/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जोरदार तैयारी,मोर्चा निशिकांत दुबे ने संभाला Hazaribagh
11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर भाजपा की जोरदार तैयारी,मोर्चा निशिकांत दुबे ने संभाला

देवघर। 11 अप्रैल को रांची में सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर बीजेपी उत्साह से लबरेज है , सत्ता की कुंजी माने जाने वाले संथाल परगना में बीजेपी इस रैली के माध्यम से अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।जिसमें खासतौर पर गोड्डा लोक सभा झारखंड में सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं को रांची ले जाने की तैयारी में है।

 सांसद निशिकांत दुबे को उसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई है गोड्डा से लेकर रांची तक एक विशेष ट्रेन कार्यकर्ताओं को लेकर 10 अप्रैल को रवाना होगी इसके अलावा गोड्डा रांची ट्रेन में भी अतिरिक्त डिब्बे बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए बुक किए गए हैं ।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अलग सोच की पार्टी है या कार्यकर्ताओं के बदौलत राजनीति करती है कार्यकर्ताओं को इसलिए सबसे ज्यादा सम्मान इस पार्टी में मिलता है सांसद के सौजन्य से सभी कार्यकर्ताओं को खाने-पीने से लेकर यात्रा कराने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई है 

जो कि 10 अप्रैल को गोड्डा से रवाना होगी और जसीडीह होते हुए कार्यकर्ताओं को अपने साथ ले जाएगी सांसद ने कहा कि गोड्डा लोकसभा में किसी भी तरह के कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं को काफी सम्मान दिया जाता है हेमंत सोरेन की सरकार अब तक के कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाई ऐसे में इस सरकार का घेराव जरूरी है ।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पटना से हटिया को जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाने के लिए रेलवे से वार्ता चल रही है वही देवघर के महामाया होटल के सभागार में आज इस घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष बैठक की गई जिसमें देवघर विधायक नारायण दास जिले के प्रभारी और सांसद निशिकांत दुबे ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंथन किया।

 विधायक देवघर नारायण दास ने कहा कि या घेराव कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जो सरकार को हिला कर रख देगी वही गोड्डा लोक सभा इसमें सबसे अब्बल रहेगा।

हज़ारीबाग: कार्यशाला सह उत्सव 2023 का हुआ उद्घाटन


झारखंड के साथ भारतीय लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिभाओं को निखारने एवं उनको बेहतर मंच प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद ,युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार की ओर से आयोजित किये गए।

वित्तीय सहायता अनुदान के अंतर्गत जिला स्तरीय 10 दिवसीय निःशुल्क लोक नृत्य कार्यशाला सह उत्सव का उद्घाटन आज प्रधान कैफेटेरिया स्थित सभागार में बतौर मुख्य अतिथि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव , एपीओ श्री परिमल कुमार के साथ समाजसेवी श्री जितेंद्र सिन्हा,ने किया।

इस कार्यक्रम में श्री दीपक घोष,श्री विनीत जैन,श्री जे पी जैन ,डॉक्टर भैया असीम,पंकज सिन्हा,मनोज कुमार,उदय कुमार , श्री प्रह्लाद सिंह, संजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया । 

 कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए श्री पंचानन उराव ने बताया कि हजारीबाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें बेहतर मंच और मार्गदर्शन की और इस तरह का कार्यशाला का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगी। 

दिनांक 7 अप्रैल को आयोजित अंतिम निबंधन कैंप में लगभग 150 प्रतिभागियों ने अपना नाम निबंधन करवाया । कार्यशाला में सभी प्रशिक्षुओं को झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन दिनांक 16 अप्रैल को स्थानीय नगर भवन में प्रस्तावित है जहां कार्यशाला में तैयार नृत्यों का प्रदर्शन किया जाएगा।  

जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह में तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ कार्यशाला प्रशिक्षक सुनील कुमार सोनी, अपूर्वा बरडियार, रूबी राणा सदस्य स्वेता ,सालिनी ,

शिवनी,स्वेता प्रिया,अमित कुशवाह,विक्रम कुमार, भारती के आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी सदस्यों के साथ प्रशिक्षकों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

