/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz ग्रामीणों की समस्याओं का सही ढंग से नहीं हो पा रहा निस्तारण सीतापुर
ग्रामीणों की समस्याओं का सही ढंग से नहीं हो पा रहा निस्तारण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही एक छत के नीचे ग्राम जन चौपाल कार्यक्रम को लेकर विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जहां ग्रामीणों का समस्याओं का सही ढंग से निस्तारण नहीं हो पा रहा है, वहीं सरकार द्वारा ग्रामीणों के हित के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।

आज शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरेती जलालपुर में आयोजित जन चौपाल के नोडल अधिकारी शैलेश गुप्ता एडीओ आईएसबी की अनुपस्थित में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि, जन चौपाल में 46 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 शिकायतें आईं जिसमें सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर ग्राम प्रधान कामिनी देवी, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश वर्मा, पंचायत सहायक अनुराधा देवी, ग्राम रोजगार सेवक भोलेनाथ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और समूह की महिलाएं उपस्थित थी शेष संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी अनुपस्थित रहे।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मो० बेहटी स्थित मां पुरबिन देवी मन्दिर में विराट म्यूजिकल ग्रुप द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य, सुंदर झांकियों का सजीव प्रदर्शन किया गया।

जागरण का शुभारंभ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश वंदना से किया गया। विराट म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार कपिल तूफानी, अमित पावरिया, चारू, शक्ति द्वारा भजनों का ऐसा समा बांधा गया कि लोग भजनों पर झूमते रहे। सोनू रस्तोगी ने तू कृपा कर माता कीर्तन करवाऊंगा, माता रानी फल देंगी आज नही तो कल देगी, गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कलाकारों ने चलो बुलावा आया है, मां मुरादे पूरी करदे आदि भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा, सपा विधायक अनिल वर्मा सपा विधान परिषद सदस्य जासमीर अंसारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस मौके पर जास्मीर अंसारी ने कहा कि माता से दयालु कोई भी नही है मां का हृदय बहुत कोमल होता है वह अपने बच्चो को कभी मुसीबत में नही देख सकती है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा प्रदेश सचिव शोभित मिश्र, सपा नेता प्रमोद वर्मा, सोनू रस्तोगी, पूर्व सभासद रामू राजवंशी, अरुण सिंह आचार्य, कपिल पाधा, कौशलेंद्र सिंह, सत्येन्द्र मिश्र, प्रखर रस्तोगी, ऋषभ मिश्र, शिव भगवान नाग, उत्तम शुक्ल, रौनक शाक्य, देवांश रस्तोगी, मनोज शर्मा, राजन खरे, समीर पुरी, मुकेश ठेकेदार, दिनेश रस्तोगी, रविशंकर पाधा, नवल पाधा, पुलकित गुप्ता, राजू तिवारी सहित हजारों की संख्या में दर्शक व भक्त गण उपस्थित रहे।

*रघुनाथपुर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग, साइकिल, मोटरसाइकिल सहित ढाई लाख रुपए मूल्य से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने अपने निजी साधनों से आग पर पाया काबू।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रघुनाथपुर निवासी रामाधार पुत्र गौरी शंकर घर आज शुक्रवार को अचानक घर के बाहर पडे छप्पर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, तेज हवाओं के चलते, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और छप्पर के नीचे खड़ी बाइक, साइकिल और घर गृहस्थ का सामान जलकर राख हो गया।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपने-अपने निजी साधनों, पंपिंग सेट से पानी चला कर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव ने आग लगने की सूचना पुलिस, तहसील व फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्राम प्रधान ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुकसान का आंकलन लन किया जा रहा है।

ग्राम चंदेसुवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर( सीतापुर) ।युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज शुक्रवार को सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र के शाहपुर मंडल के ग्राम चंदेसुवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के सौजन्य से किया गया ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के डाक्टर राकेश एवं उनकी मेडिकल टीम ,अंकिता सी एच ओ ,संतोषी राजपूत की टीम ने 200 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की।

स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्या उपाध्यक्ष जीत त्रिवेदी, जुगल किशोर पांडे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को संभावित कोरोना संकट से बचाव के लिए जागरूक करते हुए उन्हें साफ-सफाई मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के विभिन्न मंदिरों एवं हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव भारी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया, इस पावन अवसर पर घरों के साथ-साथ विभिन्न श्री हनुमान मंदिरों में भी श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया।

