/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रामगढ़: श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो हुए शामिल Ramgarh1
रामगढ़: श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में पूर्व विधायक ममता देवी एवं पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो हुए शामिल

रामगढ़:- शहर के पारसोतिया स्थित श्री श्री प्राचीन शिव मंदिर निर्माण के प्रथम वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो शामिल हुए। 

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने बाबा भोलेनाथ के दरबार में विधिवत पूजा किए। कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो को गुलदस्ता देकर एवं चुनरी ओढ़ाकर विधिवत स्वागत किया गया । 

पूजा कार्यक्रम में महा भंडारे का भी आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के शुभ हाथों भंडारे का सुभारंभ कर भक्तों के बीच में भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया।

वार्षिक उत्सव में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा इस प्राचीन शिव मंदिर एवं यहां के लोगों के साथ हमारा पुराना संबंध रहा है पहले भी हमें यहां के लोगों का और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होते रहा है और आज भी बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। 

साथ ही बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं कि बाबा भोलेनाथ आप सब के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें और इस क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि एवं सबों की मनोकामना पूर्ण करें यही कामना करते हैं। 

मौके पर आदिवासी मोर्चा के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मुंडा नगर अध्यक्ष बलराम साहू जेके अग्रवाल आनंद कुशवाहा किशोर महतो कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सचिव विक्रम प्रसाद कोषाध्यक्ष दयालु प्रसाद महतो संरक्षक लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा हरि नारायण महतो संतोष महतो सुरेंद्र महतो पंकज सम्राट सुजीत महतो नीरज कुमार सुरेंद्र दांगी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रामगढ़:- भीम आर्मी भारत एकता मिशन रामगढ़ जिला समिति की ओर से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर पदयात्रा सह मोटरसाइकिल रैली रामगढ़ ब्लॉक से सुभाष चौक झंडा चौक से थाना चौक होते हुए बाबासाहेब अंबेडकर पार्क पहुंचकर माल्यार्पण किया गया उसके बाद थाना चौक मैदान में आमसभा किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सोनू नायक तथा संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दास ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के वरिष्ठ नेता अनिल नायक तथा विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष संदीप कुमार उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव संजय लाल विश्वकर्मा वरिष्ठ नेता छोटेलाल राम मोहन राम नरेश राम सुनील राम भारत राम बसंत राम दिलीप भुइयां दिलीप यादव विनोद नायक सागर नायक धनीलाल बेदीया विक्की राम नगर सचिव गगन करमाली भीम आर्मी के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल बिट्टू यादव राजू अग्रवाल संगम नायक रवि पासवान सनी राम पप्पू पासवान पवन साव दीपक साव शिवा नायक कुणाल नायक छोटूराम विक्की करमाली टेटे यादव भवानी सिंह गोपाल यादव विजय नायक उत्तम नायक सुमित चंद्रवंशी किशोर करमाली जितेंद्र सोनी सरिता देवी कुसुम देवी शांति देवी लखिया देवी भूतनी देवी उमा देवी किरण देवी अनीता देवी अन्नपूर्णा देवी ग्रहणी देवी दुनिया देवी लक्ष्मी देवी लक्ष्मी देवी रुकमणी देवी काजल देवी तथा हजारों की संख्या में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम का नेतृत्व अनिल नायक संदीप कुमार एवं सोनू नायक ने किया।

आरबीएसएस के सदस्यों द्वारा रामगढ़ के थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क व कोठार चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गयी।

रामगढ़:- आरबीएसएस के सदस्यों के द्वारा रामगढ़ के थाना चौक स्थित अम्बेडकर पार्क व कोठार चौक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।

जयंती कार्यक्रम में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस के नेतृत्व में सदस्यों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चरणों मे पुष्प अर्पित कर एवं उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा: बाबा साहब ने दबे कुचलो को शिक्षित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने का अधिकार दिया है। भारत के नागरिकों को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।इस अवसर पर अजय राम,अमित गुप्ता,अमर मुंडा, अमित पटेल, विजय दुबे,गोलू पांडे,पिंटू मालाकार,उपस्थित थे।

