/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख अरविंद पांडेय आज सेवानिवृत्त होंगे Ranchi
पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख अरविंद पांडेय आज सेवानिवृत्त होंगे

रांची. पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख अरविंद पांडेय 31 मार्च को रिटायर होंगे. श्री पांडेय को तीन महीने पहले विभाग का प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाया गया था. 

वह अधीक्षण अभियंता स्तर के इंजीनियर हैं. लेकिन उन्हें अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया गया था. अभी तक भवन निर्माण विभाग में अभियंता प्रमुख और मुख्य अभियंता नहीं हैं. पथ निर्माण विभाग ने दोनों पदों के लिए इंजीनियरों की सेवा दे दी है, लेकिन भवन विभाग ने उनकी पोस्टिंग नहीं की है. ऐसे में भवन विभाग का दोनों पद खाली पड़े हैं.

रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज आज विभिन्न मस्जिदों में की जायेगी अदा


रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार को विभिन्न मस्जिदों में अदा की जायेगी. इसके लिए सभी मस्जिदों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. 

12:15 बजे अजान शुरू होने के बाद से ही नमाज पढ़ने और तकरीर सुनने के लिए लोग मस्जिदों में प्रवेश करने लगेंगे. जामा मस्जिद बरियातू में दिन के 1.30 बजे से नमाज शुरू होगी. 

यहां मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. उन्होंने कहा कि वे जकात के महत्व पर प्रकाश डालेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि समय पर जकात निकालकर दे दें, ताकि जरूरतमंद इसका उपयोग समय पर कर सकें. उन्होंने कहा कि सोमवार से दूसरा असरा मगफिरत का शुरू हो जायेगा. इस असरे में रोजेदारों के गुनाहों को माफ किया जाता है. इसलिए अधिक से अधिक समय नेकी करने में लगायें.

रांची नगर निगम, आर अली बिल्डिंग मेन रोड के सामने की दुकानें 13 अप्रैल को करेगी बंदोबस्त

रांची नगर निगम आर अली बिल्डिंग मेन रोड के सामने की दुकान की बंदोबस्ती करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है़ .

13 अप्रैल को इसके लिए बोली लगायी जायेगी. इस संबंध में अपर नगर आयुक्त ने आम सूचना जारी की है. बताया गया कि जो भी व्यक्ति इस दुकान के लिए सर्वाधिक बोली लगायेगा, उसे ही दुकान आवंटित कर दी जायेगी. 

जानकारी के अनुसार, दुकान की बंदोबस्ती एक साल के लिए की जायेगी.

पलामू : चियांकि में बोलेरो और टीवीएस में सीधी टक्कर .टीवीएस चालक की मौके पर ही हुई मौत.


पलामू में सुबह-सुबह कई हादसे हुए हैं. चियांकि में बोलेरो और टीवीएस में सीधी टक्कर हुई. जिसमें टीवीएस चालक की मौके पर ही हुई मौत. 

सद्दीक मंजिल चौक पर 65 वर्षीय समाजसेवी श्री संघाई को मॉर्निंग वॉक के समय बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गया. फिलहाल, स्थिति गंभीर है. वहीं, बैरिया चौक पर बाइक और टोटो में सीधी टक्कर हो गई. जिससे टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक सवार की हालत गंभीर है. साहित्य समाज चौक के पास दो बाइक आपस में भिड़े. दोनों बाइक सवार घायल हो गया.

जमशेदपुर में आज निकलेगा शोभायात्रा सह विसर्जन जुलूस


जमशेदपुर में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर देर रात तक आकर्षक झांकियां और शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम के जीवन के कई रंग दिखाने का प्रयास किया गया.

 महाभारत और शिवपुराण से प्रेरित झांकियां भी दिखीं. इन्हें देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा सह विसर्जन जुलूस निकलेगा. झंडा जुलूस के लिए 163 अखाड़ा समिति को लाइसेंस थाना स्तर से दिया गया है. 

इधर, डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार ने शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस को लेकर संयुक्त आदेश जारी किया है. डीसी ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को संपूर्ण व्यवस्था का वरीय प्रभार दिया है. शहरी क्षेत्र में सिटी एसपी व ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण एसपी वरीय प्रभार में रहेंगे.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राम नवमी के अवसर पर तपोवन मंदिर में की पूजा, राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राम नवमी के पावन अवसर पर तपोवन मंदिर में पूजा,- अर्चना कर राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना की.