क्षेत्र के श्री हनुमत निवास मंदिर, बजरंगा मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर के साथ-साथ श्री भोलिया बाबा मंदिर स्थित श्री हनुमान मंदिर को विशेष रुप से सजाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।

इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ और बजरंग बाण का पाठ कर श्री हनुमान जी की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

प्रभु श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्म का सुंदर मनभावन चित्रण किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज प्रभु श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्म का सुंदर मनभावन चित्रण किया गया।

कथा व्यास पंडित स्वामी हरिनारायणाचार्य जी महाराज अयोध्या धाम ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब अत्याचार को समाप्त करने के लिए प्रभु का जन्म होता है। कथा व्यास ने इस मौके पर भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्त होती है और जन्म जन्मांतर के पापों का अंत हो जाता है, कथा व्यास ने प्रभु श्री राम जन्म का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु के जन्म लेते ही सारे अयोध्या में खुशियां और आनंद का माहौल छा गया उन्होंने इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण के जन्म का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण इस संसार के पालनहार हैं, प्रभु श्री राम एवं भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही प्रांगण में खुशी छा गई और सारा प्रांगण भक्तिमय हो गया।

17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का लगाया आरोप


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मूडी खेड़ा निवासी सईदुल हसन पुत्र वहीदुल हसन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र विगत 3 मार्च को, आईजीआरएस के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया था।

जिसकी जांच ठीक ढंग से ना होने पर सईदुल हसन द्वारा विगत 23 मार्च को जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, उनकी शिकायत का सही निस्तारण नहीं हो सका है क्योंकि जांचकर्ता ग्राम विकास अधिकारी को बनाया गया है जिसके विरुद्ध गलत आवास देने का आरोप लगाया गया है।

सईदुल हसन ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि ग्राम विकास अधिकारी से जांच ना करा कर किसी जिम्मेदार अधिकारी से जांच कराई जाए जिससे उसे न्याय मिल सके।

पन्ना प्रमुख, सरल ऐप वाट्सअप ग्रुप का सत्यापन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मण्डल शाहपुर के शक्ति केंद्र लालपुर बाज़ार बूथ संख्या 282,283 पर बूथ सत्यापन, पन्ना प्रमुख, सरल ऐप वाट्सअप ग्रुप का सत्यापन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष, सत्यापन अधिकारी राकेश त्रिपाठी थे उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देने एवं नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का आवाहन किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्या, शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा , पूर्व विधान सभा प्रभारी रामनरेश त्रिवेदी , मण्डल मंत्री मनोज , बूथ अध्यक्ष कुलदीप भार्गव , उमाशंकर, पुनीत वर्मा, सुनील जायसवाल, राजेश कुमार, अशोक निगम, राजेश वर्मा, प्रेम कुमार भार्गव, बिन्नू जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सत्यापन बैठक में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी एवं मंडल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित दिया।

भाजपा का 43 वां स्थापना दिवस क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित बूथ संख्या 50 भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी के आवास पर भारी संख्या में जमा भाजपाइयों ने बूथ केंद्र पर भाजपा का झंडा फहराया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेश्वर रस्तोगी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के इतिहास से अवगत कराया और कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राजेश्वर रस्तोगी ने इस मौके पर जमा सभी भाजपाइयों को भाजपा के रंग के अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू तिवारी,बंशीधर पाठक,पंकज तिवारी, निशांत रस्तोगी,नीरज रस्तोगी,रामू राजवंशी,जय पाठक, राजकुमार मिश्रा, रामगोपाल तिवारी, प्रतीक तिवारी, अमित पाठक,माधौ पाठक,प्रकाश रविदास,मुनुवा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग अलग स्थानों से पुलिस ने क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के केसरी गंज मोड़, मजाशाह चौराहा, बिसवां तिराहा गेट सहित, विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए लकड़ी से लदे 9 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।

इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों के पास कोई भी आवश्यक प्रपत्र ना होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज करने की कार्यवाही की गई, उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा।