/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz भाजपा के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की सांगठनिक बैठक,बनी रणनीति,11अप्रैल को रांची की सड़कों पर हेमंत सरकार के खिलाफ उतरेगा जनसैलाब Ranchi
भाजपा के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की सांगठनिक बैठक,बनी रणनीति,11अप्रैल को रांची की सड़कों पर हेमंत सरकार के खिलाफ उतरेगा जनसैलाब

रांची: रांची के नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में भाजपा के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की सांगठनिक बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में रांची महानगर,रांची ग्रामीण,खूंटी,सिमडेगा,गुमला, लोहरदगा जिला में निवास करने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,सांसद,विधायक,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक गण,जिला पदाधिकारी,जिला प्रभारी,सभी सात मोर्चों के राष्ट्रीय एवम प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।

बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए जिलों की 4 सदस्यीय टीम,राष्ट्रपति के अभिभाषण केलिए जिलों में गठित 4 सदस्यीय टीम भी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में मंच पर प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय उपस्थित थे।

मंच संचालन प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने एवम धन्यवाद ज्ञापन शशिभूषण भगत ने किया।

मंचस्थ पदाधिकारियों का स्वागत महानगर जिलाध्यक्ष केके गुप्ता,रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो,खूंटी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता,सिमडेगा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक,लोहरदगा जिलाध्यक्ष मनीर उरांव, एवम गुमला जिलाध्यक्ष अनूप अधिकारी ने अंगवस्त्र देकर किया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा आज 18करोड़ सदस्यों वाली सिर्फ विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी ही नही बल्कि यह पहली पार्टी है जिसकी देश भर में बूथ स्तर की सशक्त और गतिशील समिति है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की पूंजी हैं।परंतु कार्यकर्ता का आधार संगठन है। और संगठन सर्वोपरी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में सब कार्य केलिए कार्यकर्ता और सभी कार्यकर्ता केलिए काम की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है।सिंह ने आगामी लोकसभा,विधानसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी सफलता केलिए बूथ आधारित कार्यक्रमों को गति देने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ समितियों को सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व समावेशी बनाने पर बल दिया जिसमे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। पार्टी की नीतियों,कार्यक्रमों को जनता का समर्थन मिल रहा। कार्यकर्ताओं बार बार मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर ले कर जाएं।

उन्होंने आगामी 11अप्रैल को भाजपा द्वारा रांची में हेमंत सरकार के खिलाफ होने वाले विशाल प्रदर्शन की तैयारी सहित बूथ पर मनाए जाने वाले छः कार्यक्रमों,आगामी 6अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस,14अप्रैल अंबेडकर जयंती पर मनाए जाने वाले समरसता सप्ताह जैसे कार्यक्रमों केलिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा की पार्टी की योजना के अनुसार सभी कार्यकर्ता आगामी 6अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस पर अपने घरों पर झंडा अवश्य लगाएं। साथ अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई करते हुए ,प्रभातफेरी,माल्यार्पण, व्याख्यान,गोष्ठी जैसे कार्यक्रम अवश्य करें।साथ ही समरसता सप्ताह में स्वच्छता अभियान,एवम सेवा कार्य अवश्य आयोजित करें।

11अप्रैल को रांची की सड़कों पर उतरेगा जनसैलाब

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवम विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों , विफलताओं और वादा खिलाफी के कारण उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भाजपा के द्वारा पिछले दिनों प्रखंड एवम जिला स्तर पर हुए राज्य सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन में जनता का व्यापक समर्थन मिला। राज्य की आम जनता ,महिला,युवा ,आदिवासी,दलित,पिछड़े सहित सभी वर्ग के लोग ठगबंधन की सरकार से ऊब चुके हैं।लोग इस सरकार से निजात चाहते हैं। मुंडा ने कहा कि पार्टी द्वारा आगामी 11अप्रैल को रांची में आयोजित हेमंत हटाओ,झारखंड बचाओ आंदोलन में सड़कों पर जनसैलाब उतरेगा।

बैठक में रांची विधायक सीपी सिंह,हटिया विधायक नवीन जायसवाल,कांके विधायक समरी लाल,तोरपा विधायक कोचे मुंडा , पूर्व सांसद अजय मारू, पूर्व विधायक दिनेश उरांव,कमलेश उरांव,विमला प्रधान, जीतू चरण राम,प्रमंडल में निवास करने वाले अपेक्षित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सीएम हेमंत सोरेन ने केबिनेट मंत्रियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवास एवं आवासीय परिसर का किया औचक निरीक्षण


रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज स्मार्ट सिटी धुर्वा रांची में मंत्रियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवास एवं आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों से माननीय मंत्रियों के लिए बन रहे निर्माणाधीन आवास से संबंधित सभी कार्यों की बिंदुवार जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने तेज गति से आवासीय परिसर का निर्माण कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में योजना को पूर्ण करने का निर्देश भी पदाधिकारियों को दिया। 

मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोयला तस्करों ने किया सीआईएसएफ के जवानों पर पथराव,एक जवान घायल,एक हमलावर गिरफ्तार


कोयला चोरों ने बरोरा थाना क्षेत्र में सीआईएसएफ टीम पर पथराव किया जिसमें एक जवान घायल।भी हो गया कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे मरो या मारो।पर उतारू हैं।

घटना बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक की है आउटसोर्सिंग पैच में यह घटना हुई है।

 लोग बताते हैं कि तस्करों ने क्विक रिस्पांस टीम को देखते ही पत्थरबाजी शुरू कर दी। 

पत्थरबाजी के बाद सीआईएसएफ की टीम अपने को भी घिरती देख पीछे हट गई। इसी क्रम में एक जवान जीडी शाम दत्ता को चोटे आई है।

 उसे से 5 टांके पड़े हैं। लहूलुहान अवस्था में अन्य साथियों ने उसे अस्पताल लेकर गए।घटना के बाद इसकी सूचना बरोरा थाने को दी गई। बरोरा थाने में लिखित शिकायत दी गई है। 

घायल जवान ने अपनी शिकायत में कहा है कि सूचना मिली थी बड़ी संख्या में कोयला चोर कोयला ले जा रहे हैं। इस सूचना पर जैसे ही टीम पहुंची कोयला चोर, हमला बोल दिए। उसके माथे पर चोट आई है। अस्पताल में 5 टांके लगे है। पुलिस ने इस मामले में एक नामजद को गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले इसी तरह कोयला चोर सीआईएसएफ के जवानों से उलझ गए थे। जिसके बाद फायरिंग हुई थी। चार ग्रामीण मारे गए थे।उस घटना को लेकर भारी बवाल मचा था।यह घटना बेनीडीह रेलवे साइडिंग में 19 नवम्बर की देर रात को हुई थी. इधर, इस मामले की जांच में फिर तेजी आई है।

यह पता लगाया जा रहा है कि घटना की रात किसके उकसावे पर बाइक सवार लोग साइडिंग पहुंचकर सीआईएसएफ के वाहन पर हमला बोला था। आत्मरक्षा के लिए सीआईएसएफ को फायरिंग करनी पड़ी थी।

जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए थे. घटना के बाद उपायुक्त ने जांच कमेटी गठित की है।हालांकि रांची से सीआईडी मुख्यालय की टीम भी दो बार घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है। घटना की रात पुलिस ने घटनास्थल से कुल 21 बाइक बरामद किया था। जानकारी के अनुसार इस कांड में पुलिस ने पहली बार 20 मार्च को घटना में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया था। चर्चा है कि पुलिस पूछताछ में दोनों लोगों ने कई और नाम लिए हैं, जो इस घटना में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल थे। इधर, ब रोरा में रविवार की रात फिर सीआईएसएफ पर हमला हो गया है। गनीमत रही कि लहूलुहान होने के बाद भी जवानों ने फायरिंग नहीं की अन्यथा फिर कई लोगों की जानें जा सकती थी।

महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’की ओर से आयरलैंड में ‘व्यसनाधीनता’ विषय पर शोधनिबंध प्रस्तुत!


साधना द्वारा व्यसनाधीनता पर अल्प कालावधि में मात कर सकते हैं ! 

रांची डेस्क: महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय (MAV) की ओर से शॉन क्लार्क ने बताया कि अध्यात्मिक शोध से दिखाई दिया है किसी व्यसन का 30 प्रतिशत कारण शारीरिक होता है, अर्थात मादक पदार्थाें पर निर्भर होता है, तो 30 प्रतिशत मानसिक तथा 40 प्रतिशत आध्यात्मिक होता है।

अध्यात्मशास्त्र के अनुसार उचित आध्यात्मिक साधना करने से व्यसन पर अल्प कालावधि में मात कर सकते हैं । व्यसन पर पूर्णरूप से मात करनेवाली आध्यात्मिक साधना एक अत्यंत शक्तिशाली साधन है’ ।

वे डब्लिन, आयरलैंड में ‘कॉन्फरन्स सिरीज’ द्वारा आयोजित 10 वें ‘वार्षिक कांग्रेस ऑन मेंटल हेल्थ’ (ए.सी.एम.एच. 2023) इस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक परिषद में बोल रहे थे । 

क्लार्क ने ‘महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय’ की ओर से ‘आध्यात्मिक कारणों से व्यसन कैसे लगता है तथा उसपर मात कैसे करें?’ इस विषय पर 102 वां शोधनिबंध परिषद में प्रस्तुत किया । महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी इस शोधनिबंध के लेखक हैं तथा महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के शोध गुट के शॉन क्लार्क सहलेखक हैं ।

