दुमका : 'गुड गवर्नेंस' का संदेश देती तस्वीर, रामनवमी पर दिखी आपसी सौहार्द व एकता
दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका से रामनवमी की सुबह गुरुवार को एक तस्वीर उभरकर आयी है। यह तस्वीर रामनवमी पर आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती दिख रही है। तस्वीर नगर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर जरूवाडीह की है।
तस्वीर में दुमका के अंचलाधिकारी यामुन रविदास, पुराना दुमका पंचायत के मुखिया रविंद्र बास्की, अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी के अध्यक्ष
परवेज अली एवं पंचायत समिति सदस्य रोशन अली सहित अन्य एक लाठी पकड़कर दिख रहे हैं। यह लाठी आपसी सौहार्द और एकता का परिचायक है।
दरअसल रामनवमी के अवसर पर दुमका के सीओ यामुन रविदास इंदिरा नगर स्थित एक अखाड़ा पहुँचे। अखाड़ा पहुँचकर उन्होंने हाथ मे लाठी ली और वहाँ के स्वयंसेवको के साथ अभ्यास भी किया। बाद में सीओ श्री रविदास स्थानीय लोगों से मिले और सभी से रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
सीओ श्री रविदास ने कहा कि जरूवाडीह का इलाका बीते कुछ दिनों से संवेदनशील रहा है। मैं वार्ड पार्षद अरबी खातून से मिला और उनका विचार लिया। कहा कि यहाँ जितने लोगो के ऊपर धारा 107 के तहत कारवाई की जा रही है। उनलोगों से भी मैंने सम्पर्क किया और उन सभी लोगो का कहना था कि वे लोग निर्दोष है और झूठमूठ का उनसभी पर धारा 107 लगा दिया गया है लेकिन मैंने उनलोगों को आश्वस्त किया है कि वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर धारा 107 पर विचार किया जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो उक्त धारा को आगे हटा दिया जाएगा। सीओ ने कहा कि मैंने स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की है और जुलूस के
रूट में लाये गए बदलाव की भी जानकारी दी है।
वही मुखिया रविंद्र बास्की और अंजुमन इस्लामिया सह मदरसा कमेटी के अध्यक्ष
परवेज अली ने स्थानीय लोगो से आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की और एक दूसरे को सहयोग करने को कहा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 30 2023, 21:47