अमेठी डाक अधीक्षक की तैनाती , स्मृति जुबिन ईरानी हुई फेल
अमेठी। प्रधान डाकघर मे अमेठी की तैनाती नही हो पायी ।सब काम उधार से चल रहा है। आधा दर्जन पटल सहायक की तैनाती अधर मे फसी पडी है। एटीएम भी केबिन निर्माण के कई वर्ष बीत जाने बाद भी नही चल पायी।कर्मचारी की तैनाती एटीएम के लिए प्रशासन नही कर सका। प्रधान डाकघर अभी शाखा डाकघर के भवन मे चल रहा है। प्रधान डाकघर का प्रस्तावित भवन निर्माण कार्य का नक्शा तो बनकर गया।
नौ साल बाद भी कोई अधिकारी लौट कर नही आया। बताते चले कि 13जून 2013 मे प्रधान डाकघर अमेठी स्थापित हुआ। जिसमे सुल्तानपुर जिले के उप डाकघर,शाखा डाकघर अमेठी,गौरीगंज,मुसाफिरखाना के शमिल हुए है। लेकिन रायबरेली जिले की तहसील तिलोई के उप डाकघर,शाखा डाकघर अभी प्रधान डाकघर से जुडे है। उसे अमेठी डाकघर से नही जोडा गया। केन्द्र सरकार अमेठी से सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। उसे भाजपा चाहकर भुला नही पा रही है ।कथनी और करनी साफ साफ फर्क दिख रहा है।
अमेठी सांसद एव केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भाजपा कार्यकर्ता अजय कुमार, अशोक कुमार,सुभाष कुमार,जय प्रकाश, सुनील कुमार,तीर्थ राज आदि ने डाक अधीक्षक की तैनाती की मांग उठाई। लेकिन अनसुनी कर दी ।चार साल बीतने जा रहे है। भाजपा नेता राजेश कुमार अग्रहरि ने बिगत वर्ष अपने राजेश मसाला फ़ैक्टरी पर पत्रकार वार्ता मे कही कि प्रधान डाकघर अमेठी मे अधीक्षक की तैनाती शीर्ष नेतृत्व और सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी के प्रयास करवाने की बात कही थी। लेकिन अब तक कही बात सच्चाई से परे है।
सपा पूर्व बिधान सभा अमेठी अध्यक्ष शम्भू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अब ठेकेदार के हाथ सरकारी बिभाग बेच रही है। डाक अधीक्षक की तैनाती कैसे होगी। नौ साल बीत गए। भाजपा मे केंद्र सरकार अमेठी को फूटी ऑख नही देखना चाहती है। सब ऑखो के समाने है। अमेठी मे हुए बिकास से जलन है।
कांग्रेस किसान कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी का कहना है कि अमेठी के साथ केंद्र सरकार सौतला व्यवहार कर रही है। जनता को सहूलियत नही दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी भी चुनाव वायदे किए। लेकिन एक भी पूरा नही हुआ।
अमेठी डाक अधीक्षक का पद नौ वर्षो से रिक्त है। तिलोई तहसील के उप डाकघर,शाखा डाकघर अभी रायबरेली जुडे है। अमेठी प्रधान डाकघर से क्यो नही जोडा गया। जनता के साथ सांसद स्मृति जुबिन ईरानी और भाजपा केंद्र सरकार भी वोट लेने बाद भूल गई। जिले मे डाक अधीक्षक की तैनाती को लेकर महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगायेंगे। आम आदमी पार्टी अमेठी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने कहा कि भाजपा का सौतेला व्यवहार जग जाहिर है। जब बिभाग मे अधिकारी नही रहेगे। तो काम नही करना पडेगा।प्रधान डाकघर का एटीएम ना चालू होना। सरकार की असलियत की पोल खोल दी।
Mar 30 2023, 17:01