हज़ारीबाग: चौपारण के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने चल रहा अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार

हज़ारीबाग: अबकारी विभाग ने करमा के करंजुआ जंगल मे चलाया छापेमारी अभियान 

चौपारण। कृष्णा पासवान

चौपारण प्रखंड के करमा पंचायत के ग्राम करंजुआ में गुप्त सूचना पर शुक्रवार को अबकारी विभाग इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह स्थानीय प्रशासन के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर बसंत यादव के घर से 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया। 

शराब की पेटियों पर सेल फोर पंजाब स्टेट लिखा है। छापेमारी टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि छापेमारी अभियान के समय घर मकान मालिक बसंत यादव नही थे। 

विभाग द्वारा बसंत यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी की जाएगी। जप्त अवैध अंग्रेजी शराब का मूल्य पांच लाख रुपया बताया गया। अबकारी विभाग ने बताया कि चौपारण के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक तत्वों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चल रही है। 

क्षेत्र में ऐसे कारोबारियों पर विभाग द्वारा विशेष नजर रखकर चिन्हित की जा रही है। कहा अवैध तरीक़े से विभिन्न राज्यों के अंग्रेजी शराब डंप तथा नकली अंग्रेजी शराब बनाने वाले तस्करों तथा महुआ शराब भट्ठियों के संचालकों तथा शराब माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई अभियान शुरू की जाएगी।

बांका से महुंगाय जा रहें एक नवविवाहित जोड़े सहित उनके एक दर्जन परिजन हुए दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो गंभीर अवस्था में हुए रेफर


हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत कटकमदाग स्थित ग्राम बांका के एक परिवार में शादी का जश्न ख़त्म नहीं हुआ और परिवार पर ऐसी विपत्ति आई की पूरा परिवार ही नहीं पूरे गांव में इस परिवार को लेकर मातम पसर गया। 

इस परिवार में ऐसी विपत्ति आई उसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा। यहां के प्रजापति परिवार के मेघन प्रजापति (उम्र करीब 35 साल) का शादी पिछले करीब दो सप्ताह पूर्व ही बड़े धूमधाम से हुआ। चैत्र माह बीतने के बाद मेघन सप्तनी अपने परिवार और अपनों को लेकर एक सवारी गाड़ी से बहरोता के लिए खुशी- खुशी अपने ससुराल बड़कागांव प्रखंड स्थित ग्राम महुंगाय जा रहे थे। 

बांका से पूरा परिवार सवारी गाड़ी पर सवार होकर सिमरिया रोड़ होकर सुल्ताना-बेंदी होते हुए जा रहे थे तभी अचानक हुदवा नदी के समीप इनके गाड़ी का एक चक्का अपने आप खुल गया जिससे इनकी गाड़ी पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार करीब 25-28 लोगों में से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए और चित्त अवस्था में सड़क पर बिखर गए। यहां से गुजर रहे एक बोलबो चालक ने जब इस देश को देखा तो उसने सुल्ताना के एक व्यक्ति को इसकी सूचना दी जिसके बाद सुल्ताना के उस व्यक्ति ने संबंधित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव को इसकी जानकारी दी। 

जिसके बाद इस घटना की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और सभी ग्रामीण इनके मदद को जुट गए। कटकमदाग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने अन्य ग्रामीणों की मदद से इन्हें तत्काल सुल्ताना स्वस्थ केंद्र पहुंचाया और फिर यहां से जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए एचएमसीएच लाया। मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी और सहयोग की अपेक्षा जताई। विधायक मनीष जायसवाल इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा जहान के मीडिया प्रतिनिधि ने बेहद सक्रियता दिखाएं और घायलों के इलाज में हरसंभव चिकित्सीय मदद कराया एवं रेफर मरीज को 108 सेवा ससमय नहीं मिलने पर एचएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार से बात करके एम्बुलेंस उपलब्ध कराया और रेफर पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजवाया।