 क्लार्क ने बताया कि नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अथवा अतृप्त पूर्वजों के कारण होनेवाले कष्ट व्यक्ति के जीवन पर परिणाम करते हैं, तथा वह उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा का आवरण बढाने का कारण बनता है । तथापि, एकबार किसी व्यक्ति ने आध्यात्मिक साधना आरंभ की, तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा का आवरण अल्प होने लगता है । क्लार्क ने महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय के ‘युनिवर्सल ऑरा स्कॅनर’ (यु.ए.एस.) उपकरण द्वारा प्रयोग कर निकाला निष्कर्ष इस परिषद में प्रस्तुत किया । इस प्रयोग में फ्रान्स के एक संत के तीन चित्रों का प्रभामंडल नापा गया । पहले, साधना आरंभ करने के पूर्व जब उन्हें सिगरेट का व्यसन था । दूसरा, आध्यात्मिक साधना आरंभ करने के उपरांत तथा तीसरा, आध्यात्मिक प्रगति कर संत बनने के उपरांत, इनके निष्कर्ष पर ऐसा ध्यान में आया कि, जिस पहले चित्र में उन्हें सिगरेट का व्यसन था उसमें नकारात्मक ऊर्जा का प्रभामंडल बडी मात्रा में था । दूरसे चित्र में, उनकी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभामंडल आधे से अल्प हुआ, तो संत होने के उपरांत निकाले उनके तीसरे चित्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभामंडल अधिक मात्रा में आया । इस समय महर्षि अध्यात्म विश्वविद्यालय में आध्यात्मिक साधना कर कुछ महीनों अथवा वर्षाें में व्यसन पर मात किए साधकों के परीक्षण के उदाहरण इस समय दिए गए । 

इन सभी प्रयोगों का निष्कर्ष बताते हुए क्लार्क ने बताया कि यदि वैद्यकीय समुदाय को समाज का मानसिक आरोग्य सुधारना है तो, उन्होंने अपने शोध में आध्यात्मिक परिणाम सम्मिलित करना चाहिए एवं उनकी उपचार पद्धति में आध्यात्मिक साधना का उपयोग करना चाहिए; क्योंकि मानव के कल्याण के लिए अध्यात्म अत्यंत महत्त्वपूर्ण है ।

हजारीबाग मामले में रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को हाईकोर्ट से मिली बेल


रांची : झारखंड हाईकोर्ट ने रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को हजारीबाग केस में जमानत दे ही है. वहीं रामगढ़ मामले में कोर्ट 31 मार्च को सुनवाई करेगी. बता दें, पूर्व विधायक ममता देवी को गोला गोलीकांड के दो अलग-अलग मामलों में सजा मिली थी. जिसे उन्होंने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. मामले में सोमवार (27 मार्च) यानी आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने हजारीबाग वाले मामले में पूर्व विधायक ममता देवी को बड़ी राहत दी.  

रामगढ़ मामले में 31 मार्च को सुनवाई

बता दें, हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नवनीत कुमार की अदालत में आज सुनवाई हुई जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता भोलानाथ ओझा ने सरकार की ओर से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान अदालत ने रामगढ़ केस में सजा को चुनौती वाली याचिका पर 31 मार्च को सुनवाई होने की बात कही. बता दें, यह मामला (गोला गोलीकांड) साल 2016 के फरवरी महीने का है.

सीसीएल कर्मी की हुई हत्या का चतरा पुलिस ने किया उदभेदन,24 मार्च 23 को सीसीएल कर्मी संजस्य कुमार की क्षत-विक्षत मिली थी लाश

चतरा पुलिस ने 24 मार्च को सीसीएल कर्मी संजय कुमार की संजय कुमार की क्षत-विक्षत लाश मिलने के मामले की गुत्थी सुलझा लेने का दावा पुलिस ने किया है।

 संजय कुमार की क्षत-विक्षत लाश मिलने के बाद जिले के एसपी राकेश रंजन ने टंडवा एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 23 मार्च की शाम को तकरीबन 7:30 बजे संजय कुमार लापता हो गए। 24 मार्च को करीब 8 बजे उनका शव गोड़वार और डेढ़गरहा क्रॉसिंग के बीच मिला था। पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की सहायता से अहम सबूत जुटाए।

पुरानी रंजिश और अवैध संबंध में हत्या

पुलिस ने सीसीएल कर्मी संजय कुमार हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को अवैध संबंध और पुरानी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि पुरानी रंजिश की मुख्य वजह थी जिसके लिए महिला को जरिया बनाया गया। 

पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि संजय कुमार हत्याकांड में 8-10 लोगों की संलिप्तता है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो जाएगी।

