/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर पड़ोसी जनपद में कर रहे हैं नौकरी Amethi
शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर पड़ोसी जनपद में कर रहे हैं नौकरी


अमेठी ।पुलिस विभाग में काफी पहले एक शासनादेश जारी हुआ था कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने पड़ोसी जनपद के किसी भी थाने या कोतवाली में अब पोस्ट नहीं होगा आदेश होने के ठीक बाद पूरे प्रदेश में स्थानांतरण की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के कई थाने और कोतवाली ऐसे भी हैं ।

जहां पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के करीब दर्जनों पुलिसकर्मी अभी भी बिना किसी झिझक के नौकरी कर रहे हैं उनके ऊपर शायद यह शासनादेश लागू नहीं होता या हो सकता है कि रहने वाले बेशक प्रतापगढ़ के हो सर्विस बुक में पता कहीं दूसरे जिले का हो यह जांच का विषय है लेकिन अगर यह लोग मूल रूप से प्रतापगढ़ के ही हैं तो इनकी पोस्टिंग किस तरह हुई यह भी एक जांच का विषय है।

फिलहाल सूत्रों के माध्यम से जो जानकारी मिली है अमेठी कोतवाली और जामो थाना इसके उदाहरण के तौर पर है अमेठी कोतवाली में वर्तमान समय में 3 कांस्टेबल और जामो में 2 कांस्टेबल मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं इसी तरह और थानों पर भी पड़ोसी जनपद के सिपाहियों की नियुक्ति हो सकती है

फिलहाल इस मामले की जानकारी जब क्षेत्राधिकारी अमेठी के सीयूजी नंबर पर की गई तो उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं है पुलिस रिकॉर्ड देख कर पता लगाया जाएगा रही बात शासनादेश की तो आज भी प्रभावी है पड़ोसी जनपद में पोस्टिंग आज भी नहीं हो रही है इन लोगों की कैसे हुई इस बात की जानकारी हमें नहीं है अगर ऐसा पाया गया तो उचित कार्यवाही की जाएगी।

तालाब से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तहसील दिवस में ग्रामीण ने की शिकायत


अमेठी।जैसा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का फरमान जारी हुआ है की ग्रामसभा की सुरक्षित जमीनों पर जो भी अवैध कब्जा हुआ है उसे हटवाया जाए जिसमें सरकारी अमला लगातार जुटा हुआ है।

ऐसा ही एक मामला जनपद अमेठी के तहसील अमेठी थाना संग्रामपुर के बरतली गांव का है जहां पर देवराज मिश्रा ने तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें कई वर्षों से गाटा संख्या 679 जो कि तालाब में दर्ज है जिस पर बसकाली पाल पत्नी राम राजपाल व उनके भाई श्यामलाल पाल द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनवा लिया गया है। इसी संदर्भ में देवराज मिश्रा ने शिकायती पत्र देकर तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का शिकायत की है।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का छत्तीसवां चरण सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह शाहगढ़ ब्लॉक के गांव हरदोईया के 4 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के पैंतीसवें चरण में हरदोइया, शाहगढ़ के 23 घरों में यजमान काशी प्रसाद तिवारी, बृज कुमार पांडेय, दिनेश कुमार तिवारी, उमेश कुमार पांडेय के यहाँ यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, महेश मिश्रा व सुशील शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराया।इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

विगत दिनों बाबा दूध नाथ धाम अफोइया शाहगढ़ पर आयोजित नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में श्रमदान के द्वारा धाम की सफाई का संकल्प लिया गया था, उसी कड़ी में रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बाबा दूधनाथ धाम के पूरे परिसर की सफाई का कार्य किया गया।

जिसमें दयाशंकर मिश्र, राम प्रकाश मिश्र, रामयश, सतीश पांडे ,बाबूलाल पांडे, महेंद्र दुबे ,महेश सोनी ,लवकुश शर्मा कृष्ण मुरारी पांडे ,राजेश सिंह, रामखेलावन, सुरेश द्विवेदी ,सुभाष मित्र, अजय सिंह, जयकरण सिंह, कल्पनाथ वारी ,विष्णु प्रसाद द्विवेदी, देवी प्रसाद विश्वकर्मा,दूधनाथ गिरी आदि सम्मिलित रहे।

*विदाई समारोह में नम हुई आंखें*


भेंटुआ। महात्मा शिव कुमार इण्टर कालेज धरई माफी के वरिष्ठतम शिक्षक डा० विजय कुमार मिश्र तथा मो. वसीम की 36 वर्षों की लम्बी सेवा अवधि के बाद हुई सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार ने सम्मान के साथ विदाई की।विदाई कार्यक्रम में शिक्षक के कार्यकाल की चर्चा करते हुए मौजूद लोगों की आंखे नम हो गई।

