/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz लुंदरू निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा की रहस्यमयी मौत, मामले में निष्पक्ष कारवाई के लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक से लगाया गुहार Hazaribagh
लुंदरू निवासी महावीर प्रसाद कुशवाहा की रहस्यमयी मौत, मामले में निष्पक्ष कारवाई के लिए ग्रामीणों ने सदर विधायक से लगाया गुहार

हज़ारीबाग: बुधवार को हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुंदरू निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महावीर प्रसाद कुशवाहा (उम्र करीब 55 साल) के संदेहास्पद मौत मामले में निष्पक्ष जांच हो और आरोपी किसी भी हाल में बक्शे नहीं जाए इसलिए लुंदरू ग्राम वासियों ने हजारीबाग पहुंचकर सदर विधायक मनीष जायसवाल से मुलाकात की और सार्वजनिक रूप से उनसे गुहार लगाई।

विधायक मनीष जायसवाल ने इस मामले में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे से बात कर निष्पक्ष जांच कर इस रहस्यमय मौत से पर्दा उठाने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने भरोसा जताया कि मृतक को न्याय जरूर मिलेगा। पुलिस को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।

ग्रामीणों ने विधायक मनीष जायसवाल का पोस्टमार्टम और शव को भेजने में सहयोग के लिए आभार जताया और धन्यवाद दिया।

मौके पर विशेष रुप से गिरधारी महतो , सुनील कुमार , मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार दास , मुरलीधर पाण्डेय , निर्मल महतो , बैजनाथ प्रसाद , कृष्णा कुमार , साग़र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

लैम्पस पैक्स के सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


हजारीबाग: जिले में लैम्पस पैक्स को सीएससी सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा,डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सिंह,सीएससी स्टेट हेड शंभू कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 

इस एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से लैम्पस पैक्स को सीएससी सेंटर के रूप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, सर्विसेज की ट्रेनिंग और महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।

 सीएससी के सदस्यों को इस कार्यक्रम के बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान ग्रामीण ई-स्टोर से किसी प्रोडक्ट को सर्च करने एवं आर्डर करने एवं डिलीवरी की पूरी जानकारी के विषय में बताया गया।

आधार आधारित भुगतान प्रणाली के तहत भुगतान करने की जानकारी भी दी गयी। इसके अलावे कार्यशाला में जिला स्तर पर सभी लैम्पस पैक्स को रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। 

इस कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर, जिला लैम्प्स पैक्स के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

वीर शहीद सिदो कान्हू की जयंती के अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए


हजारीबाग:- हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो कान्हू के जयंती के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पीडब्ल्यूडी चौक पर अवस्थित शहीद सिदो कान्हू की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनके बलिदानों को याद किया।

30 जून 1855 को सिदो कान्हू के नेतृत्व में मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गाँव से अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ था।

झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ हथियार उठाया और सिदो कान्हू ने नारा दिया ‘करो या मरो, अंग्रेज़ों हमारी माटी छोड़ो’।

माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान एनडीसी डेविड बलिहार, सदर सीओ राजेश कुमार, डीपीआरओ पंचानन उरांव ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

उपायुक्त ने जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामले को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को निष्पादन करने का दिया निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं से निष्पादन की आस लिए आए नागरिकों के फरियाद को सुन उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों द्वारा आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में,आये आवेदनों पर करावाई का निर्देश दिया ।

वहीं अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में, बरही के कटीयोन में सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीन हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमि अधिग्रहण,आवास, राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आचार संहिता मामले में हुए बरी, 2011 का था केस


झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज आचार संहिता के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए थे. जहां स्पेशल जज एमपी एमएलए सतीश कुमार मुंडा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. 

अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बाबूलाल मरांडी को बरी कर दिया है. मामला साल 2011 का है.

हजारीबाग: चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चार मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर, एक चालक की मौत


हजारीबाग : जिले चौपारण जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में चार मालवाहक ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना में एक चालक की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई है. 

