पटना में गायब हुआ कैश वैन हुआ बरामद, वैन में रखे करोड़ो रुपये हुए नदारद
पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैंक के कैश लाने-ले जाने वाला वैन गायब हो गया। वैन में करोड़ो कैश थे। हालांकि वैन तो बरामद कर लिया गया है। लेकिन उसमे रखा कैश नहीं मिल पाया है।
दरअसल पटनासिटी, आलमगंज थाना क्षेत अंतर्गत AGS SECURITY SERVICES AGENCY के एक कैश वैन के गायब होने की सूचना पुलिस की मिली। इसी थाना क्षेत्र के डंका इमली चौराहा के पास icici बैंक के शाखा से कैश बैन नगद लेने के लिए शाखा के पास पहुँची थी। जिसके बाद वैन के सिक्यूरिटी गार्ड सहित अन्य स्टाफ गाड़ी से निकल नगद लेन बैंक के अंदर गए। इन सारे स्टाफ के बैंक के अंदर जाने के बाद गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर ही मौजूद था। वैन का ड्राइवर सहित गाड़ी में रखे करोड़ो रूपये गायब हो गए।जब वैन के अन्य स्टाफ जब शाखा से बाहर निकले तो देखा कि वैन गायब है ,जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दी गयी जिसके बाद पुलिस अनुसन्धान में जूट गयी।
फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दे दी गयी। पुलिस की ताबड़तोड़ जांच शुरू हो गई। आखिरकार जांच के बाद icici बैंक शाखा से करीब 1 किलोमीटर की दूरी से इस कैश वैन को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि वैन को तो पुलिस ने बरामद कर तो लिया है लेकिन वैन का ड्राइवर और कैश 1 .5 करोड़ अभी अभी भी गायब है जिसके बाद पुलिस में हड़कम्प की स्थिति है।
Apr 11 2023, 12:02