विद्यालय के प्रबन्धक शरद पाठक ने कहा कि दोनों ही शिक्षक अपने कर्तव्य एवं अनुशासन के प्रति हमेशा सजग रहे। प्रबन्धक व विद्यालय परिवार ने दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वस्थ व दीर्घायु की कामना की।

इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुनील तिवारी, कैलाशनाथ उपाध्याय, जय प्रकाश पाठक, कमल किशोर जायसवाल, विजय कुमार यादव, डॉ० ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय विजयनाथ पाण्डेय समेत समाज के तमाम प्रतिष्ठित व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित,संगठन और नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा


अमेठी । जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें संगठन मजबूती, बूथ स्तरीय गठन और अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना और जायस नगर निकाय के होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने की चर्चा हुई। गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी ने बीते दिन राम उदित यादव का जिलाध्यक्ष का पद बहाल कर दिया। जिनका पार्टी कार्यालय पहुंचने पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को संगठन की जिम्मेदारी दिये जाने पर आभार प्रकट किया। इसके साथ उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा दिये हुए हर निर्देशों और दायित्वों का वह बखूबी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे।

इस मौके पर तुफैल खान, चन्द्र शेखर यादव, राम केवल यादव, राकेश कौहार, डॉ सी पी यादव, महावीर कश्यप, जैनुल हसन, राम अभिलाख यादव, महेन्द्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, राम फेर यादव, राम धीरज यादव, गिरीश यादव, मुकेश विश्वकर्मा, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।

*डॉ शिवेन्द्र मौर्य बने बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर*


अमेठी- मुरारपुर गांव निवासी छीटू प्रसाद मौर्य के सुपुत्र डॉ शिवेन्द्र कुमार मौर्य बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय डिग्री कॉलेज,पूर्वी चंपारण में बतौर हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए।

बारहवीं तक की पढ़ाई अमेठी में ग्रहण किए।स्नातक इलाहाबाद विश्वविद्यालय जबकि परास्नातक और पीएचडी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्पन्न हुई।अवगत हो की इसके पूर्व डॉ शिवेन्द्र अमेठी स्थित श्री रणंजय इंटर कॉलेज, ठेंगहा में आयोग से चयनित सहायक अध्यापक रहे हैं।यहां लगभग दो वर्ष की सेवा के उपरांत उन्हें यह नई जिम्मेदारी मिली है।

उनकी इस सफलता से परिवार व मित्रों में हर्ष का माहौल है।मित्रों और सहयोगियों ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर फोन कर बधाई दी है।बधाई देने वालों में रणंजय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल जय प्रकाश द्विवेदी और उनका विद्यालय परिवार साथ ही भाई रमेश मौर्य, डॉ शिवराम,राम अवतार,देवानंद, डॉ इंद्रभान,देवानंद,जयानंद जेपी गुप्ता,आदि शामिल हैं।

*महत्वाकांक्षी योजना को बट्टा लगा रहा राजस्व विभाग, विवादित जमीन पर टंकी बनाने की दी स्वीकृत, लेखपाल पर 50 हजार रुपए मांगने का भी आरोप*


अमेठी- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर घर जल योजना के तहत जिले के सभी गांव में पानी की टंकियों का निर्माण करा रही है। जिससे हर घर को शुद्ध जल मिल सके लेकिन अधिकारी प्रदेश सरकार की इस योजना पर बट्टा लगाने में जुटे हैं।भेटुआ ब्लाक के कल्याणपुर गांव में तैनात लेखपाल ने रिश्वत की मांग पूरी न होने के चलते पानी की टंकी बनाने की जगह को आबादी के बगीचे में नाप दी।मामला विवाद में फंसने के बाद टंकी बनाने वाला ठेकेदार गड्ढा खोदकर फरार हो गया है।

दरअसल ये पूरा मामला भेटुआ ब्लाक के कल्याणपुर गांव का है, जहाँ रहने वाले संतराम सरोज के घर के पास में पुश्तैनी शमशान है। साथ ही इस जमीन पर मुकदमा भी चल रहा है। शासन द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में हर घर शुद्ध जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। गांव में तैनात लेखपाल प्रदीप कुमार ने इसी विवादित जमीन पर पानी की टंकी लगाने के लिए स्वीकृति दे दी।

