जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर लोजपा (रामविलास) की हुई बैठक, प्रदेश की विधि-व्यवस्था समेत कई विषयों पर हुई चर्चा
मुजफ्फरपुर : शहर के महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज में बुधवार को लोजपा (रामविलास) अगामी 29 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के साइंस कॉलेज में होने वाले जन संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री चुलबुल शाही के अध्यक्षता में एवं संचालन प्रदेश महासचिव श्री संजय पासवान ने किया।
इस मौके पर प्रचार प्रसार प्रमुख श्री संजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सभी पहलुओं पर विफल साबित हो रही है राज्य की जनता असहज महसूस कर रही है एक तरफ नीतीश कुमार कहते हैं कि न्याय के साथ विकास हो रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य में आए दिन जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। वही लूटमार हत्या बलात्कार घूसखोरी जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है।
जिलाध्यक्ष चुलबुल शाही ने कहा कि लोजपा (रामविलास) बाबा साहेब के विचारों के साथ चलने वाली पार्टी है। हम उनके विचारों पर चलकर एक समता मूलक समाज का निर्माण करेंगे साथ ही 29 अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी का मुजफ्फरपुर साइंस कॉलेज में विशाल जनसभा को लेकर पार्टी के द्वारा तैयारी कमेटी बनाया गया है। अलग-अलग कमेटी बनाकर सभी प्रखंडों में पार्टी के लोग होने वाले जनसभा को लेकर अभियान चलाने का काम करेंगे।
इस कार्यक्रम में आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार रानू, राष्टीय सचिव श्री कृष्णा सिंह,प्रदेश सचिव श्रीमती विनिता सिंह, प्रदेश महासचिव श्री संजय पासवान, वरिष्ठ लोजपा नेता श्री शशि सिंह, संसदीय बोर्ड जिला अध्यक्ष श्री कौशल किशोर ठाकुर, प्रधान महासचिव श्री राजकुमार पासवान, श्री कुमोद पासवान, श्री काशीनाथ झा, सोनी त्रिवेदी, प्रदेश प्रधानमहासचिव गोल्डेन सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, लोजपा नेता श्री अरुण कुमार, रजनीश कुमार, अर्जुन गुप्ता, मज़दूर सेल जिला अध्यक्ष श्री पवन राय,महिला सेल अध्यक्ष श्रीमती पिंकी कुमारी, श्री शंकर पासवान,श्री शशि गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष श्री संजय पासवान,जिला उपाध्यक्ष श्री प्रेम सिंह,जिला पार्षद कुंदन कुमार, अभजित शर्मा, महेश पासवान, जितेंद्र कुमार, सहित सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं प्रखण्ड अध्यक्ष सहित जिला कमिटी के लोग उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Apr 06 2023, 09:15