दुमका : डीसी ने मसलिया प्रखण्ड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश
दुमका : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने गुरुवार को मसलिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री शुक्ला ने प्रखण्ड व अंचल के अधिकारियों एवं कर्मियों को कई निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रखंड कार्यालय आने वाले दिव्यांग लाभुकों को परेशानी नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए व्हील चेयर की व्यवस्था प्रखंड कार्यालय में रखी जाए। साथ ही प्रखंड कार्यालय आने वाले लाभुकों के लिए शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था परिसर में की जाय।
कहा कि परिसर के साफ सफाई पर ध्यान दें ताकि कार्यालय आने वाले लोगों को बेहतर माहौल मिले। उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों को सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए उन्हें उक्त योजना से आच्छादित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक पहुचाने के उद्देश्य से सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया एवं बायोमैट्रिक के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति बनाने का निदेश दिया। उन्होंने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के कर्मियों से परिचय प्राप्त किया एवं कई आवश्यक निदेश भी दिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 14 2023, 18:38