*कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा एकदिवसीय कार्यशाली का किया गया आयोजन, आरबीआई के दिशानिर्देश की दी गई जानकारी*
मुजफ्फरपुर : बंदरा, कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा शनिवार को लक्ष्मी राजदेव महाविद्यालय पियर में अपनी सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुआ रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मात्मा कुमार एवं मनीष कुमार जायसवाल ने कहा कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्याओं को वित्तीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएँ भी प्रदान करती है।जिससे सदस्याओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सकें और अपने जीवनस्तर को ऊपर उठा सकें.
एचईएसएम चन्द्रेश दुबे,अविनाश कुमार ने कहा कि कहा कि महिलाओं को केवल आर्थिक सहायता देकर ही सबल नही बनाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है।कैशपॉर प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर अपने सदस्यों को जागरूक करती है. कार्यशाला में समूह की महिलाओं में अपने अनुभवों को साझा किया.
कार्यशाला में पियर थाना के एसआई अभिनंदन कुमार, संस्था के रीजनल ऑडिट मैनेजर राकेश शास्त्री,सुरेश कुमार महतो,शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा, सहायक मैनेजर मुकेश कुमार यादव,शैलेश कुमार, चंदन कुमार, सद्दाम हुसैन,अनिल कुमार, ज्योति कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुमन कुमारी समेत करीब 200 से अधिक सदस्य उपस्थित थे.
धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक मनोज कुमार कुशवाहा ने किया.
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी







Mar 26 2023, 17:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k