/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कायदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर समय तैयार करने के दिये निर्देश-डीएम* Gonda
कायदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर समय तैयार करने के दिये निर्देश-डीएम*


गोण्डा ।आज बुधवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, ऑफिस, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे बिल्डिंगों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके।

निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, सीएमएस जिला अस्पताल, भवन निर्माण खंड बलरामपुर, एक्सईएन आरईडी, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम


करनैलगंज(गोंडा)। नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा एवं गंगा आरती व संकल्प कार्यक्रम करनैलगंज के सरयू घाट श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित किया गया।

जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरयू की आरती एवं संकल्प का कार्यक्रम हुआ। जिसमें एक सप्ताह से घाट की साफ-सफाई नदी के स्वच्छता एवं देर शाम सरयू मां की महाआरती एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में पहले मां सरयू का पूजन एवं वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ-साथ मां सरयू की भव्य आरती का कार्यक्रम हुआ। सरयू नदी के घाटों का संपूर्ण विकास कराने का संकल्प जनप्रतिनिधियों ने सरयू घाट पर लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक अजय सिंह एवं सांसद संजीव सिंह ने एक साथ सरयू तट पर मां सरयू की महा आरती के दौरान संकल्प कार्यक्रम में सरयू नदी के कटरा घाट एवं दूसरे छोर पर मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर घाट के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया।

विधायक अजय सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि गोंडा लखनऊ मार्ग से मंदिर तक रोड का निर्माण तथा घाट पर पीढ़ियों का निर्माण, शौचालय तथा प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा दूसरी तरफ घाट पर सीढ़ियां पहले से बनी हुई है वहां पूर्व में जो टीन शेड का प्रतीक्षालय बनाया गया था वह जीर्ण शीर्ण हो चुका है। उसकी मरम्मत कार्य शौचालय प्रकाश व्यवस्था कराते हुए दोनों तरफ घाटों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा ।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख का कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला, भाजपा नेता विष्णु देव सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी पंकज शुक्ला, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, वन दरोगा अशोक कुमार पांडेय, रामचंद्र, रामजीलाल मोदनवाल, महंत सुनील पुरी, जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, सूरज सिंह, अमित सिंघानिया, मुकेश वैश्य, अनिल गुप्ता, चंद शेखर गोस्वामी, हितेश सिंह, जोगिंदर सिंह जानी, ओपीलाल, नंद गोपाल श्रीवास्तव, श्यामू तिवारी, परवेश गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एनडीपीएस एक्ट में दोषी राजा कुमार को एक वर्ष सश्रम कारावास


करनैलगंज(गोंडा)। विशेष सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत ने एनडीपीएस एक्ट में दोषी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह को एक वर्ष सश्रम कारावास व 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा दी है वहीं अर्थदंड न देने पर 15 दिन की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। विवेचक उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि कोतवाली करनैलगंज में गत 22 अगस्त 2022 को आरोपी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह निवासी पंचमौली, चीरकुंडा धनवाद झारखण्ड के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज हुआ था।

विवेचना के उपरांत पर्याप्त सबूत मिलने पर राजा कुमार के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया। अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी राजा कुमार पुत्र दिलीप सिंह को एक साल की सश्रम करावास व 10 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करें सभी शिक्षक


गोण्डा। प्राथमिक स्तर तथा बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिये बेसिक शिक्षा तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद स्तरीय "हमारा आंगन- हमारे बच्चे " उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों के शिक्षकों ने शिक्षा को सरल और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न मॉडलों की प्रदर्शनी के स्टॉल लगाये। कार्यक्रम में बाल वाटिका और प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को नामांकित कराने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया और खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने वहां लगे स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि जिस तरह बच्चे अपने घरों में खुलकर रहते हैं, उसी तरह स्कूलों में भी माहौल बनाया जाए। बच्चों याद कराने के लिए रटाने की बजाए प्रैक्टिकल रूप में अवधारणाओं को उनके मस्तिष्क में विकसित किया जाना चाहिए। बालिकाओं की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर बालिकाओं का प्रवेश विद्यालय में नहीं हो पाता है, इसके लिए कार्य योजना तैयार कर काम करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वह निपुण भारत मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा करें। बच्चों को अच्छी से अच्छी बेसिक शिक्षा दी जाए। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारा जाए। विद्यालयों में अच्छा वातावरण बनाया जाए जिससे कि बच्चों को सीखने में काफी सहूलियत रहे।

