*कंटेनर ने पुलिस गश्ती वाहन में मारी टक्कर, इलाज के दौरान हवलदार की मौत*
मुजफ्फरपुर :– जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एनएच 722 के रेवा घाट पुल पर बीते शनिवार की देर रात टेंपो लदे कंटेनर ने सरैया थाने के गश्ती वाहन (बोलेरो) में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में हवलदार महेश यादव बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन उन्हें इलाज के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) लाया गया। डाक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में गश्ती वाहन में सवार एसआइ बीएन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक, सरैया थाने की गश्ती गाड़ी इलाके में शनिवार की रात पेट्रोलिंग के दौरान रेवा घाट पुल के समीप खड़ी थी। बीएन सिंह गाड़ी में बैठे थे तथा हवलदार महेश यादव, तीन पुलिस कर्मी व प्राइवेट चालक संदीप कुमार सड़क पर खड़े थे। उसी क्रम में सारण की तरफ से आ रहे कंटेनर ने गश्ती वाहन में टक्कर मार दी।
इस घटना में एसआइ बीएन सिंह गाड़ी में हीं फंस गए। उन्हें जख्मी हालत में गाड़ी का दरवाजा तोड़कर निकाला गया। हवलदार महेश यादव भी कंटेनर की चपेट में आ गए। उनके सिर में जबरदस्त चोट लगने से काफी रक्तश्राव हो रहा था।
सूचना मिलने पर पहुंचे थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह दोनों जख्मियों को सीएचसी सरैया ले गए, जहां चिकित्सकों ने हवलदार महेश यादव को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। महेश यादव मोकामा के रहने वाले थे।
थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने हवलदार महेश यादव की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कंटेनर में टेंपो लोड थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 26 2023, 09:39