/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz देवघर: बुढ़ई थाना क्षेत्र से हो रही अवैध मवेशी तस्करी गिरोह का उदभेद्न बुढई पुलिस ने किया Deoghar
देवघर: बुढ़ई थाना क्षेत्र से हो रही अवैध मवेशी तस्करी गिरोह का उदभेद्न बुढई पुलिस ने किया

देवघर। बुढ़ई थाना क्षेत्र से अवैध रूप में हो रही मवेशी तस्करी गिरोह का उदभेद्न बुढई पुलिस ने किया है। आज सुबह पुलिस ने मवेशी से लदे 3 वाहनों में गाय, बछड़ा सहित 59  पशुओं को पुलिस ने जब्त किया है। 

पशु व्यापारी, चालक और वाहन के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । वहीं 9 अभियुक्तों को बुढई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। तीन वाहन में गाय और उनके बछड़े बिहार के चकाई, देवीपुर, बुढई, मारगोमुंडा के रास्ते बंगाल की ओर ले जाए जा रहे थे। इसी क्रम में बुढई पुलिस को गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आधार पर पुलिस ने बुढ़ई बाजार के मुख्य सडक पर वाहन चेकिंग लगाया | इस दौरान संदेह के आधार पर तीन वाहन पुलिस ने रोका । वाहन के चालक से पूछताछ के बाद संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने वाहन की तलाशी ली | वाहन में लदे मवेशी, बछड़ा से संबधित कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किए जाने पर पुलिस ने सभी तीन वाहन के चालक व वाहन में सवार मवेशी मालिकों को तुंरत हिरासत में लिया। सभी मवेशी को पुलिस ने देवघर के झोसागढ़ी स्थित गौशाला जिम्मेनामा सौप दिया है । 

पुलिस ने बताया कि पशु तस्करों के द्वारा मवेशियों को इस प्रकार झुंड बनाकर मालवाहक वाहन में रस्सी से बांधकर लोड किया गया था । गोवंशीय को अनावश्यक पीड़ा हो ।

हिलडुल भी नहीं पाए |साथ ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी का वैद्य प्रमाण पत्र भी नहीं मिला । पशुओं का चिकित्सीय जांच और परिवहन आदेश पत्र भी नहीं मिला । वाहन में पशुओं का चिकित्सा सहायता साधन का बक्सा भी नहीं था । मवेशियों को वाहन में चढ़ाने और उतारने के लिए कोई व्यवस्था नहीं । आपातकाल स्थिति में पशुओं की चारा और पेयजल, प्रकाश और वायु की भी व्यवस्था नहीं थी । जांच में इन सभी चीजों की नहीं पाए जाने पर पुलिस के द्वारा विधिवत तीनों वाहन और पशुओं को जप्त किया गया ।

देवघर: देवघर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर पकड़ा दो नशे के सौदागर को


देवघर। नशे के खिलाफ लगातार देवघर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नशे के सौदागर को पुलिस पकड़ रही है, इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के लक्ष्मीपुर चौक पर छापेमारी कर दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दोनों युवकों का नाम राज खवाड़े और सात्विक झा बताया जा रहा है, इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि लक्ष्मीपुर चौक के पास संस्कृत विद्यालय के परिसर में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है।

जिसके बाद उक्त स्थल में नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी की और इन दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जहां इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने करीब 100 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद भी किया है।

देवघर के सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए


देवघर के सदर अस्पताल में कोरोना जांच के दौरान पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।बताते चलें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगातार कोरोना को लेकर जागरूकता चलाई जा रही है, वही सदर अस्पताल प्रशासन लोगों से अपील कर रही है कि 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी को पालन करें । 

ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। वहीं सदर अस्पताल के कोरोना विभाग के प्रभारी त्रिलोकी पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोरोना जांच के दौरान 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए है। वहीं सभी देवघर के ही रहने वाले है, जबकि 2 लोगो का ट्रैवल हिस्ट्री भी है । 

फिलहाल उन्होंने बताया कि सभी को दूरी मेंटेन करना चाहिए और मास्क लगाकर रहना चाहिए हाथों को बार-बार साफ करते रहना चाहिए। वहीं जिन लोगों ने अब तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लिया है, वह कोरोना का वैक्सीन अवश्य ले लें।

देवघर के कुंडा में CNG पंप का हुआ शुभारंभ, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने फीता कटकर किया उद्घाटन,


देवघर में आज संथाल परगना का पहला नेचुरल गैस सीएनजी पंप का शुरुआत देवघर के कुंडा स्थित भारद्वाज पेट्रोल पंप में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा किया गया, मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा सीएनजी पंप का फीता काटकर गाड़ी में सीएनजी भरकर इसकी शुरुआत की गई.

 इस बाबत जानकारी देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि यह भविष्य का फ्यूल है, संथाल परगना के लिए यह एक बड़ी सौगात है. आज देवघर में सीएनजी पंप का उद्घाटन किया गया, इस सीएनजी पंप से पॉल्यूशन के रोकथाम में काफी मददगार साबित होगा.

