सरायकेला: श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी टोला रत्नपुर, गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
सरायकेला :- प्रत्येक वर्ष की भांति इस बर्ष भी श्री श्री सार्वजनिक हरि संकीर्तन कमिटी टोला रत्नपुर, गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें मुख्य रूप सेl डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, रतनपुर रघुनाथपुर पंचायत के ग्रामीण एवं गण्यमान लोग शामिल हुए।कीर्तन के मुख्य अतिथि डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा।
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने हरि संकीर्तन का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।
मौके पर डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा ने हरि संकीर्तन मंदिर का परिक्रमा किया। डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा और नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा ने कहा कि आज रत्नपुर गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।
उन्होंने कहा कि इस तरह पूजा पाठ करने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. हरि संकीर्तन में आने और करने से इंसान तो पवित्र होता ही है साथ ही आसपास का वातावरण भी शुद्ध हो जाता है. हरि के गुणगान से मन को शांति मिलती है।लोगों को समय निकालकर हरि का नाम जपना चाहिए।
वहीं महामंत्री तपन कुमार मंडल ने बताया कि जहां जहां हरि संकीर्तन का आवाज पहुंचता है वहां वहां का वातावरण शुद्ध होता है। हरि संकीर्तन में शामिल होने से लोगों के सारे पाप कट जाते हैं।इसीलिए हमें हरि संकीर्तन में अवश्य ही शामिल होना चाहिए और हरि का नाम अवश्य ही लेना चाहिए।
बता दें कि कलश यात्रा रत्नपुर कीर्तन स्थल से प्रारंभ हुई।वहीं कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने पीली साड़ी धारण कर कलश को अपने सिर पर धारण किया. बाजे-गाजे के साथ कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने श्री श्री सार्वजनिक हरी संकीर्तन कमिटि रतनपुर,रघुनाथपुर हरिकीर्तन मंदिर से गांवो के स्थानों का भ्रमण कर रघुनाथपुर गांव स्थित तालाब में कलशों में पवित्र जल भरा .जिसके बाद कलश यात्रा पुन:कीर्तन स्थल पहुंची .जहां कलशों की स्थापना की गई।
आपको बता दें कि महिलाओं ने अपने सिर पर कलश सजाकर नाचते गाते हुए परिक्रमा की.इस दौरान जयकारों से डुमरा गांव गुंजायमान हो उठा. पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. प्रातः 11:00 बजे कलश पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची.कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
वहीं परिक्रमा मार्ग पर कई स्थानों पर रंगोलियां सजाई गई. बता दें कि तीन किलोमीटर तक महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने चिलचिलाती धूप में सर में कलश रख विभिन्न मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पहुंची.14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक श्री श्री सार्वजनिक हरि संकिर्तन का आयोजन किया जा रहा है.वहीं 17अप्रैल को हरी संकिर्तन का समापन घुलट एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा।
वही कलश यात्रा में मुख्यरूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा सह नीलांचल वर्कस यूनियन अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,तपन कुमार मण्डल, राजा टुडू, बुदेश्वर मंडल और गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे । वही कलश यात्रा में शामिल कमिटी के लोगों में मुख्य रूप से विकाश मंडल,संजय मंडल,राजेंदर मंडल,मंगल मंडल,गोयल मंडल,शंकर मंडल,हराधन मंडल,जगधर मंडल,लखिन्दर मंडल उपस्थित रहे।
Apr 14 2023, 13:24