/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz जागरूकता अभियान के जरिए लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर किया गया जागरूक saraikela
जागरूकता अभियान के जरिए लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर किया गया जागरूक


सरायकेला: जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निदेशनुसार ज़िला परिवहन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति लोगो जागरूक किया जा रहा है। 

इस निमित्त ज़िला सड़क सुरक्षा टीम, कुंदन वर्मा (DRSM) एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से सरायकेला चाईबासा रोड पर जागरूकता अभियान चला बिना हेलमेट के दु पहिया वाहन चलानें तथा बिना सीट बेल्ट के प्रयोग के बड़े वाहन चला रहे लोगो को यातायात नियमों के प्रति जानकारी साझा कर जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय होने वाले दुर्घटनाओं के परिणाम से अवगत कराया गया। 

लोगो को बताया गया की बिना यातायात नियमों के पालन तथा बिना सेफ्टी के वाहन चलाना मतलब दुर्घटना/मौत को बुलावा देना होता है। 

इस दौरान बताया गया की किसी भी परिस्थिति में ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरस्पीडिंग ना करे।

सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व-2023 (छऊ महोत्सव)के अवसर पर आयोजित सांकृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री चम्पई सोरेन ने किया

सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में राजकीय चैत्र पर्व-2023 (छऊ महोत्सव) तहत आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का झारखंड सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन द्वारा मंच पूजन कर विधिवत उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, जिला परिषद उप प्रमुख, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुइबरू, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ सिवेंदु महतो एवं अन्य उपस्थित थे।

सराईकेला: हूल‌ विद्रोह के महानायक सिद्धू -कान्हू की मनायी गयी जंयती

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के टाटा रांची मुख्य राज्यमार्ग एन एच 33 स्थित गोलचक्कर में सिद्धू -कान्हू के आदमकद मुर्ती पर जो कि 11 अप्रैल हूल क्रांति के महानायक व जनक वीर अमर शहीद सिद्धू -कान्हू का जंयती झारखण्ड दिशोम बाहा (सरहुल) जाहेरगाढ समिति व विभिन्न समाजिक संगठनों द्वारा सिद्धू कान्हू की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनायी गयी। 

मौके पर जाहेरगाढ समिति के प्रवक्ता सुदामा हेम्ब्रम ने कहा की संथाल हुल सन् 1855 में सिद्धू -कान्हू के नेतृत्व में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। उसके बाद हजारों लोग ने सिद्धू-कान्हू के नेतृत्व में ब्रिटिश सत्ता, साहुकारों, व्यापारियों व जमींदारों के खिलाफ हूल - हूल के नारा के साथ सशस्त्र युद्ध का शुरूआत किया, जिसे संथाल विद्रोह या हूल आंदोलन के नाम से जाना जाता है।

 संथाल विद्रोह का नारा था- "करो या मरो अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो था। इस अवसर पर जाहेरगाढ समिति के कोषाध्यक्ष बैधनाथ टुडू, मोती सोरेन, बाबु राम सोरेन, बीरु टुडू, राजू किस्कू, कले हेम्ब्रम, रविंद्र नाथ सिंह, सुफल किस्कू, बाबलू सोरेन, सोनाराम बेसरा आदि उपस्थित थे।

विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने सौंपा वन क्षेत्रीय पदाधिकारी के नाम ज्ञापन

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रोज घुम रहा हांथी को रोकथाम करने को लेकर मंगलवार को विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने वन क्षेत्रीय पदाधिकारी चांडिल के नाम ज्ञापन सौपा।

 जानकारी देते हुए नारायण गोप ने कहा चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में रोजाना जंगली हांथी विचरण कर रहा है और लोगो का जान मार रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने कहा वन विभाग अगर जल्द हांथी के समस्या का समाधान नहीं करता तो बाध्यहोकर आंदोलन किया जाएगा।

 मौके पर कपूर बागी, मजनू मंडल, वासुदेव आदित्यदेव आदि उपस्थित थे।

टाटा रांची हाइवे एन एच 33 पर नुवोको सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,चालक फरार