 इस घटना में इलाज के बाद जैसे ही एंबुलेंस में रांची ले जाने के लिए चढ़ाया गया वैसे ही एक मरीज मुंशी प्रजापति (उम्र करीब 52 साल) ने दम तोड़ दिया। इसके आलावे दो घायल नवविवाहित पति- पत्नि मेघन प्रजापति और सुनीता देवी को रिम्स भेजा गया। सड़क घुटना के बाद मेगन प्रजापति के शरीर का कोई अंग काम नहीं कर रहा है तो वहीं सुनीता देवी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बाकी करीब 5 जन का एचएमसीएच में और अन्य का सुल्ताना पीएचसी में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है ।

सांसद जयंत सिन्हा ने की भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात

हज़ारीबाग के विकास समेत विभिन्न महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर की चर्चा

हज़ारीबाग: सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा ने 5 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में विकास, राजनीतिक व संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

जयंत सिन्हा ने उनके समक्ष हज़ारीबाग लोकसभा में विशाल स्तर पर आयोजित की गयी सांसद खेल प्रतिस्पर्धा 'अमृत ट्रॉफी' की प्रति प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता ने खेल के क्षेत्र में इतिहास रचा। इसमें हज़ारीबाग लोकसभा की 300+ पंचायतों से लगभग 10 हज़ार खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके साथ ही उन्होंने जे पी नड्डा को 'सेवा का रिपोर्ट कार्ड' भी प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा में चल रहे विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकर नड्डा जी को प्रसन्नता हुई।

जे.पी. नड्डा ने हज़ारीबाग व रामगढ़ में चल रहीं अक्षयपात्रा महा-रसोईघर, हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, पतरातू सुपर थर्मल पावर प्लांट व रेलवे लाइन समेत अन्य कई परियोजनाओं की सराहना की। उन्होंने हज़ारीबाग लोकसभा को प्रगति के पथ पर अग्रसर बनाये रखने हेतु श्री जयंत सिन्हा जी को शुभकामनायें दीं।

जयंत सिन्हा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से झारखण्ड के विकास व राजनीतिक मुद्दों पर भी लंबी चर्चा की। जेएमएम-कांग्रेस सरकार की नीतियों व कार्यों से झारखण्ड वासी त्रस्त हैं। राज्य में भ्रष्ट्राचार व तुष्टिकरण आज चरम पर है। जनता बुनियादी सुविधाओं तक को तरस रही है। इन सभी मामलों पर नड्डा जी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि 2024 में मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार झारखण्ड में विकास को गति देगी और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएँ पहुंचाएगी।

जयंत सिन्हा ने कहा कि मुझे जे.पी. नड्डा से जो मार्गदर्शन मिला है, वो जनसेवा के मेरे संकल्प को नई ऊर्जा व मज़बूती देगा। झारखण्ड की जनता राज्य में अब भाजपा का विकासशील शासन चाहती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में झारखण्ड में 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर झारखंड में दो दिवसीय राजकीय शोक,हज़ारीबाग समाहरणालय में दी गयी श्रद्धांजलि

माननीय मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड के असामयिक निधन पर राज्य सरकार ने दिवंगत माननीय मंत्री के सम्मान में 06.04.2023 से 07.04.2023 तक दो दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।

उक्त अवधि में उन सभी भवनों, जहाँ नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे एवं किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय दिनांक 06.04.2023 को बन्द रहेंगे।

राज्य सरकार के राजकीय शोक के निर्णय के आलोक में जिला समाहरणालय के सभी अधिकारीयों व कर्मियों ने शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा। साथ ही निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए गए।

हजारीबाग के बरही तिलैया रोड पर सड़क दुर्घटना,एक की मौत 11 लोग घायल

हजारीबाग के बरही तिलैया रोड में बुधवार को देर शाम भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक ही परिवार के लोग बोलेरो में सवार होकर तिलैया में गायत्री यज्ञ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

इसी दौरान बरही तिलैया घाटी रोड में टेलर से टकरा गई, जिससे घटनास्थल पर ही चंद्रभूषण नायक की मौत हो गई। घटना में 11 अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हजारीबाग में किया जा रहा है। गायत्री यज्ञ में शामिल होने जा रहे दूसरे वाहन पर सवार सीताराम राणा ने कहा कि नंदू साव का परिवार बोलेरो वाहन पर सवार होकर तिलैया के लिए चौपारण प्रखंड के रसिया डी से निकला था।चौपारण से निकलने के बाद तिलैया घाटी में बोलेरो की एंट्री हुई अचानक सामने से आ रही टेलर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मारी।

