दुमका : मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन का शुभारंभ, 4 लाख 74 हजार बच्चों को दिया जाएगा टीका
दुमका : जिले में मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन अभियान बुधवार से शुरू हो गयी।
उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन का शुभारंभ दुधानी स्थित श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण कराने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि आज से दुमका जिला के सभी विद्यालयों में मिजिल्स रूबेला (MR) टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण करा सकते हैं ताकि सभी बच्चों को मिजिल्स रूबेला जैसे गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके।
इसके अलावा उपायुक्त ने मिजिल्स रूबेला वैक्सीनेशन 2023 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेगी।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ0 बच्चा प्रसाद सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 12 2023, 19:59