सरायकेला : टाटा रांची हाइवे एन एच 33 स्थित चौका थाना क्षेत्र के चौलिवासा के समीप मंगलवार को नुवोको सीमेंट लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक सीमेंट लेकर गोदाम में घुस रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाउंड्री वाल को तोड़ते हुए पलट गई। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

हरेलाल महतो ने किया छौ नृत्य दल के संचालक एवं आजसू कार्यकर्ता स्वर्गीय कामदेव प्रमाणिक के प्रतिमा का अनावरण


सरायकेला : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी में छौ नृत्य दल के संचालक एवं आजसू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय कामदेव प्रमाणिक के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिमा स्थापित किया गया।

 आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने स्वर्गीय कामदेव प्रमाणिक की प्रतिमा का अनावरण किया तथा श्रद्धांजलि दी।

 इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक छौ नृत्य का हरेलाल महतो ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि कामदेव प्रमाणिक आजसू के समर्पित कार्यकर्ता थे। दो साल पहले ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था और संगठन के प्रति समर्पित होकर काम कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि कामदेव प्रमाणिक के आकस्मिक निधन से आजसू को क्षति पहुंची है। हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सांस्कृतिक धरोहर छौ नृत्य तथा कलाकारों के संरक्षण के प्रति गंभीर नहीं है। हमारी संस्कृति विलुप्त होने जा रही हैं। राज्य सरकार का दायित्व है कि हमारे भाषा, संस्कृति, परंपरा के संरक्षण के लिए काम करें। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य पद्दोलोचन महतो, शलावत महतो, बिजय महतो, सत्यवान महतो, शिवचरण महतो, प्रशांत सिंह आदित्यदेव, कार्तिक महतो, शरत महतो, लालटू प्रमाणिक, दुर्गाचरण प्रमाणिक, जागरू प्रमाणिक, सुबोध चंद्र महतो, दुखु महतो आदि मौजूद थे।

सराईकेला: साढ़े 17 लाख के तीन योजनाओं का विधायक सविता महतो ने किया उदघाटन

सरायकेला : विधायक सविता महतो ने मंगलवार को चांडिल व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित 17 लाख 60 हजार 8 सौ रुपये की लागत से तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन विधिवत रुप से शिलापट्ट अनावरन कर किया।

 जानकारी देते हुए विधायक ने कहा चांडिल के गौरी में रंजीत कुम्हार के जमीन पर बोरिंग सहित जलमिनार 4 लाख 5 हजार 1 सौ रुपये, गांगुडीह पुनर्वास स्थल में मंगल मांझी के घर से बड़ाबांध तरफ चार सौ फिट पीसीसी पथ का निर्माण 7 लाख 75 हजार 6 सौ रुपये व ईचागढ़ प्रखंड के सालबनी टोला लुसाडीह में चार सौ फिट पीसीसी 5 लाख 80 हजार 1 सौ रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। विधायक ने कहा योजनाओं का निर्माण होने से लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 

मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, श्यामल मार्डी, भजन गोप, नाईके बाबा कालीचरण मुर्मू, माझी बाबा वितन हांसदा, धनीराम सोरेन, शुकु बेसरा, निताई उरांव, विभीषण महतो, किसुन किस्कु, सुदामा हेब्रोम आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उपायुक्त

उनकी समस्याओ के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निदेश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर आए दर्जनों महिला/पुरुष फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 इस क्रम मे सरकार के जनकल्याणकारियों योजनाओं जैसे राशन पेंशन इत्यादि से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हसतांत्रित कर त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, पेयजल सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, छात्रवृत्ति योजना संबंधित मामले, राशन, पेंशन समेत कई मामले आए।

सरायकेला:कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल आयोजित


उपायुक्त नें जिले वासियों से सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करने की, की अपील

सरायकेला :- राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्राप्त निर्देश आलोक में देश समेत राज्य के कई जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज जिले में सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पताल में मॉक्ड्रिल आयोजित किया गया। 