स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदाई संस्था द्वारा इस जमीन पर टंकी बनाने के लिए खुदाई भी शुरू कर दी गई लेकिन मामला विवाद में फंसने के बाद काम बंद हो गया।पीड़ित संतराम सरोज ने कहा कि उसके घर के पास ही उनके पुरखो का पुश्तैनी शमसान है जिसपर मुकदमा भी चल रहा है।लेखपाल ने हमसे 50 हजार रुपए मांगे और जब मैंने मना किया तो उन्होंने इसी जमीन पर पानी की टंकी बनाने के लिए जमीन नाप दी।इसके आसपास बहुत सारी बंजर जमीनें है, जिसपर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा सकता था लेकिन मैंने पैसा नही दिया तो इस जमीन पर जबरन पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

लेखपाल ने कहा

वहीं, पूरे मामले पर लेखपाल प्रदीप कुमार ने कहा कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पैसा नही मांगा गया है।जिस जमीन पर टंकी का निर्माण हो रहा है वो आबादी की जमीन है है और सड़क किनारे है।आस पास और भी जमीनें है लेकिन वहां तक जाने का रास्ता नही है।

जेई ने कहा

इधर पूरे मामले पर जल निगम के जेई नीरज प्रजापति ने कहा कि कल्याणपुर गांव में पानी की टंकी प्रस्तावित था जिसपर कार्यदायी संस्था वेलस्पन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था लेकिन जमीन विवादों में फंस गई जिसके बाद काम बंद हो गया है।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में मरीजों को नहीं मिल पा रही पैथोलॉजी जांच की सुविधा, मजबूरन बाहर करवानी पड़ रही जांच*


अमेठी – उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की लाख कोशिश के बावजूद अमेठी में स्वास्थ्य महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भले ही चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लाखों रुपए प्रतिदिन पानी की तरफ फेंक रही है। लेकिन इसका लाभ आम आदमी तक नहीं पहुंच रहा है। कमीशन खोरी व चंद रुपयों के लालच में जिम्मेदार जनता को मिलने वाली सुविधाओं को आधा हकीकत आधा फसाना साबित कर रहे हैं।

मामला अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कहां है, जहां शुक्रवार को इलाज कराने आई मरीज सरिता निवासी गड़ेरी को डॉक्टर द्वारा खून जांच के लिए पैथोलॉजी भेजा गया, पैथोलॉजी जाने के बाद मरीज को पैथोलॉजी में मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाहर जांच कराने को कहा गया।

पीड़ित मरीज सरिता ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी इलाज के लिए वह शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी आई तो यहां पर मौजूद डॉक्टर द्वारा उसकी खून जांच के लिए लैब भेजा गया जहां पर उसे जाने के बाद मौजूद कर्मचारियों द्वारा बाहर से जांच कराने को कहा गया। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा मात्र दो ही दवा अंदर का लिखा गया बाकी सारी दवाइयां बाहर की लिखी गई ।पीड़ित ने कहा कि जब अस्पताल में निशुल्क जांच और दवा की सुविधा उपलब्ध है तो वह बाहर से जांच क्यों करवाएं और बाहर से दवा क्यों खरीदें अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का लाभ उसे क्यों नहीं मिला है, पीड़ित ने बताया कि वह गरीब परिवार से है बाहर से जांच करवाने व दवा खरीदने में असमर्थ है।

जनपद के 9 सहकारी संघों में सभापति व उपसभापति तथा प्रतिनिधियों का निर्विरोध सम्पन्न हुआ निर्वाचन


अमेठी। जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी/सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता हरेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग, लखनऊ द्वारा उ0प्र0 सहकारी समिति अधिनियम-1965 की धारा-29(3) एवं उ0प्र0 राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली-2014 के नियम-7 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग द्वारा सहकारिता विभाग के सभी निर्वाचन योग्य सहकारी संघ (ब्लाक यूनियन) की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के निर्वाचन हेतु 29 मार्च 2023 एवं सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु 31 मार्च 2023 की तिथियाॅ निर्धारित किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस क्रम में 31 मार्च 2023 को जनपद के 09 सहकारी संघों में सभापति एवं उपसभापति तथा अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ, जिसमें सहकारी संघ लि0 क्रमशः गौरीगंज में हौसिला प्रसाद सिंह सभापति एवं सिंह बहादुर सिंह उपसभापति, तिलोई में तिलकधारी सिंह सभापति एवं इन्द्रभान सिंह उपसभापति, फुरसतगंज में राम बहादुर सभापति एवं दिनेश सिंह उपसभापति, साहबगंज में कृष्ण कुमार सभापति एवं राम दुलारे उपसभापति, जगदीशपुर में अमिता पाण्डेय सभापति एवं निशा मौर्या उपसभापति, रानीगंज में हरिनाम सिंह सभापति एवं शिव मोहन उपसभापति, जनता नगर में कपिलदेव पाण्डेय सभापति एवं कृष्ण कुमार यादव उपसभापति, रामगंज में सौरभ सिंह सभापति एवं अशोक कुमार सिंह उपसभापति तथा महोना में गिरीश चन्द्र शुक्ला सभापति एवं अनीता शुक्ला उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। 

