सराईकेला: मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओ का उप विकास आयुक्त ने किया समीक्षा
सरायकेला : समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई नें मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रन्ग्कती का समीक्षा किया।
अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक मे सभी DPM JSLPS श्री शैलेन्द्र जरिका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी BPO सभी ब्लॉक कोडनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा किया। समीक्षा क्रम में पीडी जेनरेशन, रिजेक्शन ट्रांजैक्शन, पीसीबी खेल के मैदान योजना, विरसा हरित ग्राम योजना, आधार सिडिंग, रिजेसकन स्कीम, आंगनवाड़ी निर्माण इत्यादि के कार्य प्रगति का समीक्षा कर लंबित योजनाओं में सुधरामक प्रगति लाने के निदेश दिए। इस दौरान उप विकास आयुक्त नें पीडी जैनरेशन में प्रगति लाने, प्रत्येक पंचायत में 5 से अधिक योजनाओं का चयन कर मानव सृजन में प्रगति लाने, आंगनबाड़ी निर्माण कार्य अंतर्गत लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा पूर्ण निर्माण कार्य को पोर्टल पर क्लोज करने के निर्देश दिए वही आधार सीडिंग, डोभा निरमंड के लैमित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं में प्रगति लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करें साथ ही समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण करें। निरिक्षण क्रम में लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें योजनाओं को ससमय में पूर्ण करने हेतु प्रेरित करें तथा ऐसे मनरेगा मजदूर जो कार्ड बनाने के पश्चात काम नहीं कर रहे हैं को योजना संबंधित जानकारी दें,उनके योग्यता अनुसार उन्हें योजनाओं का लाभ दें तथा उन्हें मनरेगा से जुड़ कार्य करने हेतु प्रेरित करें।
इस दौरान विकास आयुक्त ने कहा कि पदाधिकारियों का मुख्य उद्देश्य निर्धारित समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करने तथा सुयोग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करना होनी चाहिए। ताकि शत प्रतिशत इच्छुक एवं योग्य लाभुक को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान किया जा सके।
Apr 17 2023, 19:57