आने वाले समय में पूरे जिले में 20 से 25 ऐसे पंप खोले जाएंगे, उसके साथ लोगों से भी अपील की है कि अपनी गाड़ियों में सीएनजी किट अवश्य लगवाए या गाड़ी जो ले वो सीएनजी वाली वाहन ले, जिससे पॉल्युशन कम होगा और डीजल पेट्रोल की खपत भी कम होगी.

उसके साथ साथ देवघर में बन रहे गैस पाइप लाइन के लिए हर घर में गैस पाइपलाइन के द्वारा पहुंचाया जाएगा जल्द ही इसकी शुरुआत कर दी जाएगी.

देवघर के जटाहर बाबा के समीप देर रात्रि एक यवक को मारी गयी गोली, घायल राज केसरी उर्फ राजकुमार केसरी का इलाज के दौरान हुई मौत

देवघर। देवघर के जटाहर बाबा के समीप देर रात्रि हुए गोली कांड में युवक राज केसरी उर्फ राजकुमार केसरी की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

बताते चलें कि राज केसरी और उसके दोस्तों में देर रात किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी जिसके बाद उसके दोस्तों ने ही उसको गोली मार दी जिसके बाद राज घर में फोन कर इसकी सूचना दी ।

आनन-फानन में घर वाले ने उसे देवघर सदर अस्पताल लाया जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची रेफर कर दिया मगर रांची ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया ।

इधर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मामले की छानबीन में जुटे हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले कई युवक को भी हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस के द्वारा पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

हत्या की वजह प्रथम दृश्य नशे में होने की वजह से आपस में विवाद के कारण गोली चलाई गई थी जिसमें युवक राजा की केशरी की मौत हो गई है।

देवघर: रामनवमी पर हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी

देवघर में रामनवमी की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आज बाबा मंदिर सहित शहर के चौक चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के अलावा सभी प्रमुख अखाड़ो में हनुमान जी की विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा. 

बाबा मंदिर में सुबह से ही पूजा शुरू होगी. यहां पर मंदिर के पुजारी चक्रवर्ती परिवार की ओर से षोडशोपचार विधि से पूजा का आयोजन होगा. शाम में 108 बार हनुमान चालीसा पाठ और शृंगार पूजा के बाद आरती होगी. 

शहर के प्रमुख अखाड़ाें में शामिल महावीर अखाड़ा परिसर में हनुमान जी की विशेष पूजा एवं हनुमान चालीसा पाठ के बाद दोपहर तीन बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 

यह शोभायात्रा मुख्य बाजार से घूमते हुए टावर चौक होते पुनः अखाड़ा में आकर संपन्न होगी.

फिर जिन्न निकला बाहर : 10 साल में मैट्रिक की परीक्षा पास करने के मामले के कारण।खतरे में पड़ी गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सदस्यता!


देवघर (डेस्क): 10 साल में मैट्रिक परीक्षा पास करने का मामला फिर से तूल पकड़ते जा रहा है। क्या निशिकांत दुबे की सांसद सदस्यता खतरे के घेरे में है? यह सवाल इसलिए कि निशिकांत दुबे द्वारा 10 साल की उम्र में मैट्रिक परीक्षा पास करने से संबंधित हलफनामा की शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की गयी है। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा के स्पीकर समेत चुनाव आयोग और विजिलेंस कमीशन को इस विषय पर कार्यवाई के लिए पत्र लिखा है।

इस पत्र के अनुसार, सांसद निशिकांत दुबे ने अपने चुनावी हलफनामे में 10 साल की आयु में मैट्रिक परीक्षा पास करने, 17 साल की उम्र में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने का दावा किया है। इसके अलावे निशिकांत दुबे ने 1993 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पार्ट टाइम एमबीए करने का भी दावा किया है। जबकि, दिल्ली विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, निशिकांत दुबे कभी दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र नहीं रहे हैं। इसके अलावे निशिकांत दुबे ने 2013-15 सत्र में राजस्थान के प्रताप यूनिवर्सिटी से फुल टाइम एमबीए करने का भी दावा किया है। 

निशिकांत दुबे के इस दावे पर महुआ मोइत्रा ने प्रताप यूनिवर्सिटी का अटेंडेंस रिकॉर्ड के जांच की मांग की है। इसके साथ ही निशिकांत दुबे द्वारा प्रताप यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के दावे की भी जांच की मांग की गयी है। टीएमसी सांसद ने आरोपों के संबंध में साक्ष्य भी उपलब्ध कराया है।

ब्रेकिंग: आज से देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए शुरू हुई सीधी उड़ान सेवा,एक दिन पहले पटना के लिए हुई शुरू


देवघर एयरपोर्ट से रांची के लिए सीधी उड़ान सेवा आज सोमवार से शुरू हो रही है. पहले दिन उद्घाटन फ्लाइट से रांची जाने के लिए रविवार देर शाम त क 25 लोगों ने बुकिंग करायी थी. 