चारों गाड़ियां झारखंड के अलग-अलग स्थानों से माल लोड कर बिहार की ओर जा रही थी. इसी दौरान बारी-बारी से एक दूसरे से टकराते चले गए. सरिया से लदा ट्रक घाटी में करीबन 20 फिट गढ़े में चला गया. 

घटना में घायल अन्य चालक और उप चालक को पुलिस ने इलाज के लिए चौपारण अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद फिलहाल रोड को वनवे कर दिया गया है. पुलिस राहत कार्य मे जुटी है.

हज़ारीबाग: करण गुप्ता ने ओ.एच.एम 2023 के ग्रैंड फिनाले को जीत कर बढ़ाया झारखंड और हजारीबाग का मान, जीता तीन लाख का नगद पुरस्कार

हज़ारीबाग: लोगों को अपने सपने मत बताओ, उन्हें पूरा करके दिखाओ। क्योंकि लोग सुनना कम और देखना ज्यादा पसंद करते हैं ।

" इसी बात को चरितार्थ किया है हजारीबाग के कर्मयोगी अखबार विक्रेता कुंदन गुप्ता एवं किरण देवी के सुपुत्र करण गुप्ता ने, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर बजाज ऑटो एवं चेतक टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा दिनांक 7 अप्रैल को आक्रुदी ,पुणे में आयोजित ओएचएम 2023 के ग्रैंड फिनाले का जीत राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर झारखंड के साथ 

हजारीबाग का मान बढ़ाया। विद्यालय समय से ही काफी मेधावी छात्र रहे करण गुप्ता ने जहां दसवीं में होली क्रॉस विद्यालय टॉप किया वहीं 12वीं में डीएवी पब्लिक स्कूल में सर्वोच्च दस स्थान में रहे, वर्तमान में करण गुप्ता एन.आई.टी राउरकेला से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता के संदर्भ में करण गुप्ता ने बताया कि देश के लगभग सभी आई.आई.टी एवं एन. आई.टी संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें अपने सहयोगी आदित्य राज के साथ उन्होंने यह खिताब को अपने नाम किया।

 बतौर विजेता उन्हें पुरस्कार स्वरूप तीन लाख नगद एवं स्मार्ट वॉच के साथ अन्य कई प्रकार के पीपीओ/ पीपीआई ऑफर उन्हें प्राप्त हुए। किस प्रकार से अच्छे इलेक्ट्रिकल वाहनों का निर्माण कर ईंधन पर निर्भरता कम कर पर्यावरण को संरक्षित करते हुए देश को विकाश की ओर ले जाया जा से यह प्रतियोगिता का विषय था। लगभग 10 विभिन्न स्तरों पर आयोजित बेहद कठिन इस प्रतियोगिता को पास करते हुए जहां करण एवं आदित्य राज की टीम ने यह खिताब अपने नाम किया वहीं आईआईटी गुवाहाटी एवं आईआईटी खड़कपुर की टीम ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

स्थानीय कृष्णापुरी मटवारी निवासी करण गुप्ता से छात्र जीवन में इतनी बड़ी पुरुस्कार राशि जितने पर इसका उपयोग किस प्रकार करने पर बताया कि उसने और उसके सहयोगी आदित्य राज ने यह तय किया है कि ईनाम राशि में से एक लाख रुपया की राशि वैसे बच्चों पर खर्च करेंगे जो पैसों के अभाव में अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है।

 भविष्य के बारे में उन्होंने बताया की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग के कुछ बेहतर करना चाहेंगे।

11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जोरदार तैयारी,मोर्चा निशिकांत दुबे ने संभाला

देवघर। 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी उत्साह से लबरेज है , सत्ता की कुंजी माने जाने वाले संथाल परगना में बीजेपी इस रैली के माध्यम से अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।जिसमें खासतौर पर गोड्डा लोक सभा झारखंड में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को रांची ले जाने की तैयारी में है।