सदर अस्पताल सरायकेला में जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के उपस्थिति में मॉक्ड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त नें SNSU वार्ड, कोविड इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीजन यूनिट, कोविड टेस्ट वार्ड, दवाई की उपलब्धता इत्यादि का जायजा लिया।

इस दौरान उपायुक्त नें कहा जिले में अबतक किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा की देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण का यह वेरिएंट अमिक्रोन का ही एक वेरिएंट मना जा रहा है जिसमे संक्रमित व्यक्ति को बुखार की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है। 

उपायुक्त नें कहा की जिले में अबतक संक्रमित व्यक्तिगत नहीं पाए गए है परन्तु सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोविड-19 व्यक्तियों की पहचान हेतु कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी साथ ही अंतरराजिए सीमाओ पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण से बचाव हेतु जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों को जांच कर उचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 

उपायुक्त ने कहा कि तत्काल जांच के पश्चात संक्रमित पाए जाने पर डॉक्टर के देखरेख में होम आइसोलेशन में रखने की व्यवस्था की गई है ताकि संक्रमित व्यक्ति से अन्य व्यक्ति को संक्रमण ना फैले इसके साथ ही ससमय ऊचित इलाज किया जा सके। उपायुक्त नें कहा की राज्य सरकार द्वारा कोविड वैक्सीन प्राप्त होते ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से 60 या उससे अधिक वर्ष के व्यक्ति तथा कॉमरविटीज (गंभीर बीमारी से ग्रसित) व्यक्ति को प्राथमिकता के आधार पर टिका लगाई जाएगी।

इस दौरान उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले वासियों के लिए यह खुशखबरी है कि कोरोना का एक भी केस अब तक जिले में नहीं है परंतु हमें सावधानियां बरतनी चाहिए। 

इस दौरान उपायुक्त नें फेस मास्क, नियमित रूप से हैंडवाश करने तथा अधिक भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने तथा किसी भी प्रकार से अस्वस्थ जैसे सर्दी-खांसी, बुखार इत्यादि जैसे लक्षणों को अनदेखा ना करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टेस्ट करा अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रहने की अपील की।

सात सूत्री मांगों को लेकर 13 अप्रैल को चांडिल अनुमंडल कार्यालय में आजसू का विरोध प्रदर्शन


राज्य के युवाओं के साथ हेमंत सरकार ने किया वादाखिलाफी : हरेलाल महतो

सरायकेला : सात सूत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी 13 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में न्याय मार्च निकालेगी। इसके तहत चांडिल बाजार में आजसू द्वारा सामाजिक न्याय मार्च निकाला जाएगा और अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सोमवार को चांडिल के चिलगु स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई। 

बैठक में केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य के युवाओं के साथ हेमंत सरकार ने किया वादाखिलाफी किया है। स्थानीय नीति व नियोजन नीति को लेकर उचित निर्णय नहीं लेकर सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही हैं। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू शुरु से जातीय जनगणना, सरना धर्मकोड, पिछड़ों के आरक्षण, खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति की मांग कर रही हैं। 

बैठक में बताया कि 13 अप्रैल को आजसू के हजारों कार्यकर्ता चांडिल बाजार में सामाजिक न्याय मार्च करेगी। न्याय मार्च चांडिल अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। 

हरेलाल महतो ने बताया कि न्याय मार्च की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

 सभी प्रखंड कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला प्रधान महासचिव सह नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, जीतू महतो, बासुदेव प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो, मनोरंजन ठाकुर, कार्तिक नापित, भरत महतो, माधव सिंह मुंडा, पुलक सतपथी, प्रदीप गिरी, तुलसी महतो, रंजीत महतो, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, बुद्धेश्वर गोराई, दिलीप प्रमाणिक, बिरेन महतो, कांचन सिंह सरदार, निर्मल गोराई, बुद्धदेव बनर्जी, देबू गोराई, गौरांग महतो, आस्तिक दास, बिजय मोदक, विद्याधर गोप आदि मौजूद थे।