/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांतकांत बाजपेयी आज आएंगे रांची Ranchi
भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांतकांत बाजपेयी आज आएंगे रांची

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी आज 9 अप्रैल को सेवा विमान द्वारा नई दिल्ली से रांची 10 बजे पूर्वाह्न पहुंचेंगे. वे हेमंत हटाओ, झारखंड बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे. यह जानकारी प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा ने दी.

ब्रेकिंग:पेलोडर मशीन में अचानक लगी आग


पिपरवार (रांची). बचरा साइडिंग में शनिवार की रात करीब 1:30 बजे अचानक एक पेलोडर मशीन में आग लग गयी. वहां उपस्थित मजदूरों ने पानी व धूल डाल कर आग पर किसी तरह काबू पाया.

 बताया जा रहा है कि इस मशीन में साइलेंसर के पास तेल लीकेज की समस्या थी. रैक लोडिंग के बाद चालक ने जैसे ही मशीन को खड़ा किया, मशीन धू-धूकर जलने लगी.

रांची : BIT Meshra से पास आउट,लंडन में फेसबुक में कार्यरत 30 वर्षीय सुशांत की ब्रेन हेमरेज से मृत्यु, अंगदान कर चार लोगों दिया जीवनदान

रांची:- 30 वर्ष के सुशांत कुमार सिंह ने अपने सभी अंगों और टिश्यू का दान किया। सुशांत की मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हुई है, उन्होंने अपने सभी अंगों का दान कर और जिंदगियां बचाई हैं। सुशांत अपने नेत्र के ऊतक भी दान कर चुके थे। उनके इस पुनीत कार्य से चार जिंदगियां बची हैं, अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को नए जीवन का अमूल्य उपहार मिला है।

सुशांत के पिता सुरेंद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर्ड हैं, वर्तमान में रांची में निवासरत हैं। सुशांत BIT Meshra से पास आउट है, साथ ही लंडन में फेसबुक में कार्यरत थे। 

लंडन के ऑर्गन और टिश्यू डोनेशन और ट्रांसप्लांटेशन टीम के आधिकारिक पत्र के अनुसार बताया गया है कि सुशांत द्वारा दान किए गए अंग ट्रांसप्लांट से चार लोगों को जीवन दान मिला है। 

सुशांत के निस्वार्थ उदारता के कार्य के परिणामस्वरूप, चार लोगों को अंग ट्रांसप्लांट प्राप्त हुआ है।

इसमें पचास साल की एक महिला को ट्रांसप्लांट प्रतीक्षा सूची में सिर्फ दो महीने के बाद हृदय ट्रांसप्लांट का उपहार प्राप्त हुआ।

साथ ही पचास वर्ष की एक महिला को प्रतीक्षा सूची में सिर्फ दो दिनों के बाद एक जीवनरक्षक यकृत ट्रांसप्लांट प्राप्त हुआ है।

तीन साल से अधिक समय तक ट्रांसप्लांट की प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद किशोरवय की एक युवा लड़की को किडनी ट्रांसप्लांट प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

अपने चालीसवें वर्ष में एक सज्जन को दो अंग का ट्रांसप्लांट प्राप्त करने का सौभाग्य मिला, छह साल तक प्रतीक्षा सूची में रहने के बाद उन्हें एक किडनी और एक अग्न्याशय का ट्रांसप्लांट मिला।

सुशांत के अंग दान ट्रांसप्लांट कर और लोगों को जीवनदान देकर उन्हें नव सुरक्षित जीवन प्रदान किया है। अपने पुनीत दान से सुशांत अपने मृत्यु उपरांत भी और लोगों के लिए स्मरणीय उदाहरण हैं।

आदिवासी संगठनों का आज रांची बंद, 1500 जवान रहेंगे तैनात, धारा 144 लागू, चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था


विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है। इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडास्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया। इधर, बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है। वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये है।

सीएम आवास व सचिवालय की 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा

रांची बंद के आह्वान को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि सीएम आवास और सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में जुलूस, रैली, प्रदर्शन व घेराव नहीं किया जा सकता है। उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी। निषेधाज्ञा सुबह 8:00 बजे से रात 11:30 बजे तक लागू रहेगी।

60/40 के खिलाफ अब 19 को होगा झारखंड बंद

राज्य में लागू की गयी 60/40 नियोजन नीति के खिलाफ पूर्व घोषित आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो व मनोज यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है। इसलिए झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन ने 10 अप्रैल की जगह 19 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान किया है।

विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में आज रांची बंद का किया आह्वान


विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा के अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया है. इसकी पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला गया.

 इधर, बंद को देखते हुए शहर भर में 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इनमें रैपिड एक्सन पुलिस, क्यूआरटी, इको व जिला पुलिस हथियार और लाठी पार्टी को लगाया गया है. वहीं, बज्रवाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आंसू गैस की टीम को भी लगाया गया है.

 एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवाार रात बैठक कर सभी डीएसपी व थाना प्रभारी को सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर विशेष गश्त करने के निर्देश दिये हैं.

ब्रेकिंग/गोमिया प्रखंड के केरी में उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी समेत चार ट्रैक्टर फूंका, क्षेत्र में दहशत


गोमिया प्रखंड अंतर्गत केरी (टीकाहारा) में उग्रवादियों ने शुक्रवार की देर रात एक जेसीबी समेत और चार ट्रैक्टर फूंक डाला. घटना करीब ग्यारह बजे रात की है. 

जिन वाहनों को फूंका गया, वह रामलोचन साव उर्फ लीला साव का था. उग्रवादियों ने उनके घर के सामने ही घटना को अंजाम दिया, जिसमें जेसीबी पूरी तरह जल गई है. जबकि, ट्रैक्टरों का सीट जला है. एक ट्रैक्टर में लदा एक जेनरेटर को भी आग के हवाले किया गया है. 

सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआटांड़ थाना व ललपनिया ओपी की पुलिस सीआरपीएफ जवानों के साथ घटनास्थल पहुंची.

रांची: चोरी के आरोप में जिस युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया था, उसकी रिम्स में इलाज के दौरान मौत


रांची: चान्हो थाना क्षेत्र में एक युवक को चोरी करने के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया था। उस युवक की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वाजिद अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वाजिद अंसारी अपने दो अन्य दोस्तों के साथ चान्हो के महुआ टोली के एक किराना दुकान में चोरी करने घुसा था। तभी दुकान के मालिक और घर के अन्य लोगों की नींद खुल गई। उन लोगों ने शोर मचाया तो गांव के आसपास के लोग भी जमा हो गए। सबने वाजिद को पकड़ लिया जबकि उसके दो अन्य दोस्त मौके से फरार होने में सफल हो गये।

3 लोग हिरासत में

बताया जा रहा है कि वाजिद को ग्रामीणों ने मिलकर पीटा। इस दौरान वह काफी जख्मी हो गया। भीड़ में से ही किसी ने जब चान्हो पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से युवक को निकाल कर ले गई। हालांकि तब तक वाजिद को काफी गंभीर चोटें लग गई थी। पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है की 3 ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में और जो लोग भी शामिल हैं उनमें से किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं वाजिद के परिजनों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी में उसकी हत्या की गई है।

कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी


कुर्मियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी कुर्मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। कुर्मी समाज के आंदोलनकारी आद्रा डिवीजन के कुसतौर व खड़गपुर डिवीजन के खेमाशुली स्टेशन को जाम कर रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं। इसके कारण हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पूरी तरह से बाधित है। 

आंदोलन से यात्रियों की बढ़ी परेशानी

आंदोलन के कारण पिछले दो दिनों में 136 ट्रेनों को दक्षिण पूर्व रेलवे रद्द कर चुकी है। रेल प्रबंधन अब धीरे-धीरे रैक नहीं होने के कारण आठ व नौ अप्रैल की ट्रेनों को भी रद्द कर रही है। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार की इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

बिहार के लिए: टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-थावे एक्सप्रेस व बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस।

नई दिल्ली के लिए: भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस।

बोकारो के लिए: रांची-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस।

टाटानगर के लिए: धनबाद-टाटा एक्सप्रेस, स्टील एक्सप्रेस।

हावड़ा के लिए: पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस, कंटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस, घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस, बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।

रांची के लिए: बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर स्पेशल, हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस।

पुरुलिया के लिए: हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस।

चक्रधरपुर के लिए: हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस, चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस।

छत्तीसगढ़, मुंबई, पुणे के लिए: शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस।

खड़गपुर के लिए: हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस।

इसके अलावा झारग्राम, खड़गपुर, चक्रधरपुर, गोमो, हावड़ा के लिए चलने वाली मेमू एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल, टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, आसनसोल-बराभूम मेमू स्पेशल, बराभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल, पुरुलिया, विलुप्पूम एक्सप्रेस आद्रा तक चली।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर शालीमार जाने वाली एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पर आकर समाप्त हो गई।

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया है परिवर्तन

कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की अप व डाउन ट्रेन को ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर होकर पुरी की ओर रवाना किया गया।

पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस व लोकमान्य तिलक

 टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस को टाटा से चांडिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, आद्रा से मेदिनीपुर होकर शालीमार भेजा गया।

शिक्षा मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, जेएमएम कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जगरनाथ महतो का पार्थिक शरीर

रांची: अंतिम सफर पर झारखंड के टाइगर

राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शव अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा के बाद अब जेएमएम कार्यालय में रखा गया। जेएमएम कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आयी। जेएमएम के दिग्गज नेताओं में एक जगरनाथ महतो इस फेरबदल की राजनीति में भी स्थिर रहे और जेएमएम के साथ जुड़े रहे।

झारखंड विधानसभा में सबसे पहले विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, रामेश्वर उरांव, सांसद अन्नपूर्णा देवी , बाबूलाल मरांडी, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, स्टीफन मरांडी, महुआ माजी, सरयू राय, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, शिल्पी नेहा तिर्की सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की ।

सांसद,अन्नपूर्णा देवी

विधानसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जगरनाथ महतो के नारे लगे। विधानसभा और पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टि्वटर पर लिखा, जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की इस विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

इसके बाद पार्थिव शरीर उनके गांव अलारगो ले जाया जायेगा, जहां शाम तक उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होना है।

दरअसल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही थी। उनकी सेहत बिगड़ने के बाद ही उन्हें रांची से चेन्नई एरलिफ्ट कराया गया था। इलाज के दौरान ही शिक्षा और मद्य निषेध मंत्री का निधन हो गया। मंत्री के निधन से राजनीतिक दलों में शोक की लहर है।

जगरनाथ महतो के टि्वटर अकाउंट से उनके निधन के बाद एक ट्वीट किया गया जिसमें जगरनाथ महतो को श्रद्धांजलि देने के साथ- साथ लिखा गया है मेरा झारखंड आबाद रहे।

आज अलारगो में होगा जगरनाथ महतो का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


झारखंड की राजनीति में ‘टाइगर’ के नाम से मशहूर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का शुक्रवार सात अप्रैल, 2023 को उनेक पैतृक गांव अलारगो में अंतिम संस्कार होगा.

 दिवंगत जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर शुक्रवार चेन्नई से सुबह 7:30 बजे सेवा विमान से रांची लाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर को लाने जायेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा लाया जायेगा. जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी.

 फिर हरमू स्थित झामुमो के केंद्रीय कार्यालय में श्री महतो के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि के लिए लाया जायेगा.