/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz पांच अप्रैल को विशाल बाइक रैली, हजारों लोग जाएंगे लोटा कीता स्थित रघुनाथ महतो शहादत स्थल : आजसू saraikela
पांच अप्रैल को विशाल बाइक रैली, हजारों लोग जाएंगे लोटा कीता स्थित रघुनाथ महतो शहादत स्थल : आजसू


सरायकेला: आगामी 5 अप्रैल 2023, बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो के शहादत दिवस पर सरायकेला - खरसावां जिले के तीनों विधानसभा ईचागढ़, सरायकेला तथा खरसवां विधानसभा क्षेत्र से आजसू पार्टी द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। हजारों की संख्या में आजसू कार्यकर्ता रैली की शक्ल में सिल्ली के लोटा कीता स्थित रघुनाथ महतो शहादत स्थल पहुंचेंगे। 

उक्त जानकारी आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने दी। सचिन महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी कार्यकर्ता सुबह चिलगु स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां से केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में बाइक रैली नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह गांव पहुंचेगी।

 घुटियाडीह में शहीद रघुनाथ महतो के आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात कुकडू होते हुए जिले के हजारों कार्यकर्ता सिल्ली के लोटा कीता के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि बाइक रैली में जिले के सभी केंद्रीय पदाधिकारी, सदस्य, जिला समिति के सभी पदाधिकारी, सदस्य, सभी प्रखंड कमिटी, पंचायत कमिटी, बूथ कमिटी के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। 

इसके अलावा आजसू छात्र संघ, बुद्धिजीवी मंच, एसटी महासभा, एससी महासभा, पिछड़ा महासभा, महिला महासभा समेत तमाम अनुषंगी इकाइयों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी बाइक रैली में शामिल रहेंगे। 

जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां जिले से करीब 15 हजार कार्यकर्ता नीमडीह के घुटियाडीह से सिल्ली के लोटा कीता जाएंगे। जहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद रघुनाथ महतो की शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

उन्होंने बताया कि सिल्ली के लोटा कीता में आयोजित रक्तदान शिविर में जिले के टिन विधानसभा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर में भाग लेंगे। 

उन्होंने बताया कि बाइक रैली को लेकर सारी तैयारियां चल रही हैं। रैली में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार की जा रही हैं।

सरायकेला : महाअष्टमी के दिन मां गौरी देवी की पूजा अर्चना में श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़,सभी भक्तो ने मां से मांगे मन्नत

सरायकेला :- जिला के विभिन्न प्रखण्ड स्तर में चैत्र माह में मां बसंती (दुर्गा)पूजा का धूम लगी हुई है। महा अष्टमी( महागौरी देवी ) पूजा में महिलाए वर्ती की लंबी कतार बंद होकर सभी श्रद्धालु ने मां बसंती देवी की पूजा अर्चना किए साथ ही देवी मां से मन्नते मांगे ।

सरायकेला जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में ईचागढ़ प्रखंड के ईचागढ़ गांव, व नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र के जांता गांव और चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य बिद्धालय डोबो परिसर में तीनो जगह पर प्राचीन कालीन के समय से मां बसंती चैत्र दुर्गा पूजा धूम धाम से पूजा अर्चना करने पहुंचे । 

चैत्र महाअष्टमी के दिन मां महागौरी की कृप्या से आम सब के सभी पाप और कष्टों का नाश होता है।आज महाअष्टमी के दिन विभिन्न मंदिर परिसर सेकडो महिलाए पुरुष आदि वर्ती का उमड़ी भीड़।

विधायक सविता महतो ने पैड बैंडिंग मशीन का फीता काट कर किया उदघाटन

सरायकेला : नेतरहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन (नोवा) द्वारा ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत पर्यावरण शिक्षा स्वास्थ्य व मेनस्टूयल हाइजीन के क्षेत्र में विश्व के अलग अलग स्थानों पर सामाजिक भागीदारी का लगातार प्रयास किया जा रहा है। 

मासिक धर्म स्वच्छता व विषयगत जागरुकता को सुनिश्चित करने हेतु बिहार झारखण्ड में अब तक लगभग 400 गाँव के बालिका विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन नोबा जीएसआर के द्वारा लगाया जा चुका है।

इसी क्रम में सरायकेला में आयोजित हो रहे विभिन्न प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में पैड वेडिंग मशीन नोबा जीएसआर के द्वारा लगाया जा रहा है। इस क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह में पैड वेडिंग मशीन लगाया गया जिसका लोकार्पण विधायक ईचागढ़ सविता महतो ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर नीमडीह के बीडीओ शंकराचार्य सामड, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 के सी मुंडा, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो आदि उपस्थित थे। 

