*शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती का योगदान अतुलनीय : दिनेश तिवारी*
अमेठी। सी एन दुबे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दक्षिण गांव शाहगढ़ में आयोजित वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर संगठन मंत्री विद्या भारती काशी प्रांत, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी सी एन दुबे ने की, इसके अतिरिक्त गौरव शास्त्री आर एस एस जिला प्रचारक अमेठी, ओंकार नाथ शुक्ला,(वरिष्ठ पदाधिकारी विद्या भारती) अनुग्रह नारायण (मंत्री काशी प्रांत विद्या भारती) भूपेंद्र मिश्रा जिलाध्यक्ष अमेठी ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच की विशेष उपस्थिति रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार पांडेय विद्यालय परिवार के साथ आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ ।
बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये जिसमें राष्ट्रीय गीत, एकांकी, राजस्थानी घूमर नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नृत्य, झांसी की रानी एकांकी आदि बेहद शानदार रहे । लोगों ने ताली बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।क्षेत्र के संभ्रांत जनों के साथ भारी संख्या में कई जिलों से पधारे महानुभावों से कार्यक्रम भव्यता को प्राप्त हुआ ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्या भारती का योगदान अतुलनीय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्या भारती देश को सशक्त बनाने के लिए जिम्मेदार नागरिक प्रदान करती है। प्रबंधक एवं पूर्व आईएएस अधिकारी सी एन दुबे ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
Mar 30 2023, 11:37