/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz डेहरा में आवारा पशुओं को लेकर नोडल अधिकारी से लोगों ने की शिकायत Amethi
डेहरा में आवारा पशुओं को लेकर नोडल अधिकारी से लोगों ने की शिकायत


अमेठी। जिले के विकास खण्ड अमेठी की ग्राम पंचायत डेहरा में आवारा पशुओं से परेशान है। जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के जिले के नोडल प्रभारी से शिकायत किया। लोगों ने कहा कि फसल बर्बाद कर दिए। प्रशासन को कोई कार्यवाही नही कर रहे है।

आवारा पशुओं से अन्नदाताओं की नीद हराम हो चली है। दिन रात मचान पर रखवाली कर रहे है। फिर फसल नहीं बच रही। दलहन फसल चना,मटर,अरहर,मूग,उरद की फसल की उपज नही मिल रही है। धान,गेंहू,की फसल का नुकसान आवारा पशुओ कर रहे है। सब्जी और मसाला खेती अब आवारा पशुओ से नही बच रही है। इस अवसर पर खण्ड बिकास अधिकारी अमेठी हरिश चन्द्र सिंह वर्मा,सहायक बिकास अधिकारी पंचायत हरि शंकर सिंह,ग्राम पंचायत बिकास अधिकारी आदि निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे।

नोडल अधिकारी के भ्रमण के दौरान डेहरा के लोगों ने की शिकायत किए।

ग्राम सभा डेहरा के लोग आवारा पशु से निजात पाने के लिए नोडल अधिकारी से शिकायत किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंद्र प्रताप सिंह ,डॉ सुशील सिंह, गौरव सिंह, रामलाल मौर्या, राम अभिलाष शुक्ला, दीपक सिंह, आलोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

स्कूल चलो अभियान में उप जिलाधिकारी हुई शमिल


अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को अमेठी मे "स्कूल चलो अभियान " की पदयात्रा निकाली और सरकारी स्कूल मे बच्चो के प्रबेश उत्सव जश्न के रूप में मनाया गया। यात्रा मे भीड का जत्था उमड पडा।

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत अमेठी तहसील मुख्यालय से गुरुवार को हुई।

उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी ने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद स्कूल चलो अभियान में तहसील परिसर से आगे सड़क पर यात्रा निकाली। जिसका नेतृत्व उप जिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने किया ।स्कूल चलो अभियान की यात्रा में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अमेठी हरि शंकर जायसवाल ने व्यापारी के जत्थे के साथ शमिल हुए।

नगर में आम आदमी पार्टी के नेता सतीश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई मे पदाधिकारियो का जत्था शमिल हुए। निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि ने नगर की महिलाओ के साथ यात्रा मे शामिल हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी अमेठी ओम प्रकाश तिवारी,खण्ड शिक्षा अधिकारी भादर शिव कुमार यादव,खण्ड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर आदि शामिल हुए। शिक्षक सन्तोष कुमारी,नीलम पाण्डेय ने अभिभावको के साथ यात्रा मे शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय अमेठी द्वितीय के संयोजन मे कार्यक्रम आयोजित किया। उत्सव प्रबेश के रूप मे आयोजित किया गया। नगर के राजीव गाँधी सगरा मार्ग,बस स्टेशन मार्ग,महात्मा गाँधी चौक,धम्मौर रोड,डा भीम राव अम्बेडकर पार्क ,ब्लाक तिराहा,राम लीला मैदान,ददन सदन तिराहा होकर यात्रा गुजरी। तो लोगो ने फूल मालाओ से यात्रा शमिल लोगो का अभिनन्दन किए। उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी ने लोगो से अपील की। शिक्षा समाज कल्याण का बिगुल बजाती है। बिना शिक्षा के समाज संगठित नही होता। संगठित समाज से बिकास की मुख्य धारा से लोग जुड जाते है। उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूल चलो अभियान को आगे बढाये। सरकारी स्कूल मे बच्चो के प्रबेश को उत्सव के रूप मनाए। कार्यक्रम का संचालन खण्ड शिक्षा अधिकारी ओ पी तिवारी ने किया।

ग्रामीणों की शिकायत पर आवारा पशुओं को किया गया संरक्षित


भेटुआ अमेठी|विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत भरेथा में किसानों की शिकायत पर गुरुवार को आवारा मवेशियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

