सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
सरायकेला : कपाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कुख्यात अपराधी को ऑटोमेटिक पिस्टल एवं अपाची मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार.
गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम असलम खान उर्फ मोटा सोनू(40) है, जो कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर का रहने वाला है। इस मामले की पुष्टि शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह गुप्त रूप से पुलिस अधीक्षक महोदय को सूचना मिली कि कपाली के ईस्लामनगर, टीओपी चौक के पास कुछ अपराधकर्मी मोटरसाईकिल नं जेएच-05सीएफ-
4997 से आ रहे हैं, जो आग्नेयास्त्र से लैश हैं तथा कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक, चांडिल से विचार-विमर्श उपरांत उनके उचित निर्देशन में कपाली ओपी प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन कर टीओपी चौक पर भेजा गया, जिसने तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाईकिल नं०- जेएच-05सीएफ-4997 पर सवार असलम खान उर्फ मोटा को एक अवैध सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये असलम खान उर्फ मोटा सोनु वहां से भागने का भी काफी प्रयास किया, जिन्हें साथ के बल के द्वारा पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान पता चला कि असलम खान उर्फ मोटा सोनु पूर्व में जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना के काण्ड सं0-21/ 23, धारा-302 भा०द०वि० (मो० शहनवाज हत्या काण्ड) में काफी दिनों से फिरार चल रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि यह एक कुख्यात अपराधकर्मी है तथा पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है इनकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धी है।
उन्होंने बताया कि छापामारी दल में कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता, सब इंस्पेक्टर कासिम अंसारी, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार एवं कपाली ओपी सशस्त्र बल शामिल थे।
Apr 14 2023, 18:31