दुमका : सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना में 5 अपराधी गिरफ्तार, 2 अन्य की तलाश जारी
दुमका : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डेलीपाथर पुलिया के पास दो दिन पूर्व एक सीएसपी संचालक से हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, पांच पीस जिंदा कारतूस, एक बोलेरो कार, लूटी गई 91 हजार नगद, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया।
बुधवार को रामगढ़ थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र ने कहा कि बीते 10 अप्रैल को राजेन्द्र मांझी एसबीआई ब्रांच से सीएसपी का करीब एक लाख 36 हजार रुपये निकासी कर लौट रहा था। डेली पाथर पुलिस के पास हथियारबंद अपराधियो ने हथियार के बल पर राजेन्द्र मांझी से उक्त राशि लूट ली और मौके से फरार हो गए।
कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कार की तलाशी ली।
तलाशी और पूछताछ के दौरान बोलेरो कार में सवार बिहार के चंदन कुमार, सुमन कुमार यादव उर्फ विकास एवं रंजीत पोद्दार उर्फ रंजीत कुमार सुमन ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने कार से लूट का पैसा, दो देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया।
पुलिस की गिरफ्त में आये तीनों की निशानदेही पर हँसडीहा चौक से घटना में शामिल अन्य अपराधी गोड्डा जिले के विरोचन यादव और हलधर यादव को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ शिवेंद्र ने कहा कि घटना में दो अन्य अपराधियों का नाम सामने आया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मौके पर पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार, पुअनि अरविंद राय, सुगना मुंडा, अनुज सिंह, उत्तम पासवान, सचिन मिश्रा, सअनि फुलजेम्स काड्यांग, लखबीर सिंह चहल, कमलदेव मोची, बृंदा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्टL)
Apr 12 2023, 20:31