एडीओ आईएसबी दिग्विजय सिंह तथा एडीओ पंचायत फिरदौस आलम के नेतृत्व में भरेथा ग्राम पंचायत में चलाये गए इस अभियान में गठित टीमों ने कुल 16 आवारा पशुओं को पकड़ने में सफलता हासिल की

पकड़े गए आवारा पशुओं में से सात को जहाँ थौरा गौशाला में संरक्षित कराया गया वहीं नौ मवेशियों को करेड़गांव स्थित गौशाला भेज दिया गया|

11 अप्रैल को भेटुआ में लगेगा दिव्यांग जनों के लिए शिविर


भेटुआ अमेठी|दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग लगाये जाने एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 11 अप्रैल को भेटुआ ब्लॉक परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से एलिम्को कानपुर नगर जी0टी0 रोड़ द्वारा चिन्हांकन शिविर लगाया जायेगा।

भेटुआ के सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) अम्बरीष मिश्रा ने इस बाबत जानकारी साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग जिनके पास 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का प्रमाण पत्र है वे चिन्हांकन शिविर में अपने प्रमाणपत्र,आय प्रमाण पत्र,आधार तथा दो फोटो के साथ उपस्थित हो पात्रता के आधार पर कृत्रिम हाथ- पैर तथा सहायक उपकरणट्राईसाईकिल,मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल,वैशाखी,कान की मशीन, व्हील चेयर, स्मार्ट केन इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।

अम्बरीष मिश्रा ने बताया कि यह शिविर खंड विकास अधिकारी भेटुआ कार्यालय परिसर में 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से संचालित होगा|

अमेठी जलबिरादरी ने नदियों का नाम वापस दिलाये जाने की उठायी मांग


गौरीगंज, अमेठी । जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय अमेठी जल बिरादरी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने बुधवार को जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया । जिले की दो प्रमुख नदियां मालती एवं उज्जयिनी का नाम सरकारी अभिलेख में नाला और ड्रेन हो गया है।

अमेठी जल बिरादरी अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने जिलाधिकारी को पत्र देकर इन नदियों का नाम वापस दिलाये जाने की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया है कि मालती नदी का नाम ठेंगहा नाला और उज्जयिनी नदी का नाम गुलाल पुर ड्रेन हो गया है। इससे जनभावनाएं आहत हुई हैं।नाला बन चुकी इन पौराणिक नदियों को मौलिक एवं लोकप्रचलित नाम वापस दिलाकर सदानीरा बनाये जाने की मांग प्रशासन से की है। डॉ पाण्डेय का कहना है कि इन नदियों का पुनर्जीवन तभी सम्भव है जब उनका नाम मिले।

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महर्षि कश्यप की जयंती


भेंटुआ।बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर स्थापित महर्षि कश्यप की प्रतिमा के समक्ष महर्षि कश्यप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ मंडल के कोऑर्डिनेटर विनय कुमार कश्यप ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज समाज को एकजुटता की जरूरत है ।

एकजुट होकर ही अपने अधिकार को हम पा सकते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो अधिकार हमें दिया है । उसको संयोजकर रखना है। बाबा साहब डॉ अंबेडकर एक विशेष जाति के नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के लिए संविधान लिखकर अधिकार देने का काम किया है।

सीमा कश्यप, महावीर कश्यप, संजय कश्यप,सीता कश्यप आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर समाज को एकजुटता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन रामखेलावन कश्यप ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक विकल कश्यप, दयाशंकर,सूरज, राजबहादुर आदि मौजूद रहे।

ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटा प्याज लदा ट्रक,बाल बाल बचे चालक व खलासी


अमेठी। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब प्याज लादकर घाटी से नीचे उतर रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर घाटी में सड़क किनारे पलट गया संयोग ठीक था कि ट्रक में सवार 28 वर्षीय चालक तौहीर अहमद निवासी जगदीशपुर अमेठी व बीस वर्षीय खलासी इमरान खान निवासी सूपामऊ जिला बाराबंकी बाल बाल बच गया।

मध्य प्रदेश के सागर जिले से प्याज लादकर लादकर बिहार के छपरा जिला जा रहा ट्रक मंगलवार सुबह जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान पर पहुंचा कि अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया संयोग ठीक था कि चालक व खलासी बाल बाल बच गए।

ट्रक चालक तौहीर अहमद ने बताया कि मध्यप्रदेश के सागर जिले से प्याज लादकर बिहार के छपरा जिला जा रहा था कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया संयोग ठीक था कि हादसे में खरोंच तक नही आई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए घटना की सूचना ट्रक मालिक को दी।

