दुमका : जब श्रम विभाग ने एक्शन लिया तब टूटी कंपनी की नींद! मामला ऊर्जा मित्रों के बकाए मजदूरी भुगतान का..
दुमका : दुमका में ऊर्जा मित्रों से काम कराकर मजदूरी का भुगतान नही करने का मामला अब अपर श्रमायुक्त कार्यालय में पहुँच चुका है। जिला प्रशासन की पहल पर ऊर्जा मित्रों के बकाये मजदूरी भुगतान को लेकर मंगलवार को श्रम अधीक्षक एम0 डी0 अकीक के कार्यालय में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान ऊर्जा मित्रों के अलावा आउटसोर्सिंग कंपनी वैभव इंफ्रा टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि मौजूद थे। श्रम अधीक्षक ने सुनवाई के दौरान सभी पक्ष को उपस्थित रहने के लिए नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान ऊर्जा मित्रों ने श्रम अधीक्षक को अपनी व्यथा सुनाई और कहा कि बीते सात महीनों से बकाये मजदूरी भुगतान के साथ ही कंपनी द्वारा EPF और ESCI का बकाया रखा गया है।
ऊर्जा मित्रों के मुताबिक दुमका के करीब 180 ऊर्जा मित्रों को बीते 17 महीनों से EPF और ESCI नही दिया गया है। सात महीने का मजदूरी भुगतान भी बकाया है। नो पे, नो वर्क की मांग पर सभी ऊर्जा मित्र 17 दिनों तक हड़ताल पर रहे बावजूद कंपनी ने कोई पहल नही की। थक-हारकर हमने सीएम से लेकर स्थानीय प्रशासन से गुहार लगायी और बिजली विभाग के आश्वासन पर सभी ऊर्जा मित्र 18 मार्च को काम पर भी लौट भी गए लेकिन कंपनी की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही की गई। इधर आउटसोर्सिंग कंपनी वैभव इंफ्रा टेक इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल ने कहा कि ऊर्जा मित्रों का महज तीन महीनों का मजदूरी बकाया है जिसपर कंपनी ने 30 अप्रैल तक का समय मांगा है।
एग्रीमेंट में कुछ टेक्निकल इश्यूज की वजह से मजदूरी भुगतान में देर हो रहा है। टेक्निकल इश्यूज को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
वही श्रम अधीक्षक एम0 डी0 अकीक ने कहा कि कंपनी सरकार के स्तर से पेमेंट में हो रही देरी को समस्या बताया है। ऊर्जा मित्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए कहा गया है। कंपनी ने बकाये मजदूरी का भुगतान करने के लिए समय मांगा है अगर तय समय पर भुगतान नही होती है तो विभाग आगे की कार्रवाई करेगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Mar 28 2023, 19:48