पूर्व सरपंच गुलटे रजक के आवास पर धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब की जयंती, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की
मुजफ्फरपुर : जिले के मुसहरी प्रखंड स्थित नरौली पंचायत में पूर्व सरपंच गुलटे रजक के आवास पर मुसहरी प्रखंड जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष रमेश कुमार ओझा की अध्यक्षता में एवं पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार महतो एवं राजकुमार चौधरी के संचालन में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुसहरी रमेश कुमार ओझा ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अधूरे सपने को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं।
जयंती समारोह में जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जसीम ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाबा साहब के असली बारिश है। उनके सपने को पूरा कर रहे हैं। बिहार सरकार द्वारा दलित महादलित अनुसूचित जाति जनजाति के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं हैं जिसको लेकर जदयू कर कर के समर्पित कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर टोला स्तर पर लोगों तक पहुंचा कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
वहीं इस मौके पर पूर्व सरपंच गुलटेन रजक, लालबाबू चौधरी, राजकुमार चौधरी नरौली, जदयू पंचायत अध्यक्ष राम विवेक महतो, रामदेव मेहता, धर्मेंद्र राम, चंदन कुमार, लखींद्र साह, रत्नेश ठाकुर, रामबाबू चौधरी ने बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 15 2023, 09:45