इंडिगो का 78 सीटर विमान देवघर एयरपोर्ट के लिए दोपहर 3:25 बजे रांची से उड़ान भरेगा तथा शाम 4:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेगा. 

यह विमान पुन: रांची के लिए 4:45 बजे उड़ान भरेगा, जो शाम 5:45 बजे रांची पहुंचेगा.वहीं एक दिन पहले पटना के लिए भी उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है।

आज से देवघर एयरपोर्ट से पटना के लिए उड़ान शुरू, सोमवार से होगी रांची के लिए उड़ान शुरू,76 सीट वाला एटीआर विमान भाड़ेगा उड़ान


(झारखंड डेस्क)

देवघर,  देवघर एयरपोर्ट से पटना की पहली फ्लाइट उड़ान आज उड़ान भर रही है जो एक घंटा में देवघर से पटना पहुंचाएगी। ये सप्ताह में चार दिन चलेगी। इसके साथ हीं सोमवार से रांची की फ्लाइट भी शुरू होगी, जो सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी।

इस एयरपोर्ट से देवघर से बिहार, झारखंड और बंगाल की राजधानी का सफर अब सुलभ हो गया।  वहीं यहां से कोलकाता के लिए पहले से हर दिन फ्लाइट चल रही थी । जिसे पैसेंजर भी मिल रहा है।

केंद्र सरकार के नागरिक विमानन विभाग ने उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को सीधे हवाई सेवा से बड़े शहरों को जोड़ने की पहल शुरु की है । इस योजना से देवघर में तीन बड़े शहर अब जुड़ रहे हैं। देवघर से कोलकाता की फ्लाइट जुलाई से चल रही है।

आठ महीने में बिहार और झारखंड की राजधानी से देवघर जुड़ गया। देवघर एक तीर्थस्थल है। हवाई सेवा से इस शहर के जुड़ जाने से यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

देवघर से पटना और रांची के लिए 76 सीट वाला एटीआर जहाज चलेगा।

देवघर से पटना और देवघर से रांची के लिए 76 सीट वाला एटीआर यानि छोटा जहाज चलेगा। एक घंटा में पटना और रांची की यात्रा पूरी की जा सकेगी।

इंडिगो ने जब शेड्यूल जारी किया तो किराया 2200 रुपया रखा गया। अभी पटना का किराया 2900 रुपया है। चूंकि पैसेंजर की भीड़ होने पर किराये में बदलाव होता है। बदलता रहता है। रांची का 2500 रुपया है।

देवघर एयरपोर्ट के निदेशक संदीप ढींगरा ने बताया कि देवघर से पटना की फ्लाइट रविवार को शुरू हो रही है। रांची के लिए सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि देवघर से दिल्ली की प्रतिदिन 180 सीटर कामर्शियल फ्लाइट चल रही है।

देवघर से उड़ान का सिड्यूल इस प्रकार है

देवघर से पटना की फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। पटना से देवघर के लिए भी इसी तरह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार की सेवा होगी।

देवघर से रांची की फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रहेगी। रांची से देवघर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सेवा में रहेगी।

देवघर एयरपोर्ट से फ्लाइट 11:15 बजे रवाना होगी, जो पटना 12:15 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना से 12:35 बजे फ्लाइट रवाना होगी, देवघर 13:35 पर पहुंचेगी। रांची से फ्लाइट 15:25 रवाना होकर देवघर 16:25 पर पहुंचेगी। इसके अलावा, देवघर से 16:45 फ्लाइट चलकर रांची 17:40 पहुंचेगी।

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने को।लेकर देवघर जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया


देवघर। राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने के बाद आज देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना देकर काला दिवस मनाया गया।

 मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,20 सूत्री उपाध्यक्ष और कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना है और इन्हें जेल भेजने की तैयारी करना इसकी पटकथा पहले ही लिखी जा चुकी थी l 

भाजपा के स्थानीय सांसद सहित अन्य सांसदों ने सदन में इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि यह सभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना चाहते हैं सदन में ही इसकी पटकथा लिखी जा चुकी थी और सोची समझी साजिश के तहत पुलिस की मदद से इन पर मामला दर्ज करना और उनकी सदस्यता समाप्त करने की रणनीति तैयार की गई थी।

 कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आगामी दिनों में कांग्रेस मत डरो नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी जो कि जिला और प्रखंड स्तर पर किया जाएगा जिसमें बीजेपी के द्वारा अपने मित्रों को सहयोग करने और देश में प्रजातंत्र को समाप्त करने की साजिश रची जा रही है उसे जनता के बीच बताया जाएगा ।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज बीजेपी की मंशा साफ हो गई है लेकिन देश में हर कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ है और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मत डरो यात्रा की शुरुआत की जाएगी।