दुमका : 23 जून से रांची में शुरू होगी राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल, पोस्टर का किया गया लोकार्पण
दुमका : चित्रपट झारखण्ड द्वारा 23 से 25 जून तक राँची के सरला बिड़ला विश्वविद्यालय के परिसर में होनेवाली राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल के पोस्टर का लोकार्पण मंगलवार को अग्रसेन भवन के सभागार में किया गया।
चित्रपट के प्रांतीय अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह ने कहा कि बदलते समय में मनोरंजन उद्योग में क्रांति आ रही है। इसके मध्यम से झारखण्ड की भाषा और संस्कृति को विश्व पटल पर लाने की जरूरत है। कहा कि जिन सांस्कृतिक मूल्यों के विषय को लेकर भारतीय सिनेमा की शुरुआत हुई थी, आज उसमें काफी बिखराव दिखने लगा है।
इसी पृष्ठभूमि में चित्रपट झारखण्ड का गठन किया गया है। कहा कि यह संगठन राज्य में लगातार कार्यशालाओं का आयोजन करके एक तरफ श्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं की टीम खड़ी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की जमीन भी तैयार कर रहा है।
चलचित्र महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए चित्रपट झारखण्ड की प्रांतीय टोली के राकेश रमण ने बताया कि झारखण्ड राज्य की भाषा संस्कृति और जनजातीय जीवन को केंद्र में रखकर यह महोत्सव किया जा रहा है जिसमें राज्य के फिल्मकार मात्र 250 तथा 100 रुपये का शुल्क भरकर प्रतिभागी बन सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी वेबसाइट www. chitrapatjharkhand.org पर उपलब्ध है। साथ ही पोस्टर पर दिये गये क्यू आर कोड को स्कैन करके भी जानकारी ली जा सकती है।
श्री कुमार ने कहा कि इस महोत्सव में झारखण्ड के फिल्मकारों के लिए कुल मिलाकर दो लाख रुपये के पुरस्कार भी रखे गये हैं। साथ ही महोत्सव एवं इसके विषय पर आधारित एक स्मारिका भी प्रकाशित होगी जो सभी के लिए संग्रहणीय होगी। चित्रपट दुमका के प्रभारी ऋतुराज कश्यप ने
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राकेश रमण ने किया।
मौके पर साहित्यकार अंजुला मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि एमानुएल सोरेन, अरुण सिन्हा, मधुर सिंह, पवन मिश्रा, दशरथ हांसदा, विद्याकांत शुक्ला, राजीव नयन तिवारी तथा फिल्मकार मुकेश टुडू, अजित टुडू, राजू सोरेन, अंजनी शरण आदि उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 04 2023, 21:15