*मैट्रिक परीक्षा में पटना जिला से टॉप आयी छात्रा को किया गया सम्मानित*
पटना : बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का परिणाम आ चूका है जिसमें छात्र छात्राओं ने अच्छी रैंक लाकर अपने बिहार,जिला सहित अपने परिवार का नाम रौशन किया है।
अगर बात पटना जिले की करे तो पटनासिटी जेठूली पंचायत के बंकाघाट निवासी राम सहाय महतो की पुत्री कोमल कुमारी ने बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में 94 .4% अंक प्राप्त कर पटना जिला में टॉप रैंक में चौथा स्थान प्राप्त की है।
कोमल कुमारी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं कोमल को बधाई देने के लिए उनके घर पर लोग पहुँच रहे है।
कोमल को उसके कोचिंग में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान आज उसे सम्मानित भी किया गया है।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे राजद नेता चंदन यादव ने कोमल को अपने स्तर से 2500 रुपए नगद राशि देकर सम्मानित भी किया।
इससे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी भी कोमल को सम्मानित कर चूके है।
कोमल का सपना है कि वो पढ़ लिखकर एक आई ए एस बन देश की सेवा करें।
Apr 09 2023, 16:36