दुमका : नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में रेफरी की भूमिका निभानेवाले फरीद सम्मानित, झारखण्ड को मिला था तीसरा स्थान
दुमका : राजस्थान के बांसवाड़ा में संपन्न 45 वें जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिशियल रेफरी की भूमिका निभाने वाले दुमका के फरीद खान को सम्मानित किया गया। फरीद को ओलंपिक संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने सम्मानित किया। चैंपियनशिप में झारखण्ड तीसरे स्थान पर रहा जिसमें दुमका के आसिफ अहमद और शाहिद अफरीदी ने ब्रोंज मेडल जीता था।
दुमका हैंडबॉल संघ के संरक्षक डॉक्टर तुषार ज्योति ने फरीद खान को बधाई देते हुए कहा कि फरीद खान के नेतृत्व में दुमका के खिलाड़ियों द्वारा नेशनल चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल प्राप्त करना गर्व की बात है। फरीद ऑफिशियल टेक्निकल के रूप में भी नेशनल चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने बधाई देते हुए कहा कि लगातार मेहनत और प्रयास के बदौलत फरीद खान को नेशनल चैंपियनशिप में टेक्निकल ऑफिशियल एवं रेफरी की भूमिका के लिए चयन किया गया था जिसमें वह दुमका का नाम रोशन कर दुमका वासियों को गौरवान्वित किया है।
दुमका हैंडबॉल संघ के पूर्व खिलाड़ी एवं कोच अमित आनंद ने भी बधाई दी।
जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी ने बधाई देते हुए कहा कि दुमका के लिए यह सम्मान की बात है। यहां के खिलाड़ी नेशनल गेम में मेडल प्राप्त कर एवं रेफरी टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में योगदान देकर दुमका को गौरवान्वित कर रहे हैं।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 05 2023, 19:15