी,एवं अन्य संगीतकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पर्यटन विभाग ने कोई कोर कसर नही छोड़ा है। विशेष मंच बनाये गए है एवं बैरिकेटिंग कर दर्शक दीर्घा भी बनाये गए है। जहाँ से पूरे कार्यक्रम का आनंद श्रोता ले सकते है।
इस दौरान पूरे परिसर में दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे।
Apr 18 2023, 09:21