पटनासिटी के बालाजी गुणगान महोत्सव में पहुंचे सांसद रविशंकर प्रसाद
पटना : राधेश्याम परिवार के द्वारा रविवार को चौक स्थित सनातन धर्म सभा में 11वां मेहंदीपुर बालाजी गुणगान महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत रविवार की सुबह राजस्थान से आए कारीगरों द्वारा बालाजी का अलौकिक सिंगार किया गया एवं 56 भोग एवं बालाजी का प्रिय प्रसाद लड्डू का भोग लगाया गया। उसके बाद अखंड ज्योति के साथ पूजन किया गया 701 महिलाओं द्वारा राजस्थानी लाल साड़ी में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें दिल्ली से आए विजेंद्र चौहान जी ने स्वर दिया।
आज रविवार को आयोजित गुणगान महोत्सव में भजन संध्या में कानपुर से कोमल तिवारी कोलकाता से रवि शर्मा एवं राजू चौहान दिल्ली की श्री आयुषी राज जय बाबा के भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पंजाब से आय विशाल सैनी ने ढपली मधुर आवाज पर भक्तों के बीच नृत्य कर बालाजी महाराज को अर्जी लगाई।
संस्था ते श्री शोभा गुप्ता जी ने बताया कि बालाजी के दरबार में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद. पूर्व मंत्री व विधायक नंदकिशोर यादव पटना की मेयर सीता साहू डिप्टी, मेयर रेशमी चंद्रवंशी सगणमान्य लोगों ने हाजिरी लगाई।
व्यवस्थापक चक्रेश अग्रवाल एवं संयोजक आलोक गुप्ता संजय गुलवारा जी ने बताया रविवार शाम बालाजी का खजाना का वितरण किया गया साथ ही साथ मां अन्नपूर्णा के महा प्रसाद के रूप में 500 लोगों के बीच टिफिन प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की सफलता के लिए रमेश गुप्ता विजय मित्तल उर्मिला मिश्रा अंकित अग्रवालसीमा शर्मा सरोज जयसवाल रवि अग्रवाल बाबूलाल जी अग्रवाल उज्जवल चौधरी चंदन अग्रवाल सोनू लॉयल्का संजीव मिश्रा विपुल जगनानी पंकज लोयलका सभी राधेश्याम परिवार के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहे।
Apr 03 2023, 18:50