दुमका : रामनवमी को लेकर निकला फ्लैग मार्च, नहीं बजेगा DJ, आग के करतब पर रोक, एसडीओ की अपील - सामाजिक सौहार्द के साथ मनाए रामनवमी
दुमका : रामनवमी पूजन को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। रामनवमी के दौरान शहर से लेकर पूरे जिले में शांति और विधि व्यवस्था बनाए रखने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया।
अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा, सीओ जामुन रविदास, थाना प्रभारी सह पुनि नवल किशोर सिंह ने सीआरपीएफ, एसएसबी और जैप के जवानों के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। दुमका नगर थाना से शुरू फ्लैग मार्च शहर के दुधानी, रसिकपुर, कुम्हार पाड़ा, पोखरा चौक, फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अंबेडकर चौक, डंगाल पाड़ा से जरुवाडीह होते हुए वापस नगर थाना पहुँची।
दुमका शहर में रामनवमी के अवसर पर 21 पूजा समितियों द्वारा अखाड़े निकाले जाएंगे। इन सभी को लाइसेंस जारी किया गया है। रामनवमी के दिन महावीरी झंडा लेकर विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाएंगे।
एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पारा मिलिट्री फोर्स को जगह जगह प्रतिनियुक्त किया गया है।
कहा कि अगर दुर्भावना से ग्रसित होकर किसी ने आपसी सौहार्द को बिगाड़ना चाहा तो संबंधित शख्स पर ठोस कार्रवाई की जाएगी। सभी अखाड़ा समिति से स्वयंसेवको की सूची मांगी गयी है। आग से जुड़ी किसी तरह की करतब पर रोक लगा दी गयी है। डीजे नही बजाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगो से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने की अपील की।
वही एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने कहा कि विभिन्न चौक चौराहों पर सीआरपीएफ, एसएसबी एवं दुमका पुलिस के जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे।
दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने सामाजिक सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपील की।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 30 2023, 14:29