पुलिस ने संजय हत्याकांड की विस्तृत जानकारी दी

पुलिस ने हत्याकांड के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2018 में हजारीबाग के कटकमदाग थानाक्षेत्र में सीसीएल भूमि अधिग्रहण विवाद में संजय कुमार पर फायरिंग हुई थी। घटना में संजय तो बच गया लेकिन उसके सहकर्मी शंभू प्रसाद राणा की मौत हो गई। शंभू प्रसाद राणा की पत्नी ने तब संजय कुमार पर षड्यंत्र रचकर उनके पति की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। कहा जा रहा है कि इसी पुरानी रंजिश में संजय कुमार की हत्या की गई है। संजय हत्याकांड में पुलिस ने उसकी कथित प्रेमिका सहित प्रदीप गंझू और रोहन यादव को गिरफ्तार किया है।

कोल्हान: सावधान यहां कदम कदम पर बिछी है मौत, जरा संभल कर चलना,...!


(झारखंड डेस्क)

झारखंड के कई इलाके में कदम कदम पर बिछी है मौत।यह मौत। कब किसे आपने आगोश में ले ले कहना मुश्किल है। यह उक्ति कोल्हान में सार्थक सिद्ध हो रहा है।साथ हीं घटना इसे प्रमाणित भी कर रहा है।

ताज़ा घटना की बात करें तो शनिवार दोपहर नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी बम विस्फोट से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि दूसरी वृद्धा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। दोनों पत्ता व दातून तोड़ने अंजुदबेड़ा जंगल गयी थीं।

जब रविवार को इसकी जानकारी मिली तो मुफस्सिल पुलिस लाश व जख्मी महिला को चाईबासा ले आयी और जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नक्सलियों के टारगेट से ज्यादा प्रभावित है कोल्हान

यह घटना कोल्हान क्षेत्र की है जहां नक्सलियों का व्यापक प्रभाव है। मृतक गुरुवारी तामसोय (65 वर्ष), जख्मी चांदु कुई तामसोय (60 वर्ष) अंजुदबेड़ा निवासी की रहनेवाली थी। सूचना मिलने पर एसपी अशुतोष शेखर, एसडीपीओ दिलीप खलखो, व अन्य अस्पताल पहुंचे। कोल्हान जंगल में आइईडी विस्फोट से इस वर्ष कई की मौत हो चुकी है और डेढ़ दर्जन घायल हुए हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से मार्च तक महज 3 महीने में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग आईईडी की चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। कई लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है।

ब्रेकिंग: आज कैबिनेट की बैठक,लग सकती है कई अहम प्रस्तावों पर मुहर


झारखंड कैबिनेट की बैठक 27 मार्च को दोपहर 3.30 से शुरू होगा. बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. 

प्रोजेक्ट भवन सभागार में होने वाली इस अहम मीटिंग में राज्य में विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा के बाद अहम फैसले लिए जा सकते है. साथ ही कहा जा रहा है कि कई प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है.

ब्रेकिंग: पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का,पहुंचे ईडी कार्यालय, आज होगी उनसे पूछताछ


झारखंड के पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का का आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सवालों से सामना होगा. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्व गृह सचिव ईडी कार्यालय पहुंच चुके है. विदित हो उन्हें ईडी ने सम्मन देकर बुलाया था।इनपर लगाये गए आरोप पर होगी आज पूछ-ताछ

झारखंड के 10 वीं और 12 वीं के टॉपर छात्रों को आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के प्रोजेक्ट भवन के सभागार में करेंगे पुरस्कृत


रांची: (झारखंड डेस्क) : के 10वीं और 12 वीं की परीक्षा के टॉपर छात्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सम्मानित और पुरस्कृत करेंगे।

 वर्ष 2022 में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के 68 टापरों की सूची तैयार की गई है जिन्हें  वे पूर्वाह्न 11 बजे प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार वितरण करेंगे।

इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसई तथा आइसीएसई बोर्ड के स्टेट टापर, सेकेंड टापर तथा थर्ड टापर को पुरस्कृत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इसके तहत टॉपररों को पुरस्कार राशि के अलावा लैपटाप व मोबाइल भी दिए जाएंगे। प्रत्येक स्टेट टापर को तीन लाख रुपये, सेकेंड टापर को दो लाख रुपये तथा थर्ड टापर को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेगा। पुरस्कृत होनेवालों में जैक के 25, सीबीएसई के 20 और आइसीएसई के 23 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें कि पिछले साल विभिन्न बोर्ड के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टापरों को क्रमश: 50 हजार, 75 हजार तथा एक लाख रुपये पुरस्कार में मिले थे। इस बार राज्य सरकार ने जहां राशि बढ़ाई है, वहीं टापरों को लैपटाप व मोबाइल देने का भी निर्णय लिया गया है।