झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) विवादों के घेरे में,बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर आरोप
पैसे लेकर दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों का चयन का आरोप,जेएससीए के एन्टी करप्शन यूनिट करेगी जांच
रांची। क्रिकेट खिलाड़ियों के चयन में हो रही धांधली और पैसे लेकर बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा दूसरे राज्य के खिलाड़ियों को खेलाने के आरोप की जांच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का एंटी करप्शन यूनिट करेगा।
जिला और राज्य टीम की ओर से खेलाने के नाम पर दूसरे राज्य के खिलाड़ियों से लाखों रुपये लेने का आरोप लगाया जाता रहा है। बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने शिकंजा कस दिया है।
जानकारी के अनुसार जेएससीए के तीन सदस्यीय कमेटी शनिवार को बोकारो पहुंचेगी और वहां बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों से बात कर के रिपोर्ट तैयार करेगी।
कमेटी 10 दिनों में रिपोर्ट जेएससीए को सौंपेंगी। इसके बाद जेएससीए के संविधान के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि जेएससीए बोकारो प्रकरण पर काफी गंभीर है। इस मामले को लेकर शुक्रवार को जेएससीए में हुई बैठक में कहा गया कि अगर इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई किया जाएगा।
गढ़वा के पूर्व सचिव पंकज चौधरी को भी इसी तरह के आरोप लगाकर हटाया गया था और उन्हें कहा गया था कि जब तक मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती है तब तक आप सचिव के पद पर नहीं रहेंगे। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा चार दिसंबर 2021 को पत्र के माध्यम से उन्हें जानकारी दी। इसके बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह को सचिव बना दिया गया। पंकज चौधरी को आज भी मैनेजमेंट कमेटी की रिपोर्ट नहीं मिली है।
झारखंड राज्य किक्रेट संघ पर भी उठ रही है अंगुली
फर्जी कागजात बनाकर खिलाड़ियों को जिला व राज्य टीम से खेल में शामिल करने के मामले में शामिल बोकारो जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों का जेएससीए की कमेटी में रहने से उंगली जेएससीए पर भी उठ रही है। इससे पहले भी इस तरह के आरोप विभिन्न जिला संघों पर लगे और कमेटी भी बनी, लेकिन जेएससीए ने उनपर कार्रवाई नहीं की।
रांची जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव मोहम्मद वसीम व लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह स्टिंग आपरेशन में पैसे लेते हुए पकड़े गए थे। वसीम को सचिव पद से तो हटा दिया गया, लेकिन जेएससीए की कमेटी में उसे स्थान दिया गया।
अमलेश को भी कुछ दिन सचिव पद से हटाने के बाद पुनः सचिव बना दिया गया। ठीक इसी तरह रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरुण राय को भी पहले हटा दिया गया, फिर सचिव बना दिया गया। इनकी जांच भी जेएससीए की कमेटी ने ही थी, लेकिन आज तक कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया।
Apr 15 2023, 13:42