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाए। बच्चों को प्रखर बनाया जाये जिससे कि वह किसी के भी सामने सवालों का जवाब दे सके। एक अप्रैल से चलने वाले अभियान को सफल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों की व अध्यापकों को उपस्थिति की शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग की तीन किताबों का विमोचन भी किया गया साथ ही 5 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जीजीआईसी प्रिंसिपल गीता त्रिपाठी, जिला समन्वय बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, गणेश गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समाजसेवी ने मेहनौन में विश्वविद्यालय बनाने की उठाई आवाज


गोण्डा। दिलीप शुक्ला प्रबंधक आदर्श सद्भावना समिति के प्रबंधक व संयोजक उत्तर प्रदेश ट्रेड यूनियनों की आयोजन समिति ने एक बयान में देवी पाटन मंडल मुख्यालय गोण्डा में विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने की प्रभारी मंत्री घोषणा का स्वागत करते हुए इसे बलरामपुर के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र मेहनौन में स्थापित करने का अनुरोध किया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के घोषणा अनुसार देवीपाटन मंडल को सौगात के रूप में जो विश्वविद्यालय स्थापित करने पहल किया गया है। देवीपाटन मंडल में प्रमुख रूप से जनपद गोंडा व बहराइच बलरामपुर जनपद श्रावस्ती आच्छादित है।

जनपद गोंडा पर ही मंडल मुख्यालय व ब्लॉक के हिसाब से जनसंख्या भी अधिक है। प्रभारी मंत्री की घोषणा से यह भी स्पष्ट हो गया कि विश्वविद्यालय गोंडा में ही बनेगा। मैं सामाजिक कार्यकर्ता मजदूर नेता के रूप में सुझाव है कि जनपदवासियों व मंडल वासियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि यह विश्वविद्यालय मेहनौन विधानसभा अंतर्गत यदि बन जाता है तो यह विधानसभा हर कोने पर निश्चित रूप से बलरामपुर को छूता नजर आता है। जनपद बलरामपुर के समीप का विधानसभा है।

मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बन कसया शिव रतन सिंह में 300 बीघे से ज्यादा ग्राम पंचायत की जमीन है। इससे जुड़ी ग्राम पंचायत जिगना है जहां पर महाराज देवी बक्स सिंह की कर्म स्थली विद्यमान है। यदि यह विश्वविद्यालय मेहनौन विधानसभा अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में बन जाती है तो निश्चित रूप से महाराज देवी बक्स सिंह की भी यादें संरक्षित हो सकती है।

उन्होंने जनपद के जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि मेहनौन विधानसभा की धरती पर विश्वविद्यालय के निर्माण होने से क्षेत्र का चौमुखी विकास संभव है।

आसपास के जनपद भी विशेषकर बलरामपुर भी लाभान्वित हो सकता है। इस पुनीत कार्य के लिए आप सभी के सहयोग सहमति समर्थन के लिए अति शीघ्र हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा।

*जनपदद न्यायाधीश, डीएम तथा एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण*


गोण्डा । आज मंगलवार को जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां पर कैदियों से बात की तथा उन्हें जेल में दी जा रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी तथा एसपी ने स्वयं विभिन्न बैरकों, अस्पताल, भोजनालय, भंडार कक्ष, पुस्तकालय आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित को निर्देश दिए कि जेल में जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं इसके साथ ही ऐसे कैदी जिनके पास वकील नहीं है उनके लिए सरकारी वकील का भी प्रबंध कराया जाए जेल में निरुद्ध कैदियों का बराबर मेडिकल चेकअप कराने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीजेएम, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गोण्डा के विकास के लिये 4 अरब 51 करोड़ का बजट पास


गोण्डा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए कुल 4 अरब 51 करोड़ के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया।

बैठक में कृषि एवं पशुपालन, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई एवं जल संसाधन, सड़क एवं पुल, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पर्यावरण, सहकारिता तथा पर्यटन पर विशेष जोर रहा।

कुछ खास योजनाओं पर नजर डालें तो दुग्ध विकास के लिए 156.56 लाख, लोक निर्माण विभाग 4034 लाख, मनरेगा में 15633.31 लाख, पर्यटन में 130 लाख, नगरीय पेयजल में 170 लाख, ग्रामीण स्वच्छता में 1774.16 लाख, समाज कल्याण में 2788.84 लाख का अनुुमोदन किया गया है। इसके अलावा महिला कल्याण के लिए 460.20 लाख, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण के लिए 147.10 लाख, वन विभाग 1739.78 लाख, माध्यमिक शिक्षा के लिये 1217.24 लाख, एलोपैथी के लिये 1563.26 लाख, सामान्य जाति छात्रवृत्ति के लिये 986 लाख का अनुमोदन किया गया।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा गोंडा जनपद के लिए कई विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिससे जनपद का निरंतर विकास हो रहा है।

अभी हाल में ही मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई है। वह स्वयं मुख्यमंत्री जी से मिलकर कई अन्य योजनाओं को भी जनपद में लाने की कोशिश करेंगे। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों को बजट मिलने में समय लग रहा हो वे विभाग इस बारे में समय समय पर उनको अवगत कराते रहे जिससे कि वह शासन स्तर पर बात कर जल्द से जल्द बजट आवंटित करा सके।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति द्वारा जो बजट प्रस्ताव पारित किया गया है उससे जनपद का विकास तेजी से कराया जाएगा।

बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक गोण्डा सदर, कटरा बाजार, करनैलगंज, जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहित समिति के सभी सदस्य व जनपद स्तरीय समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

*छ: दिनों में 67 बच्चों का हुआ पंजीकरण, इलाज पाकर सामान्य बच्चों-सा जियेंगे जीवन*


गोण्डा । बच्चों में जन्मजात कटे होंठ और तालू की विकृतियों का यदि समय से पहचान कर उनका इलाज हो जाए, तो ये विकृतियां दूर हो सकती हैं | ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर उनका इलाज करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, लखनऊ की ओर से जिले में पंजीकरण अभियान चलाया गया | स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत यह पंजीकरण अभियान 22 से 27 मार्च तक जनपद के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी किया गया | अभियान में आरबीएसके की टीम, मोबाइल हेल्थ टीम, आशा / आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम-प्रधान, शिक्षा विभाग एवं हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ की टीम के प्रयास से कुल 67 बच्चों का पंजीकरण किया गया |

उक्त जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दी | उन्होंने बताया कि पंजीकृत बच्चों का ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के प्लास्टिक माइक्रोवस्कुलर कॉस्मेटिक एवं क्रेनियोफेशियल सर्जरी विभाग में बिना किसी शुल्क के किया जाएगा |

एसीएमओ / आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि कटे होंठ व कटे तालू की जन्मजात समस्या लगभग 3000 जीवित शिशुओं में से एक को हो सकती है | यह होंठ के दोनों तरफ या एक ही तरफ संभव है | सामान्यतः होठ के साथ तालू भी कटा होता है, किन्तु कभी-कभी केवल तालू के कटे होने की भी सम्भावना होती है |

इसके लिए ब्लॉक स्तर पर मोबाइल हेल्थ टीम (आरबीएसके) का गठन किया गया है, जिनके माध्यम से स्कूलों/आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण कर ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जाता है व उन्हें मुफ्त में उपचार दिलाया जाता है | जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का इलाज कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने और आत्मविश्वास जगाने में स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना और डॉ आदर्श कुमार, हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अहम् भूमिका निभा रहे हैं |