भाजपा नेता कुंटू बाबू ने अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,अनुसूचित जाति उत्थान परिषद अध्यक्ष भी रहे उपस्थित।

रामगढ़:- अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्यासी सह सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने अंबेडकर पार्क स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया साथ हीं पिछले दिनों स्वर्ग सिधार चुके समाजसेवी राजेंद्र नायक की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दिया।

इस मौके पर उनके साथ अनुसूचित उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज राम,भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,कैंट मंडल महामंत्री सूर्यवंश श्रीवास्तव,सांसद प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने भी बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के लोगों का धन्यवाद करते हुए कुंटु बाबू ने कहा की बाबासाहेब ने देश में विकास का पैमाना अति पिछड़ों और दलितों के उत्थान को बनाया जिससे आज की वर्तमान सरकार ने देश भर में दलितों के उत्थान हेतु ढेर सारी योजनाओं को क्रियान्वित किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की जिला टीम से मनोज प्रसाद मुकेश नायक बबलू राम धीरज राम अविनाश राम संतोष नायक अजय पासवान उत्तम पासवान राजू रजक किशोर रजक दिलीप राम दिलीप नायक सुनील नायक,मणिशंकर ठाकुर,अरविंद सिंह,मनोज साव इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

रामगढ़:अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई

रामगढ़:- रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए जांच अभियान के दौरान बरकाकाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालू लदे हाईवा एवं एक ट्रैक्टर तथा रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो बालू लदे ट्रैक्टरों को बिना परिवहन चालान के खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया है जिसके उपरांत वाहन को जब्त कर रामगढ़ थाना को आगे की कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर एफ आई आर दर्ज किया गया। 

जांच दल में खनन निरीक्षक विनोद बिहारी प्रमाणिक, रामगढ़ व बरकाकाना थाना के पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़: विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करेगी जीवन वाटिका

  

  

रामगढ़:- विद्यानगर में जीवन वाटिका स्वयं सेवी संस्था की एक बैठक संस्था के कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता वरीय सदस्य तथा आजसु बुद्धिजीवी मंच के प्रवक्ता आर प्रसाद ने की तथा संचालन संस्था के संरक्षक ओ पी शर्मा ने किया।

संस्था के सचिव प्रभात भारद्वाज ने बैठक का संयोजन किया तथा झारखंड स्वास्थ्य मिशन के अध्यक्ष संतोष सोनी ने शिविर के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत किया. 

इस अवसर पर श्री शर्मा ने उपस्थित सदस्यों के बीच विद्यानगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने का प्रस्ताव रखा जिसका प्रबंधन झारखंड स्वास्थ्य मिशन द्वारा किया जाना निश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन विद्यानगर निवासी दीपक ठाकुर के गिर जाने के कारण घुटने में गंभीर चोट लग गई थी और वो चलने फिरने से असमर्थ हो गए हैं. अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. श्री शर्मा ने दीपक के परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने का अनुरोध रखा।

उपस्थित सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन तथा दीपक ठाकुर को यथा संभव आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया.मौके पर आर प्रसाद ने कहा कि प्रारंभ से ही विद्यानगर की बहुत ही सकारात्मक छवि रही है और यहाँ की हर समस्या का समाधान सभी के सहयोग से किया जाता रहा है।

जीवन वाटिका संस्था द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य शिविर को उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में अच्छी पहल बताया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विद्यानगर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट को रेलवे ने बंद कर दिया परंतु वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई. यहाँ सरकारी मध्य विद्यालय अवस्थित है जिसमें आसपास के नागरिकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी लाइन पार कर पढ़ने आते हैं. रेलवे लाइन के दूसरी ओर के निवासियों का इस तरफ प्रायः आना जाना होता रहता है. रेलवे लाइन पार करने के समय सुरक्षा और जानमाल पर खतरा बना रहता है. अत: रेलवे लाइन पार करने के लिए अंडरपास का निर्माण अति आवश्यक है. पहले भी इसके निर्माण के लिए प्रयास किया गया है और सभी के सहयोग से आगे भी यह पहल जारी रहेगी. 

बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में वार्ड पार्षद संजीत सिंह उर्फ छोटू , आजसू रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल, आजसू महिला प्रकोष्ठ रामगढ़ नगर अध्यक्षा अनुपमा सिंह, डॉ शुभा , अशर्फी प्रसाद, सुरेश प्रसाद, प्रयाग प्रसाद, दशरथ प्रसाद, सरयू प्रसाद, संतोष सिंह, राजू मालाकार, डी के मौईत्रा, बालमुकुंद पाठक, नंदकिशोर गुप्ता, रामभजू शर्मा, विभाष घोष तथा रामकुमार साहु सहित आदि उपस्थित रहे।

जेल से निकलीं रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, बोलीं- और मजबूती से उठाऊंगी जनता की आवाज

रामगढ़: रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से सोमवार की शाम चार बजे बाहर निकलीं। पांच अप्रैल को ही झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी।

 जमानत मिलने के बाद कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने पर वह बाहर निकल पाईं। बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में आगे भी इसी तरह काम करती रहेंगी। आने वाले 2024 में भले ही वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी, लेकिन आम जनता की आवाज बनकर सेवा करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे लोग आगे उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगी। 

उन्हें विश्वास है कि उन लोगों को न्याय भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद वह चुनाव तो नहीं लड़ पाएंगी, लेकिन अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सरकार तक उनकी बातें जरूर पहुंचाने का काम करती रहेंगी । जेल जाने से उनके मनोबल में किसी भी तरह की कमी नहीं हुई है, बल्कि वह और भी अधिक सशक्त हुई हैं।

12 अप्रैल को रामगढ़ में स्वागत कार्यक्रम

ममता देवी के जेल से बाहर निकलने के बाद बड़े शांतिपूर्ण ढंग से वे अपने संबंधी के आवास में 11 अप्रैल तक रहेंग। 12 अप्रैल को रामगढ़ में भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । पटेल चौक पर उनका स्वागत होगा और इसके बाद मुख्य चौक-चौराहा से होते हुए जिस जगह पर गोली कांड हुई थी, वहां कार्यक्रम का समापन होगा। मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट चंद्रशेखर जी आप्त सचिव आलोक कुमार नामकोम जिला परिषद सदस्य रामावतार जी फिरोज अभिषेक शंकर करमाली संजय पटेल कमलेश महतो माणिक पटेल अर्जुन अशोक संतोष सहित कई लोग शामिल थे!

रामगढ़: नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 26 के कैथा में मंडा पूजा 16 अप्रैल को सादगी के साथ मनाया जाएगा।


गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुनीता चौधरी के कर कमलों कार्यक्रम तथा मंडा पूजा का होगा शुभारंभ

रामगढ़ :- नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा में मंडा पूजा 16 अप्रैल को सादगी के साथ मनाया जाएगा।मंडा पूजा को लेकर कैथा महादेव मंडा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद देवधारी महतो व संचालन राजेश कुमार महतो ने किया।

बैठक में मंडा पूजा का आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से पिछले वर्ष की आयोजन समिति को ही चलायमान रखा गया है।एवं इस वर्ष भी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो,सचिव राजकुमार महतो,कोषाध्यक्ष देवधारी महतो को ही बनाया गया।

 वहीं संरक्षक समिति में गणेश राम महतो,संजय करमाली,चुन्नीलाल महतो,रामप्रकाश महतो,कोलेश्वर महतो,सुकर महतो अमरलाल करमाली,सोमनाथ महतो, रतन लाल महतो, पंचम महतो,डिया महतो,घूरन महतो,बालदेव महतो,सुरेश दास, माधव करमाली विजय रविदास,लोकनाथ महतो को बनाया गया। 

तथा बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने कहा कि इस वर्ष महादेव मंडा मंदिर सुंदरीकरण किया जाएगा जिसके कारण मंडा पूजा सादगी के साथ और उदासीन मंडा पूजा मनाया जाएगा।मंडा पूजा में माँ पार्वती का पट इस वर्ष घर तक नहीं घुमाया जाएगा।वहीं वार्ड पार्षद सह कोषाध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि आयोजन बगैर मेले और छऊ नृत्य के संपन्न होगा।

