/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट एवं महिला समूह की बैठक* Sonbhadra
*बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट एवं महिला समूह की बैठक*


सोनभद्र- एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता एवम ट्रस्टीयों द्वारा ग्राम गहुंरा पोस्ट भोपापुर विकासखंड हरहूआ जनपद वाराणसी में विश्व स्वास्थ्य दिवस एवम बच्चों की शिक्षा दीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। महिला समूह की मुखिया कल्याणी गुप्ता एवं समूह की महिलाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग किया गया।

इस बैठक में एसडीम फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा ग्राम सभा की महिलाओं को गंभीर बीमारियों के संबंध में जागरूक करने के लिए आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने संबंधित सलाह दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा शिक्षा में रुचि ना लेना एवं बच्चों का विद्यालय से दूर होने की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के बेहतर शिक्षा प्राप्त करने एवम बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए, ग्रामसभा के बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने एवं ड्रॉपआउट हो रहे बच्चों को स्कूल से जोड़ने के संबंध में अधिक बल देते हुए बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की एवम अभिभावक को अपनी भूमिका एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टीगण द्वारा यह भी बताया गया कि मानव जन कल्याण में इस प्रकार के सेवा भाव से कार्य करने पर देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सकता है। एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उपसचिव राम प्रकाश सिंह चिकित्सकीय सलाहकार डॉ संदीप कुमार एवं सदस्य राकेश कुमार पटेल द्वारा शिक्षा के संबंध में ग्राम सभा के बच्चों में शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली समस्याओ को बतलाया। एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कराए जाने के संबंध में महिला समूह की मुखिया द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए महिला समूह की खुशबू गुप्ता, शांति पटेल, अनामिका पटेल, आरती पटेल, रेखा सिंह, गायत्री गिरी एवं अन्य महिलाओं के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।

बैठक के दौरान यह भी चर्चा की गई की विद्यालय में पढ़ाए गए विषयों की जांच एवं अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर देखरेख करने का प्रयास करने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाय और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों की शिक्षा एवं दीक्षा को सुरक्षित किया जाए। इस बैठक में सर्वप्रथम समूह की महिलाओं ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी शिक्षा दीक्षा देने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।