गर्भावस्था में फोलिक एसिड गोली का सेवन जरूरी

एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने बताया कि फोलिक एसिड को गर्भावस्‍था का ‘सुपरहीरा’ कहा जाता है | यह विटामिन-बी का एक प्रकार है, जो हरी-पत्तेदार सब्जियों, अनाज एवं दाल में पाया जाता है |

फोलिक एसिड पेट में पल रहे शिशु में स्पाइना बिफिडा जैसे तंत्रिका ट्यूब दोष को विकसित होने से बचाने के साथ अन्य जन्मजात विकृतियों जैसे- खंड तालु (क्लैफ्ट पैलेट) आदि को भी रोकने में मदद करता है | स्वास्थ्य केन्द्रों पर व वीएचएसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच के दौरान गर्भवती को आयरन फोलिक एसिड गोली दी जाती है |

यहां इतने बच्चों का हुआ पंजीकरण

डीईआईसी मैनेजर उमा शंकर वर्मा ने बताया कि 22 मार्च को सीएचसी मनकापुर में आयोजित शिविर में 19, 23 मार्च को तरबगंज में 15, 24 मार्च को कर्नलगंज में 11 बच्चों का तथा 25, 26 एवं 27 मार्च को कोविड अस्पताल में आयोजित शिविर में 22 बच्चों का पंजीकरण कर अभियान में कुल 67 बच्चों का पंजीकरण किया गया | इन सभी बच्चों का सम्पूर्ण इलाज बिना किसी शुल्क के होगा | किसी कारणवश अभियान में पंजीकरण कराने से वंचित रह लोग डीईआईसी मैनेजर के मोबाइल नंबर 9415533385 या स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर अथवा सीएमओ कार्यालय के कमरा नंबर 25 में संपर्क कर सकते हैं |

चोरी करने के 02 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल व 01 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0तरबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी अभियुक्तगण- 01. पिरथी यादव व 02. सोनी उर्फ सिकन्दर यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (UP32FK4246 होण्डा साइन ग्रे कलर) व 1 किलो 400 ग्राम अवैध गाँजा बरामद किया गया।

जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कराकर अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति- 2022 के अंतर्गत एक कार्यशाला का हुआ आयोजन


गोण्डा। आज मंगलवार को विकास भवन गोंडा सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति 2022 के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिव शंकर चौधरी, डिप्टी आरएमओ सुश्री प्रज्ञा मिश्रा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा सुरेंद्र कुमार सहित जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने एफपीओ के प्रतिनिधियों को जैव ऊर्जा नीति 2022 में निहित प्रावधानों के विषय में अवगत कराते हुए नीति के अंतर्गत उद्यमियों तथा एग्रीगेटर्स को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही रियायतों के विषय में जानकारी दी। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपी नेडा श्री सुरेंद्र कुमार ने जैव ऊर्जा नीति के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी।

जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद ने कृषकों को बताया कि जैव ऊर्जा संयंत्रों के उप उत्पाद के रूप में निकलने वाले जैविक खाद को कृषि विभाग से लाइसेंस प्राप्त खाद विक्रेताओं को बेचना अनिवार्य किया गया है। डिप्टी आरएमओ सुश्री प्रज्ञा मिश्रा ने गेहूं क्रय के विषय में विभाग द्वारा बनाई जा रही रणनीति के विषय में चर्चा की। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री एसएस चौधरी ने एफपीओ प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

कृषि विभाग से वरिष्ठ प्राविधिक सहायक श्री आरपीएन सिंह ने सभी एफपीओ प्रतिनिधियों को जैव ऊर्जा नीति 2022 में निहित प्रावधानों के विषय में विस्तार से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा घोषित अन्य नीतियों यथा दुग्धशाला विकास नीति, उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति, कृषि अवस्थापना निधि तथा उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण नीति 2023 में निहित प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया तथा उन्हें इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की गई।