उन्होंने बताया कि जनपद में गेहूॅ खरीद 01 अप्रैल से प्रारम्भ हो रही है जिसके तहत सहकारिता विभाग की संस्था पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0 तथा यू0पी0एस0एस0 क्रय एजेंसी के रूप में कार्यरत है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सहकारिता विभाग से सम्बन्धित 50 समितियों को क्रय केन्द्र बनाया गया है जिसके अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु सभी तैयारियाॅ पूर्ण कर ली गयी है तथा विभागीय अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारी(सह0) एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी को क्रय केन्द्रों पर सतत निरीक्षण करने एवं क्रय केन्द्रों को निर्धारित समय तक खुले रहने हेतु सभी केन्द्र प्रभारियों को आदेशित किया गया है तथा क्रय एजेंसी के जिला प्रबन्धकों को क्रय केन्द्रों पर बारदाना हमेशा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने हेतु आदेशित किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त किसानों से आग्रह किया है कि वह अपने नजदीकी क्रय केन्द्रों से सम्पर्क कर अपने गेहूॅ की बिक्री शासकीय दर पर करें।

*नवरात्रि पुर्णाहुति पर गायत्री शक्तिपीठ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*


अमेठी । नवरात्रि के अंतिम दिन गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित पुर्णाहुति में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन किया।

पंचकुंडीय महायज्ञ की पालियां प्रातः 8 बजे से दोपहर तक चलती रही। प्रत्येक पाली में गायत्री मंत्रों के साथ-साथ, आदिशक्ति माँ दुर्गा के विशेष मंत्रों के साथ आहुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर नवरात्रि में नौ दिन का विशेष अनुष्ठान करने वाले साधकों ने भी पूर्णाहुति के साथ अपना अनुष्ठान पूर्ण किया। 

परिव्राजक आचार्य इंद्रदेव ने विधि विधान से समस्त कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए उपस्थितजनों को सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन के लिए युग निर्माण योजना के 18 संकल्पों को जीवन में धारण करने की प्रेरणा देते हुए दोनों हाथ उठाकर संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अन्नप्रासन, विद्यारम्भ, दीक्षा और यज्ञोपवीत संस्कार भी सम्पन्न कराया गया।

गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि परम् पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इक्कीसवीं सदी नारी सदी का उद्घोष बहुत पहले कर दिया था। नारी के सम्मान और उन्हें बराबरी का दर्जा देने से ही समाज और राष्ट्र समर्थ और सशक्त बनेगा। नवरात्रि में हम माँ की आराधना करते हैं साथ ही हमें नारी सम्मान के दृष्टिकोण को अपने जीवन में अपनाना होगा। नारी सशक्तिकरण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है और इसे सफल बनाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।

धूमधाम से मनाई गई रामनवमी

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर दोपहर 12 बजे रामलला का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार को रामलला का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने गीत-संगीत के साथ जन्म दिन मनाया। 

श्रीराम जय राम, जय जय राम एवं जगमग जगमग ज्योति जली है, राम जी की आरती होने लगी है गीत पर श्रद्धालु जमकर झूमे।

रामनवमी की पूर्व संध्या पर गायत्री शक्तिपीठ पर सुन्दर काण्ड के पाठ का भी आयोजन किया गया।

डॉ० चिन्मय पण्ड्या का जन्मदिन मनाया गया

रामनवमी के पावन दिन देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० चिन्मय पण्ड्या का जन्मदिन मनाया गया। महामृत्युंजय मंत्र की यज्ञाहुतियों के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई।

हवन पूजन, राम जन्मोत्सव व आदिशक्ति की आरती के पश्चात कन्या भोज का आयोजन हुआ। सैकड़ों कन्याओं का उपस्थित महिलाओं ने तिलक कर पूजन किया। कन्या भोज व सहभोज का कार्यक्रम शाम तक चलता रहा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० चंद्रावती सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, गायत्री सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डॉ० दीपक सिंह, अवधेश सिंह, मगनलाल कौशल, चिरौंजी लाल, सरिता सिंह, कोमल मिश्रा, प्रेम गुप्ता, रमेश चंद्र पांडेय, लाल अशोक सिंह, ओम प्रकाश लोहिया, मुन्नू चंद्र अग्रवाल, महेश मिश्र, गोविंद सोनी, श्रीओम, महेश बरनवाल, साधू सिंह, डॉ० संतोष सिंह, घनश्याम वर्मा, अभिषेक गुप्ता, पवन मिश्र, नवीन पटेल आदि उपस्थित रहे।