 घटना में 3 वर्षीय आशू कुमार, रीता देवी,देव राज साहू, शिवराज साहू नंदू साहू सहित परिवार के 11 सदस्य बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज आरोग्यम अस्पताल में किया जा रहा है l

घटना की खबर सुनकर तत्काल एसडीएम सदर विद्या भूषण कुमार आरोग्यम अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले तथा समूचित इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दिया।

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से महज 1 घंटे में गर्भवती महिला को कराया गया रक्त उपलब्ध

हजारीबाग: इस भागदौड़ की भरी जिंदगी में बहुत ही कम देखा जाता है कि कोई दूसरों की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर नजर आता है। परंतु यह चीज हजारीबाग शहर में बुधवार को साक्षात रुप से देखा गया शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों को इचाक के बरका कला निवासी विक्की कुमार के द्वारा सूचित किया गया कि ओ नेगेटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है। जिसके पश्चात यूथ विंग के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए।

इसी बीच शहर के महेश चौक निवासी रवि कुमार से रक्तदान करने का आग्रह किया गया जिसके पश्चात वो आनन-फानन में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज ऑफ अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक परिसर पहुंचकर रक्तदान कर गर्भवती महिला की जान बचाई।

बताया जाता है कि गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा जानकारी मिलते ही महज 1 घंटे में हजारीबाग यूथ विंग ने रक्त उपलब्ध करवाया है।

मौके पर :– संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, डॉक्टर वी वेंकटेश, विकास तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने रक्तदाता रवि कुमार के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता।

वही मौके पर गर्भवती महिला के पति विक्की कुमार ने रक्तदाता रवि कुमार को आभार प्रकट करते हुए उन्हें प्रणाम किया कहा कि आप हमारे परिवार के लिए देवदूत साबित हुए हैं।

मौके पर रक्तदाता रवि कुमार ने कहा कि रक्त जीवन का सबसे महत्वपूर्ण भाग में से एक है, हमें इसे दूसरों को देकर उसकी जिंदगी अवश्य बचानी चाहिए क्योंकि व्यक्ति हर 3 माह के बाद रक्तदान कर सकता।

आज हज़ारीबाग डीसी करेगी केरेडारी कोल परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन


केरेडारी (हजारीबाग) : एनटीपीसी के केरेडारी कोल खनन परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन बुधवार को किया जायेगा. एनटीपीसी और एमडीओ कंपनी बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड ने तैयारी पूरी कर ली है. उद्घाटन समारोह में डीसी नैंसी सहाय बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी.

 कोयला खनन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, एसपी मनोज रतन चोथे, शिवम श्रीवास्तव (एचओपी-पीबीसीएमपी), अनीश जैन (एचओपी-सीबीसीएमपी), के चंद्रशेखर (एचओपी-बादाम), पंचायत समिति प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया पांडु सकीबा खातून, मुखिया बेंगवरी बेली कुमारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.

 मालूम हो कि केरेडारी कोल खनन परियोजना में केरेडारी, बालेदेवरी, पगार, काबेद, पांडु, तरहेसा, बसरिया, बेंगवरी गांव की जमीन का अधिग्रहण हुआ है.

देर शाम पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण


पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त,सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत 15 प्रशासनिक टीमों ने संयुक्त रुप से की कारवाई।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार में आज मगंलवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं सदर एसडीएम विधा भूषण कुमार ने संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण लगभग 2 घंटे तक चला।

 इस औचक निरीक्षण की कारवाई में जिला प्रशासन के 15 टीम मौजूद रही। इस दौरान केंद्रीय कारागार के अस्पताल, कैंटीन,बैरक व अन्य जगहों का निरीक्षण किया गया। मौके पर कुछ अपतिजनक सामग्री जैसे चाकूनूमा औजार, कैंची, खैनी, कुछ ब्लेड आदि सामग्री बरामद किए गए।

एसपी ने बताया की यह रूटीन जांच प्रक्रिया है जो हर एक या दो माह में की जाती है।