दुमका जिला के एक गांव में प्रतिबंधित मांस के साथ एक अधेड़ को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
दुमका,डेस्क: दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र स्थित झिलुआ गांव से आज 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पुलिस ने एक अधेड़ को हिरासत में लिया है।
थाने में पूछताछ चल रही है। वह व्यक्ति मसलिया के छैलापाथर गांव के है।वह बोरा में 20 किलो प्रतिबंधित मांस लेकर ईसाई बहुल गांव में बेचने के लिए आया था।
प्रतिबंधित मांस बेचने के लिए घर से निकला था शख्स
आरोपी एक ईसाई आदिवासी के घर के अंदर में मांस बेचने के लिए वजन कर रहा था, तभी गांव के लोगों को इसकी सूचना मिल गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान नंदलाल दत्ता को दी। नंदलाल ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को धर दबोचा और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर थाना लेकर आई। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा का कहना है कि आरोपित से पूछताछ चल रही है। ग्रामीणों की ओर से कार्रवाई के लिए आवेदन दिया जा रहा है। मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जाएगा।
धनबाद में गोकशी की घटना पर बवाल
गौरतलब है कि हाल ही में रामनवमी के दिन निरसा के थाना क्षेत्र के भुरकुंडाबाड़ी गांव में एक व्यक्तिन के घर में गोकशी की घटना से खूब बवाल हुआ था। बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के बेटे को बंधक बनाकर गांव में ही रखा था। आरोपित के घर पर पथराव भी किया गया था। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
पुलिस ने इस दौरान तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को
समझाने-बुझाने का काम किया। इसके बाद गांव में हर चौक-चौराहे पर बीते शुक्रवार को पुलिस मुस्तैद दिखी। धारा 144 लागू कर दिया गया। सुबह व शाम के वक्त पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया। इस घटना को तूल देने वालों की पुलिस तलाश कर रही है।
Apr 04 2023, 21:05