मंडा पूजा में जरूरी सभी विधान विधि पूर्वक किए जाएंगे। तथा मंडा पूजा के तुरंत बाद मंदिर सुंदरीकरण का भी काम शुरू किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पुजारी नीतीश पांडे उपाध्यक्ष संदीप महतो,छोटे लाल महतो,अजय आस्था,विनय कुमार,टीकम ओहदार,जगलाल महतो,रूपलाल महतो,बालिस राम महतो,हेमलाल महतो,बहाली ओहदार,सतेंद्र महतो,जुगल महतो आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के मद्देनजर उपायुक्त ने किया पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण


रामगढ़:- हाल ही में देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पटेल चौक, रामगढ़ स्थित ट्रामा सेंटर रामगढ़ का निरीक्षण कर जिले में किसी भी कोरोना मरीज की पहचान होने के उपरांत इलाज़ हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रिया एवं उनके उपचार हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने पटेल चौक स्थित ट्रामा सेंटर में मॉक ड्रिल का जायजा लेते हुए सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ प्रभात कुमार को कोरोना मरीजों के उपचार से संबंधित सभी चिकित्सकों एवं कर्मियों को निर्धारित प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने एवं उनकी किसी भी प्रकार की दुविधा को दूर करने का निर्देश दिया।

वहीं उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्टैंडबाई मोड पर रहने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से रामगढ़ जिले में कोरोना मरीजों के उपचार हेतु उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए पीएसए प्लांट का निरीक्षण कर उनका कार्य करना सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, डीपीएम एनएचएम, अस्पताल प्रबंधक सदर अस्पताल रामगढ, चिकित्सकों/ कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ :जल जंगल जमीन और प्रकृति की त्यौहार है सरहुल:चंदप्रकाश चौधरी

 रामगढ़:- रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के हहुवा मे सरहुल महोत्सव मनाया गया एवं ग्राम भ्रमण किया गया जिस के मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेदीया ,रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ,वार्ड पार्षद रोशन महतो एवं पूर्व पंचायत समिति सदस्य काशीनाथ मुंडा जी शामिल हुए सरहुल महोत्सव के अवसर चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहे कि सरहुल जल जंगल जमीन एवं प्राकृतिक से जुड़ा हुआ परब है।

इसे हम लोग अच्छी फसल होने की कामना के साथ इस त्योहार को मनाते हैं और कामना करते हैं कि भविष्य में हम लोग हरा भरा रहे लोगों से अच्छे संबंध रखें इसे झारखंड के सभी जगहों पर ढोल नगाड़ा एवं मांदर साथ नाचते झूमते हुए इस परब को मनाते हैं। 

इस अवसर युगेस बेदीया ने कहे की हमारा झारखंड का पारंपरिक त्यौहार है इसे सजने और सवरने की आवश्यकता है हम लोग प्राकृतिक से जुड़े हुए लोग हैं हमारी पहचान पेड़ पौधा से हैं हमारे पूर्वजों ने सदियों से मनाया जा रहा है और मनाते रहना है।

मनोज महतो ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है सरहुल के अवसर पर सभी को जल जंगल काटने से रोकना चाहिए अगर जल जंगल ही नहीं रहेगा तो लोग जिंदा कैसे रहेंगे इसीलिए हम सबों को सरहुल पर्व के अवसर पर जल जंगल की रक्षा का शपथ लेना चाहिए।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो ,करण कुमार, महेंद्र चौधरी दशरथ चौधरी उमेश महतो नारायण महतो कमेटी के अध्यक्ष सुजीत मुंडा जी सचिव सुनील मुंडा कोषाध्यक्ष दयानंद महतो गुडन पाहन, लखन बेदिया नरेश महतो , रोशन मुंडा अमित मुंडा अशोक कालीचरण मुंडा राजेश मुंडा विनोद मुंडा उपेंद्र मुंडा लोकनाथ मुंडा प्रेमचंद मुंडा राहुल करमाली मनोज करमाली शिवचरण बेदिया अमन मुंडा विकास मुंडा प्रेम मुंडा रवि रविदास टार्जन बंधु लाल महतो अजीत महतो आदि लोग उपस्थित हुए।