प्रधानों व ग्रामीणों ने शुरू किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी के प्रभारी के विरुद्ध सड़क के किनारे बैठ कर प्रधानों व ग्रामीणों ने शुरू किया शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन।
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भदफर चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी के विरुद्ध क्षेत्र के प्रधानों व ग्रामीणों के द्वारा चौकी के सामने सड़क के किनारे बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया, आरोप है कि पुलिस ने पांच लोगों को घर के बाहर ताश खेलते समय पकड़ा था और पांचों लोगो से दस दस हजार रुपए की मांग की थी, मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को मिली तो वह चौकी पर पहुँचे वहां चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी ने इस बात से ही साफ इंकार कर दिया कि किसी को पकड़ा ही नही गया, मौजूद ग्राम प्रधानों व पुलिस के बीच नोकझोंक हुई।
इसके बाद नाराज प्रधानों और ग्रामीणों के द्वारा पुलिस चौकी के सामने सड़क के किनारे दरा बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर इस चीज का जायजा लेकर ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया ग्रामीणों ने कार्रवाई के लिए एक शिकायती पत्र कोतवाली प्रभारी को सौंपा।
Apr 04 2023, 19:25