मौके पर विधायक सविता महतो ने कहा कि इस विषय पर यहाँ के लोगों में अभी और जागरूकता फैलाने की जरूरत है।

बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बुंडू:- अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर और पैथलैब के कर्मी उपस्थित थे। एक ही परिसर में आंख जांच, खून जांच, ईसीजी समेत अन्य जांच की व्यवस्था की गई थी। 

आंख जांच कर जरूरतमंदों के बीच चश्मा का भी वितरण किया गया। ब्लड प्रेशर जांच समेत स्त्री रोग, शिशु रोग और अन्य गंभीर बीमारियों की जांच सुविधा भी शिविर में उपलब्ध थी। मलेरिया, निमोनिया, टीबी, जुकाम, पेट दर्द, जोड़ों में दर्द, चर्म रोग, नाक, कान गला समेत दंत रोग के डॉक्टर भी उपस्थित थे। मरीजो की जांच के पश्चात उपलब्ध दवाईयां रोगियों को मुफ्त में दी गयी। 

बुंडू अनुमंडल अस्पताल के अनुमंडल उपाधीक्षक ने बताया कि इस तरह स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से दूर दराज के इलाकों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं नजदीकी केंद्र में उपलब्ध होती हैं और एक ही।छत के नीचे विभिन्न तरह की बीमारियों का इलाज होने से बड़े बड़े अस्पतालों में जाने और इलाज का खर्च भी बच जाता है। स्वास्थ्य अहिविर के आयोजन से छोटी बड़ी सभी तरह की बीमारियों का मुफ्त में इलाज संभव होता है।

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों से मिले उपायुक्त


उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दंडाधिकारी सा उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने साप्ताहिक जनता दरबार आयोजित किया। उक्त कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं क्षेत्रीय समस्याओ को लेकर आए दर्जनों महिला पुरुष फरियादी से क्रमवार मिल अंकित समस्याओं से अवगत हुए। 

इस क्रम मे कल्याणकारियों योजनाओं से सम्बन्धित कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया वही अन्य मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवेदन हसतांत्रित कर निष्पादन सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट संबंधित मामले, सिचाई विभाग सम्बन्धित मामले, छात्रवृत्ति योजना संबंधित मामले, तमुरिया गांव में खराब पड़े चप्पल की मरम्मत कराने संबंधित मामले, तमोलिया गांव में सरकारी भूमि अधिग्रहण कर घर बनाने संबंधित मामले, आधार कार्ड में नाम एवं आयु सुधार मे आ रही समस्याओं के निष्पादन, पेंशन योजना समेत कई मामले आए।

 सप्ताहिक जनता दरबार के दौरान कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपायुक्त से कुचाई प्रखंड के विभिन्न पंचायतो कई अलग अलग समस्याओं से अवगत कराया, इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि पेयजल विभाग अंतर्गत संचालित योजना से सभी मुखिया को अवगत कराया जाए ताकि कार्य भी गुणवत्तापूर्ण हो और किसी भी योजना का डुप्लीकेसी ना हो सके। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर सभी मुखिया उनके साथ प्रखंड कार्यालय में बैठक आयोजित कर सभी योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी देने साथ ही पेयजल संबंधित संचालित योजनाओं की सूची प्राप्त करने तथा उनकी विभिन्न समस्याओं के निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 इस दौरान उपायुक्त ने सभी मुखिया एवं मुख्य प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय निष्पादन किया जा सकता है अतः आप सभी प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं के कार्य मैं प्रगति लाने तथा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाभ दिलाने में प्रशासन का सहयोग करें।

तीन बच्चे की मां सोनामनी को उसके पति ने गला दबा कर ,कर दी हत्या,पति गिरफ्तार, पुलिस कर रही मामले की जांच


बुंडू : प्रखंड के हुमटा पंचायत के गितिलडीह गांव में तीन बच्चों की माता सोनामनी देवी (28 वर्ष) की हत्या उसके पति पुश्वा मुंडा ने गला दबा कर दी।

 पड़ोस में रह रहे अभियुक्त पुश्वा मुंडा के भाई यादव मुंडा ने बताया कि घटना सोमवार रात लगभग ग्यारह बजे की है । मृतिका के तीनों बेटों के रोने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग पहुँचे । 

पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया है । पुलिस ने पति पुश्वा मुंडा को गिरफ़्तार कर लिया है । गिरफ़्तार पुश्वा के अनुसार रात सपना देखने के बाद उसने गलती से पत्नी की हत्या कर दी और बुंडू पुलिस गितिलडीह गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे मैं ले कर मामले की जांच में जुट गई।

 मृतक की पति बार-बार एक ही बात कह रहा है की रात को सोने के बाद मुझे सपना आया कि तुम अपना पत्नी को मार दो या तुम्हें मार देंगे तो पति ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया पीछे अपने 3 बच्चे को छोड़ गया।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल सामुदायिक अस्पताल में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन, 265 लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराया।

