दुमका : दिव्यांगों के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय जागरूकता शिविर 13 को, सरकार के रवैये पर नाराजगी
दुमका : बिरसा दिव्यांग समिति एवं दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धा जन कल्याण मोर्चा की संयुक्त बैठक बुधवार को पुराने समाहरणालय परिसर में केन्द्रीय अध्यक्ष बलदेव राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में 13 अप्रैल एग्रो पार्क आत्मा कृषि ट्रेनिंग सेंटर में दिव्यांगों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर के आयोजन पर चर्चा की गई।
शिविर में दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी।
केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव राय ने कहा कि दिव्यांगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे है। कहा कि सरकार भी दिव्यांगों के ऊपर कोई कानून सख्ती से लागू नहीं कर रहा है कि दिव्यांग छात्र एवं छात्राओं को हर क्षेत्र में काम मिल सके | यदि सरकार का ऐसा रवैया रहा तो दिव्यांग मोर्चा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
समिति के कोषाध्यक्ष प्रियतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शिक्षित एवं बेरोजगार दिव्यांग के लिए बैकलॉग बहाली निकालकर जल्द से जल्द नियुक्ति किया जाए। आनेवाले बहाली प्रक्रिया में दिव्यांग के लिए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 कानून के तहत नियमों का पालन करते हुए बहाली प्रक्रिया शुरू किया जाए।
बैठक में प्रियतम कुमार सिंह, सुकुमार दास, डमरूधर सिंह, संतोष प्रसाद साह, विनोद प्रसाद ठाकुर ,भोला शर्मा, काशीनाथ राय, उपेंद्र राय, प्रफुल दास, वकील दास, मुन्ना पंडित, सुनील मांझी , अजीत कुमार राय, निरंजन मंडल , रामचंद्र राय आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 05 2023, 21:32