उन्होंने राज्य की जनता को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। रामनवमी महापर्व आपसी एकता, बंधुत्व, सौहार्द और वर्षों से चली आ रही परंपरा और संस्कृति को मजबूत बनाता है। तपोवन मंदिर में भगवान श्री राम जानकी का दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हम अपने जीवन में भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करें, क्योंकि इसमें सबका कल्याण निहित है। इस मौके पर उन्होंने प्रभु श्री राम जी के चरण में शीश नवाकर राज्य वासियों की उन्नति, सुख- समृद्धि, शांति और स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद लिया।

तपोवन मंदिर परिसर को विकसित करने का कार्य शुरु

मुख्यमंत्री ने यहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले वर्ष रामनवमी महापर्व के अवसर पर तपोवन की पवित्र भूमि को विकसित करने की घोषणा की थी। इस वर्ष रामनवमी पर मंदिर और आसपास के क्षेत्र का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो चुका है और अगले वर्ष रामनवमी के पावन अवसर पर यहां भगवान श्री राम जानकी के भव्य मंदिर का आप दर्शन करेंगे ।

तपोवन मंदिर परिसर के विकास पर 14 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर और भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

ऐतिहासिक- धार्मिक स्थलों को कर रहे संरक्षित

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक- धार्मिक स्थलों को संरक्षित और विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। तपोवन मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र का विकास इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है । इस मंदिर को एक प्रतीक के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी और श्री राम -जानकी तपोवन मंदिर समिति तथा श्री श्री महावीर मंडल निवारनपुर समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

इटखोरी : वासंतिक नवरात्र के महाष्टमी पर भद्रकाली मंदिर में कुष्मांड संधि की दी गयी बलि

इटखोरी : वासंतिक नवरात्र के महाष्टमी की रात दस बजे मां भद्रकाली मंदिर में कुष्मांड संधि बलि दी गई. जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, प्रबंधन समिति सदस्य सिताराम सिंह, नागेश्वर यादव समेत दर्जनों साधकों ने बलि दी. कुष्मांड संधि बलि में भुआ, ईख, सेब, संतरा व नारियल की बलि दी गई.

 इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में देर रात तक भक्तों की भीड़ रही. मंदिर परिसर जय माता दी के जय घोष से गूंजता रहा, रांची व पटना समेत कई शहरों के लोग बलि में शामिल हुये, बलि से पहले एक घंटा तक पूजन की विधि पूर्ण की गई. मालूम हो कि मां भद्रकाली मंदिर में प्रत्येक नवरात्र को साधक साधना करने आते हैं. 

नवरात्र के मौके पर मां भद्रकाली मंदिर का लगभग एक लाख फूलों से सजाया गया है. पूरा क्षेत्र सुंदरता से खूबसूरती बिखेर रहा है.

ब्रेकिंग/ नाली में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका,घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र की

आदित्यपुर. आदित्यपुर पुलिस ने हेवेन प्लेस के पास नाली से एक युवक का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके चालक साथी थाना पहुंचे. 

साथियों ने बताया कि उसका नाम सोनू यादव (30) है जो अमरदीप सरदार के यहां अमरदीप सर्विस ट्रांसपोर्ट में ट्रेलर चलाता था. सोनू यादव मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के गिरियक थाना के बर्च्छिबीघा का रहनेवाला था. चालक सोनू यादव के साथी चालक सुभाष यादव, जयेंद्र कुमार, महेश यादव, किशोर यादव आदि ने बताया कि वह आत्महत्या नहीं किया है. रात में उसको उसका पार्टी जिसका माल लेकर आया था. 

वही खाना खिलाने ले गया था सुबह में फ्लैट के नीचे नाली में उसका शव मिला है. सोनू यादव विवाहित है. उसके दो लड़का और एक लड़की है.

चतरा: भूमि विवाद में 45 वर्षीय युवक की टांगी से वार कर कर दी गयी हत्या

चतरा: सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के अकौना गांव निवासी प्रदीप यादव (45) की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण भूमि विवाद बताई जा रही है. 

जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रदीप अपने जमीन पर काम शुरु करने के लिए बालू गिराने गए थे.

राजधानी में रामनवमी शोभा यात्रा निकलने के बाद दोपहर से शाम तक रहेगी विधुत आपूर्ति ठप्प

रांची : रामनवमी शोभयात्रा के दौरान राजधानी में दोपहर के बाद सभी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प रहेगी। आपूर्ति ठप्प झंडा यात्रा लौटने तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने और इसकी मरम्मत के लिए गुरुवार को मेगा पावर ब्लॉक लिया जायेगा.

 ग्रिड के 50 एमवीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से सप्लाई करीब नौ घंटे, 01:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक बंद रहेगी. इस दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 एवं 33 केवी हाल्फ मेन बस के आइसोलेटर में मरम्मत का काम किया जायेगा.