शार्ट सर्किट होने से जली दो बीघा गेहूं की फसल


भेटुआ अमेठी|विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत राजापुर कल्याण में मंगलवार को शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण शारदन निवासी भारत यादव पुत्र महादेव के दो बीघा खेत में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

पीड़ित की माने तो आग लगने की सूचना उनके द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं समय से नहीं पहुंची, ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उनकी दो बीघे गेहूं की फसल जल चुकी थी।

खबर कवर करने के दौरान भी घटना स्थल पर कोई प्रशासनिक जिम्मेदार नहीं पहुंच सका था|

लंबे समय बाद कोरोना मरीज मिलने से सहमे क्षेत्रवासी


भेटुआ अमेठी|लंबे समय बाद भेटुआ विकास खंड में एक मरीज में कोरोना की पुष्टि होने से जहाँ स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है वहीं क्षेत्रवासी सहम से गयें हैं

दो अप्रैल को कोरोना की जांच करवाने वाली पचास वर्षीय भेटुआ निवासी मीना मिश्रा में कोरोना की पुष्टि होने से एकबार फिर लोग सशंकित हो गये हैं।

दरअसल बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मौसम में हो रहे उतार- चढ़ाव ने बहुतों पर नकारात्मक प्रभाव दिखाया है,लोग खांसी,जुखाम,जकड़न आदि से पीड़ित हैं ऐसे में क्षेत्र में कोरोना की पुष्टि होना लोगों में दहशत का संचार कर रहा है|

डॉ. क्षितिज का कृतज्ञता ज्ञापन समारोह सम्पन्न


अमेठी। कल्याण.डॉ. रमाकांत क्षितिज ने महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी का पुरस्कार मिलने पर अपने मित्रों, शुभचिंतकों, पाठकों, और अपने आलोचकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए ' कृतज्ञता ज्ञापन समारोह ' का आयोजन होली होराइजन स्कूल कल्याण में किया। इस समारोह में सब से पहले कान्हा जी के प्रति राम कृष्ण के सोलह अक्षरी मंत्र का सामूहिक जाप कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

इसके उपरांत उपस्थिति मान्यवरों का सामूहिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुये डॉ. क्षितिज ने कहा की चुंकि यह पुरस्कार सभी की प्रेरणा से ही उन्हें मिला है। इसलिए वे सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते थे.इसलिए इस तरह का आयोजन किया गया. उन्होंने सभी को प्रमुख अतिथि और वक्ता कहा और स्वयं को एकमात्र श्रोता कहा. इसलिए कोई मंच नहीं बनाया गया। बैनर पर लिखा कृतज्ञता ज्ञापन सम्मान समारोह उपस्थिति सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था.डॉ. क्षितिज ने स्वयं कार्यक्रम में उपस्थिति हर व्यक्ति के पास जाकर उनका सम्मान किया।

इस कार्य में उनके पुत्र श्रीकांत व उनके साथियो ने उनका सहयोग किया.डॉ. रमाकांत क्षितिज को उनके कहानी संग्रह जीवन संघर्ष को मिले पुरस्कार पर आयोजित इस समारोह में फ़िल्म अभिनेता सुदीप पाण्डेय, लोकगायिक वीणा उपाध्याय,दिल्ली से पधारे ज्योतिषाचार्य शास्त्री,रामचंद्र पाण्डेय, बब्बन चौबे, ओमप्रकाश मुन्ना नमन, सदानंद बाबा तिवारी, मनोज राय, प्रकाश तरे, राजेश विक्रांत,दुर्गेश पाण्डेय,अनिल पाण्डेय, विजय उपाध्याय, विजय मिश्र, दिनेश अग्रहरी, संजय गुप्ता, योगेश अग्रहरी, सी. पी. मिश्र,अरुण दूबे, गिरिजाशंकर मिश्र,विनोद दूबे, सुशील पाण्डेय,फूलचंद यादव,विमला तिवारी,महेंद्र उपाध्याय, लक्ष्मण दूबे, संतोष पाण्डेय आदि मान्यवर शिक्षा, साहित्य, कला, राजनीति, समाजसेवा, पत्रकारिता से जुड़े लोग शामिल हुये.कल्याण परिसर में आयोजित संभवतः पहले कृतज्ञता ज्ञापन समारोह की चर्चा ख़ूब हो रही है।