निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र ग्राम मिरकिल्लीपुर में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र शिविर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर मुजीब अंसारी की क्लीनिक ग्राम मिल्कीपुर ब्लॉक परसेंडी पर आज मंगलवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 135 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया, जांच के उपरांत 95 मरीजों को ऑपरेशन हेतु योग्य पाया गया। डॉक्टर जयंत, कमल गुप्ता की टीम एवं उनकी टीम अमीषा मिश्रा, सेजल गौतम, मोनिका, रोहित, सर्वेश पांडे ने नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें इलाज हेतु परामर्श दिया। कैंप के आयोजक विजेंद्र सिंह ने बताया कि, 95 मरीजों को आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन हेतु ले जाया जा रहा है जहां से उनका ऑपरेशन करा कर वापस भेज दिया जाएगा।
Apr 05 2023, 17:46