 सांसद निशिकांत दुबे को उसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई है गोड्डा से लेकर रांची तक एक विशेष ट्रेन कार्यकर्ताओं को लेकर 10 अप्रैल को रवाना होगी इसके अलावा गोड्डा रांची ट्रेन में भी अतिरिक्त डिब्बे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बुक किए गए हैं ।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अलग सोच की पार्टी है या कार्यकर्ताओं के बदौलत राजनीति करती है कार्यकर्ताओं को इसलिए सबसे ज्यादा सम्मान इस पार्टी में मिलता है सांसद के सौजन्य से सभी कार्यकर्ताओं को खाने-पीने से लेकर यात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है 

जो कि 10 अप्रैल को गोड्डा से रवाना होगी और जसीडीह होते हुए कार्यकर्ताओं को अपने साथ ले जाएगी सांसद ने कहा कि गोड्डा लोकसभा में किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान दिया जाता है हेमंत सोरेन की सरकार अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई ऐसे में इस सरकार का घेराव जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना से हटिया को जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाने के लिए रेलवे से वार्ता चल रही है वही देवघर के महामाया होटल के सभागार में आज इस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष बैठक की गई जिसमें देवघर विधायक नारायण दास जिले के प्रभारी और सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंथन किया।

 विधायक देवघर नारायण दास ने कहा कि या घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जो सरकार को हिला कर रख देगी वही गोड्डा लोक सभा इसमें सबसे अब्बल रहेगा।

हज़ारीबाग: कार्यशाला सह उत्सव 2023 का हुआ उद्घाटन


झारखंड के साथ भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको बेहतर मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार की ओर से आयोजित किये गए।

वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय निःशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव का उद्घाटन आज प्रधान कैफेटेरिया स्थित सभागार में बतौर मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव , एपीओ श्री परिमल कुमार के साथ समाजसेवी श्री जितेंद्र सिन्हा,ने किया।

इस कार्यक्रम में श्री दीपक घोष,श्री विनीत जैन,श्री जे पी जैन ,डॉक्टर भैया असीम,पंकज सिन्हा,मनोज कुमार,उदय कुमार , श्री प्रह्लाद सिंह, संजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

 कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री पंचानन उराव ने बताया कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें बेहतर मंच और मार्गदर्शन की और इस तरह का कार्यशाला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगी। 

दिनांक 7 अप्रैल को आयोजित अंतिम निबंधन कैंप में लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपना नाम निबंधन करवाया । कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन में प्रस्तावित है जहां कार्यशाला में तैयार नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।  

जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ कार्यशाला प्रशिक्षक सुनील कुमार सोनी, अपूर्वा बरडियार, रूबी राणा सदस्य स्वेता ,सालिनी ,

शिवनी,स्वेता प्रिया,अमित कुशवाह,विक्रम कुमार, भारती के आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों के साथ प्रशिक्षकों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

हज़ारीबाग: चौपारण के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने चल रहा अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार

हज़ारीबाग: अबकारी विभाग ने करमा के करंजुआ जंगल मे चलाया छापेमारी अभियान 

चौपारण। कृष्णा पासवान

चौपारण प्रखंड के करमा पंचायत के ग्राम करंजुआ में गुप्त सूचना पर शुक्रवार को अबकारी विभाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह स्थानीय प्रशासन के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर बसंत यादव के घर से 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। 

शराब की पेटियों पर सेल फोर पंजाब स्टेट लिखा है। छापेमारी टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी अभियान के समय घर मकान मालिक बसंत यादव नही थे। 

विभाग द्वारा बसंत यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी की जाएगी। जप्त अवैध अंग्रेजी शराब का मूल्य पांच लाख रुपया बताया गया। अबकारी विभाग ने बताया कि चौपारण के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक तत्वों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चल रही है। 

क्षेत्र में ऐसे कारोबारियों पर विभाग द्वारा विशेष नजर रखकर चिन्हित की जा रही है। कहा अवैध तरीक़े से विभिन्न राज्यों के अंग्रेजी शराब डंप तथा नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले तस्करों तथा महुआ शराब भट्ठियों के संचालकों तथा शराब माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई अभियान शुरू की जाएगी।