सरायकेला:- सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थय केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला संपन्न हुआ। स्वास्थ्य मेला २६५ मरीज का निबंधन की गई।जिसमे आंख,शिशु , महिला,पुरूष की भीड़ लगी थी।

आयुषमान भारत कार्ड,युवा मंत्री ,योगा,आयुष मेडिकल यक्ष्मा आदी का स्टोल लगाया गया। इन स्टोल के माध्यम से लोगों जानकारी दी। सरायकेला से आयोजित होनराहे विभिन्न प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला पैड वेंडिग मशीन nova जीएसआर के द्वारा लगाया जा रहा है ।

आज अनुमंडल अस्पताल चांडिल में पैड वेंडिग मशीन लगाया गया ।जिसका लोकार्पण विधायक ईचागढ़ सबिता महतो ने किया इस अवसर पर सिविल सर्जन सरायकेला ड्रा० विजय कुमार ,उपाधीक्षक अनुमंडल चांडिल ड्राo हांसदा एस शेखर एब मेलगाड़ी की विशेष उपस्थिति रही । 

नोवा के इस सामाजिक मुहिम में मुख्य रूप से सहयोग कर्ता भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर चांडिल शाखा तथा नोवा बंधु , नेतारहाट पूर्ववर्ती छात्र संगठन रांची के ड्रा० दीपक कुमार माझी व रमा निवास की सक्रिय उपस्थिति रही ।

विधायक सविता महतो ने कहा की इस विषय पर यहां लोगो में अभी और जागरूकता फैलाने की जरूरत है।सिविल सर्जन ड्रा ० विजय कुमार ने बताया की नोवा के आंकड़े बताते है, जहां भी ये मशीन लगाया है।

साल भर बाद भी मशीन चालू देखा गया । 2 रुपया डालने से महिलाए को एक पीस मिलता है ।जितना जरूरत पड़ता है। प्रतिपीस दो रुपया के दर मशीन में कोयेन डालने से निकलता है। जिसके लिए लगातार सक्रियता सराहनीय पहल है। अनुमंडल स्तर में यह पहला मशीन लगाया गया।

लखिन्द्र हंसदा , मेडिकल डाक्टर,ए,एन एम, सहिया आदि लोग उपस्थित थे।

चांडिल के गोल्डेन लीफ पदलोगोडा में आजसू केंद्रीय समिति की बैठक ,सरकार पर साधा निशाना

चांडिल के गोल्डेन लीफ पदलोगोडा में केंद्रीय समिति की बैठक में सरकार पर साधा निशाना, आंदोलन की रूपरेखा तय

• पूरे राज्य में जन पंचायत लगायेगी आजसू 

• 13 अप्रैल‌‌ को सभी जिलों में आक्रोश मार्च

• 5 अप्रैल को रघुनाथ महतो शहीद समारोह मनाया जाएगा

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के कार्यक्रमों की व्यापक रूपरेखा तय की है। इसी सिलसिले में राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन पंचायत लगायी जायेगी। 

आज गोल्डेन लीफ में पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन साल में जनादेश के साथ छल किया है। नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। मुख्यमंत्री ने नियोजन नीति के नाम पर अपना पॉलिटिकल एजेंडा सेट करने की कोशिश में सब कुछ उलझा कर रख दिया है।

विशेष सत्र बुलाकर किसी भी दल का विचार नहीं सुना गया। विकास के तमाम मानकों पर झारखंड लगातार पिछड़ रहा है। सरकारी संरक्षण में लूट का बोलबाला है अराजकता का नेतृत्व खुद मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं।‌

 शासन-प्रशासन का वातावरण इतना बिगड़ चुका है कि इन बीस महीनों में राज्य का भारी नुकसान ही होगा। इसलिए राज्य हित में पार्टी के हर स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करें।

• 13 अप्रैल को सभी जिलों में आक्रोश मार्च

आजसू पार्टी 13 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों में आक्रोश मार्च निकालेगी। नियोजन नीति उलझाये रखने और वेकैंसी, परीक्षाओं, रिजल्ट के इंतजार में लाखों युवाओं के सपने से खिलवाड़ के खिलाफ यह आक्रोश मार्च असरदार होगा। 

• जातीय जनगणना से नहीं भागे सरकार, ओबीसी आरक्षण के लिए यही आधार 

आजसू पार्टी ने केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में दो टूक कहा कि जातीय जनगणना से सरकार नहीं भागे ओबीसी आरक्षण का यही सही मापदंड हो सकता है। बिना ट्रिपल टेस्ट सरकार ने पंचायत चुनाव कराया और अब नगर निकाय चुनाव में भी वह ट्रिपल टेस्ट से बचना चाह रही है। जबकि आजसू पार्टी सड़क से लेकर सदन में इस विषय पर अपनी आवाज मुखर करती रहेगी। साथ ही पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सर्वोच्च अदालत का भी रुख किया है। 

• महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े होंगे

कार्यसमिति की बैठक में पार्टी प्रमुख ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अक्तूबर में होने वाले महाधिवेशन से पहले एक लाख सक्रिय कार्यकर्ता खड़े किए जाएं, जो सांगठनिक और चुनावी मोर्चा पर पार्टी के लिए रीढ साबित होंगे। पार्टी का महाअधिवेशन 6 से 8 अक्टूबर तक रांची में होगा। इसके साथ ही संगठन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए जो काम बाकी है उसे टाइम फ्रेम के तहत पूरे करने को कहा गया है। 

• सांसद समेत प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया

केंद्रीय समिति की बैठक को पार्टी सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, उमाकांत रजक, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार की जीत के साथ हेमंत सोरेन सरकार और यूपीए गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आम आदमी परेशान है। अफसरशाही हावी है। इन सवालों पर आगे बढ़कर सरकार के खिलाफ जनता को गोलबंद करना होगा। जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार है। 

आंदोलन और कार्यक्रमों की रूपरेखा

• रिसर्च एंड डेटा एनालिसिस विंग का गठन करेगी आजसू पार्टी। ऐसा करने वाली पहली पार्टी होगी आजसू। 

• 5 अप्रैल को रघुनाथ महतो शहादत दिवस समारोह का आयोजन

•  14 अप्रैल को बाबा साहेब आंबेडकर जयंती का आयोजन सभी विस क्षेत्रों में। 

• 23 अप्रैल को राज्य स्तरीय सामाजिक न्याय यात्रा रांची में 

• 27 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति राज्य स्तरीय सम्मेलन भोगनाडीह,साहेबगंज में। 

• 30 अप्रैल को अनुसूचित जाति राज्यस्तरीय सम्मेलन इटखोरी, चतरा में। 

• 06, 07 एवं 08 अक्टूबर को केंद्रीय महाधिवेशन रांची में ।

केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद संजय सेठ, किया स्वतंत्रता सेनानी रघुनाथ महतो के नाम पर मुरी स्टेशन के नामकरण की मांग


सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुरी प्रमंडल के मुरी रेलवे स्टेशन का नाम अमर स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर करने को लेकर रांची के सांसद श्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री को एक आग्रह पत्र भी सौंपा। 

सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि रघुनाथ महतो का जन्म सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह प्रखंड में हुआ था। "अपना गांव अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज" के नारे के साथ रघुनाथ महतो ने स्वतंत्रता आंदोलन को नई धार दी थी। उनके इस नारे के साथ ही आसपास के सैकड़ों गांव के लोग ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए थे। इस आंदोलन के कारण ब्रिटिश सरकार और उसके अधिकारियों को अपने सत्ता संचालन में कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

रघुनाथ महतो क्षेत्र के महापुरुष के रूप में सभी समाज के लोगों के बीच आदरणीय है। 1769 से 1778 तक रघुनाथ महतो के नेतृत्व में लोगों ने स्वतंत्रता के लिए खूब संग्राम किया था। यह अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति से लगभग एक 100 साल पहले की बात है। रघुनाथ महतो सिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी सरकार के सिपाहियों की गोली से बलिदान हो गए। 

सांसद श्री सेठ ने केंद्रीय मंत्री को बताएं कि यह पूरा क्षेत्र सहित पूरा राज्य रघुनाथ महतो जी को आदर्श पुरुष मानता है। उन्होंने 1857 की क्रांति से पहले ही झारखंड के बड़े जनमानस को अंग्रेजो के खिलाफ खड़ा करने और संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया। इसलिए ऐसे प्रेरणा पुरुष के नाम पर आजादी के अमृत काल में मुरी रेलवे स्टेशन का नाम करण करें, यह आजादी के महानायक रघुनाथ महतो के प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सकारात्मक पहल करने की बात कही है। सांसद ने यह भी बताया इस मामले में राज्य सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, इसलिए राज्य सरकार से आग्रह है कि इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ भारत सरकार को अविलंब प्रस्ताव भेजें।

28 मार्च को सदर अस्पताल में उपलब्ध डॉक्टरों की सूची


सरायकेला : जिले के सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ० विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 28-मार्च -2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.प्रिंस पिंगुआ 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ.टी. महतो 

• रात्री - डॉ.ओ. पी. केशरी 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ. प्रिंस पिंगुआ 

• EMR - डॉ. वी. डी. पी. शाह 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ.प्रीति 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.मीरा 

• लेबर - डॉ. पुनीत