चांडिल अनुमंडल के दलमा गज परियोजना क्षेत्र से अबैध पत्थर खनन से सरकार को प्रतिदिन हो रहा है लाखों रुपया के राजस्व की क्षति
सरायकेला :सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा गज परियोजना क्षेत्र से महज 5-7 किलोमीटर पर अवैध पत्थर खनन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपया राजस्व की नुकसान हो रहा है वहीं 150-200 फुट गढ्ढे होने के कारण जंगली हाथियों का खतरा मंडरा रहा है ।
इसके अलावा NHI द्वारा करोड़ों रुपया लागत से हाथी अंडर पास बनाया गया है। इस हाथी अंडर पास के अगल बगल NH33 चांडिल थाना क्षेत्र के रामगढ़,आसनबनी, कान्दरबेड़ा, चिलगु में गैरकानूनी ढंग से सेल्क लाकर बन्द पढ़े क्रैशर मशीन से सेल्क को पीसकर प्रदुषण फैला रहा है , तथा हाथी का आने जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है।
चांडिल दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी सेंचुरी के नाम से प्रसिद्ध है। दलमा सेंचुरी से लगभग 15-20 किलोमीटर इको सेंसेटिव जोन से जाना जाता है।
लेकिन कुछ पत्थर माफिया द्वारा धड़ल्ले से दलमा जंगल से मात्र 5-7 किलोमीटर दूरी पर 200-250फुट गढ्ढे खोदकर आसानी से पत्थर खनन कर क्रैशर मशीन चला रहा है ।
चांडिल प्रखण्ड के गुड़ाडीह, काटीया, सालगाडीह,भादुडीह, चीलगु में अवैध पत्थर खनन हो रहा है । इसमें सरकार का राजस्व प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया नुकसान हो रहा है। साथ ही जंगली हाथियों को इस गढ्ढे पर गिरने का डर लगा रहता है। दलमा सेंचुरी के हाथी के छोटे छोटे हाथी बच्चे के साथ झूण्ड बना कर आवागमन करते रहता है। इस अवैध खनन पर जिला प्रशासन एवं वन विभाग को अब तक दिखाई नहीं दिया है। न कोई कारवाई किया ।
इसी प्रकार NH 33 में NHI दलमा जंगल के हाथी बिना रोक टोक से हमेशा आवागमन के लिए हाथी आन्डरपास करोड़ों रुपया लागत से निर्मित किया है। लेकिन कुछ मफिया अवैध तरीके से टाटा कंपनी एवं उषा मार्टिन आदि कंपनी का सेल्क लाकर बन्द पढ़े क्रैशर मशीन से पीसाई कर प्रदुषण फैला रहा है। बाला जी नाम पर कागज ट्रक चालक दिखा रहा है। कागज में कालीमाटी जमशेदपुर में माल गिरना चाहिए लेकिन चालक चांडिल के रामगढ़ में ट्रक खाली कर रहा है।चालक से पुंछे जाने पर चांडिल क्षेत्र को जमशेदपुर क्षेत्र बता रहे हैं।
इस तरह अवैध कारोबार चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी, कान्दरबेड़ा, चिलगु, रामगढ़ में सैकड़ों चल रहा है।
ग्रामीण सुकलाल पाहड़िया ने कहा कि जल्द ही चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी एवं वन विभाग से लिखित शिकायत दर्ज करुंगा।
चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा से पुंछे जाने पर जानकारी दिया की टीम गठित कर कारवाई करेंगे।
Apr 16 2023, 18:58